मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर फर्जी टीटी गिरफ्तार, यात्रियों से कर रहा था अवैध वसूली
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2663686

मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर फर्जी टीटी गिरफ्तार, यात्रियों से कर रहा था अवैध वसूली

मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 और 7 पर टिकट जांच के नाम पर यात्रियों से अवैध वसूली कर रहे एक फर्जी टीटी को रेल पुलिस (RPF) ने गिरफ्तार किया.

Muzaffarpur railway station Fake TT arrested at was extorting money from passengers

मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 और 7 पर टिकट जांच के नाम पर अवैध वसूली कर रहे एक फर्जी टीटी को रेल पुलिस (RPF) ने गिरफ्तार किया. यह फर्जी टीटी कई दिनों से यात्रियों को ठगने का काम कर रहा था. उसके पास से भारतीय रेलवे लिखा हुआ नकली आईडी कार्ड भी बरामद किया गया. रेल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है.

गुप्त सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारी
रेल पुलिस (RPF) को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि एक व्यक्ति रेलवे का आईडी कार्ड लटकाकर यात्रियों से टिकट चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली कर रहा है. यात्रियों को विश्वास में लेकर यह फर्जी टीटी जुर्माना के नाम पर पैसे ऐंठता था. जब 26 फरवरी की रात आरपीएफ को उसके प्लेटफॉर्म पर सक्रिय होने की खबर मिली, तो टीम ने तुरंत छापा मारा और उसे रंगे हाथों पकड़ लिया.

फर्जी टीटी की पहचान और पूछताछ जारी
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के हाजी कॉलोनी निवासी मोहम्मद रुस्तम के रूप में हुई है. पुलिस अधिकारी निधि कुमारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या आरोपी के साथ कोई और व्यक्ति इस फर्जीवाड़े में शामिल था.

रेलवे यात्रियों को दी गई चेतावनी
रेल पुलिस ने यात्रियों को सतर्क करते हुए कहा कि टिकट चेकिंग केवल अधिकृत रेलवे कर्मचारियों द्वारा की जाती है. यात्रियों को किसी संदिग्ध व्यक्ति से अपनी टिकट जांच कराने से बचने और ऐसी किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत रेलवे अधिकारियों को देने की अपील की गई है.

ये भी पढ़ें- प्रशांत किशोर फूंकेंगे बिहार में बदलाव का बिगुल, गांधी मैदान में बड़ी रैली का ऐलान

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news