Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक रंगबाज देखने को मिला है. जो कमर में पिस्टल लेकर एक दुकानदार से पास पहुंचता है और रंगदारी मांगने लगता है.
Trending Photos
मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में एक दारोगा की दबंगई देखने को मिली है. जहां इलेक्ट्रिक दुकान पर वर्दी पहने एक दरोगा अपने कुछ युवकों के साथ पहुंचकर दुकानदार को धमकाया और गाली गलौज की. जिससे दुकानदार दहशत में आ गया. इस पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी भी फुटेज भी सामने आया है. इसको लेकर पीड़ित दुकानदार ने उस वर्दी वाले दरोगा के खिलाफ काजी मोहम्मदपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. जिस पर पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई भी शुरू कर दी है. वर्दीधारी दरोगा किस जिला में कार्यरत हैं इसके बारे में पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के आरडीएस कॉलेज के समीप स्थित कृष्णा इलेक्ट्रिक दुकान का है. जहां 25 फरवरी की शाम कुछ दबंग लोगों के साथ एक दारोगा उस इलेक्ट्रिक की दुकान पर पहुंचे. जहां दुकान के प्रबंधक अश्वनी कुमार मिक्की का भाई सुनील कुमार दुकान पर था. जिनके साथ लोगों ने गाली गलौज करना शुरू कर दिया और कहा की दुकान चलाना है तो हर महीने रंगदारी देनी पड़ेगी और गाली गलौज करते हुए मौके से फरार हो गए.जिसके बाद पूरे मामले की सूचना पीड़ित व्यक्ति के द्वारा काजी मोहम्मदपुर थाना की पुलिस को दी गई.
हालांकि मुजफ्फरपुर पुलिस के अनुसार सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे दरोगा मुजफ्फरपुर जिला पुलिस बल का नहीं है.फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई करते हुए उक्त दरोगा की पोस्टिंग कहां है इसकी पहचान की जा रही है. जबकि काजी मोहम्मदपुर थाना अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने बताया कि पीड़ित द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है.मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
वहीं पूरे मामले को लेकर पीड़ित दुकानदार अश्विनी कुमार मिक्की ने बताया कि उनका मुजफ्फरपुर जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में स्थित आरडीएस कॉलेज का समीप कृष्णा इलेक्ट्रिक नाम से दुकान चलता है. जहां शाम में अचानक कुछ दबंग युवक एक वर्दी पहने हुए दरोगा को लेकर मेरे दुकान पर पहुंचा. उस समय मेरे दुकान पर मेरा भाई सुनील कुमार था. जहां पर बाइक से पहुंचे वर्दीधारी दरोगा पिस्टल टांगे हुए उसके दूकान पर पहुंच कर और उनके साथ कुछ अन्य लोग भी थे. जो उनके भाई को धमकी दे रहे थे कि अगर दुकान चलाना है तो हर महीने रंगदारी देनी होगी नहीं तो अंजाम बुरा होगा और मेरे भाई को धमकाने के बाद सभी मौके से फरार हो गए. लेकिन यह पूरी घटना मेरे दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. अब पूरे मामले को लेकर मेरे द्वारा काजी मोहम्मदपुर थाना को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है.
इनपुट - मणितोष कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!