Latehar News: टमाटर की बंपर पैदावार ने किसानों को किया बर्बाद, लागत मूल्य निकालना भी मुश्किल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2663947

Latehar News: टमाटर की बंपर पैदावार ने किसानों को किया बर्बाद, लागत मूल्य निकालना भी मुश्किल

Latehar News: झारखंड के लातेहार में टमाटर की खेती करने वाले किसानों का हाल बेहाल है. टमाटर की काफी अच्छी पैदावार होने के कारण कीमत इतनी गिर गई है कि किसानों के लिए अपनी लागत मूल्य निकालना भी मुश्किल हो गया है. 

टमाटर की बंपर पैदावार ने किसानों को किया बर्बाद, लागत मूल्य निकालना भी मुश्किल

Latehar News: झारखंड के लातेहार जिले में टमाटर की खेती करने वाले किसान बेहाल हो गए हैं. टमाटर की बंपर पैदावार के कारण टमाटर की कीमत इतनी गिर गई है कि किसानों के लिए अपनी लागत मूल्य भी निकालना भी मुश्किल हो गया है. हालात ये हो गया है कि टमाटर तोड़ने के लिए मजदूरों को जो पैसे देने पड़ रहे हैं, वो भी निकालना मुश्किल लग रहा है. इस कारण किसान अपने पके हुए टमाटर को खेतों में ही बर्बाद होने के लिए छोड़ रहे हैं. दरअसल, लातेहार जिले के कई इलाकों में टमाटर की बंपर खेती होती है. टमाटर का सीजन आने के बाद बड़े पैमाने पर टमाटर का उत्पादन होता है, जिसके कारण टमाटर की कीमत काफी कम हो जाती है. लगातार महंगाई बढ़ने के कारण किसानों के लिए खेती की लागत ज्यादा है, लेकिन कीमतों में काफी गिरावट आने के कारण इस बार किसानों के लिए अपनी लागत मूल्य भी निकालना संभव नहीं लग रहा है.

ये भी पढ़ें: रात के अंधेरे में डोली धरती, कई जिलों में महसूस हुए भूकंप के झटके, केंद्र नेपाल

बताया जाता है कि थोक बाजार में टमाटर 2 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है. जबकि खुले बाजार में टमाटर 5 रुपये प्रति किलो की दर से बिकता है. टमाटर के दाम इतने गिर गए हैं कि अगर टमाटर तोड़ने के लिए मजदूर लगाए जाएं तो किसान टमाटर बेचकर मजदूरों की मजदूरी भी नहीं निकाल पाएंगे. टमाटर का दाम इतना नीचे गिर जाने के कारण किसान टमाटर तोड़कर बेचने के बजाय खेत में ही छोड़ना ज्यादा फायदे का सौदा समझ रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: नवादा में तीन दिवसीय ककोलत महोत्सव की शुरुआत, मंत्री प्रेम कुमार ने किया उद्घाटन

स्थानीय किसानों ने बताया कि टमाटर के दाम इतने गिर गए हैं कि टमाटर तोड़कर बाजार में बेचना घाटे का सौदा साबित हो रहा है. टमाटर बेचकर जो पैसा मिलेगा, वह टमाटर तोड़ने में लगने वाली मजदूरी से भी कम है. इसलिए टमाटर खेत में ही छोड़े जा रहे हैं. अगर कोई व्यापारी खेत से टमाटर तोड़कर ले जाना चाहता है, तो उसे बहुत कम दामों पर टमाटर बेचा जा रहा है. 

इनपुट - संजीव गिरि

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news