Mahashivratri 2025: देशभर में आज बड़े ही धूमधाम से महाशिवरात्रि का त्यौहार मनाया गया. इस मौके पर देश के अलग-अलग हिस्सों में भगवान शिव की बारात भी निकाली गई. वहीं बिहार की राजधानी पटना भी महाशिवरात्रि की धूम रही. महाशिवरात्रि के मौके पटना के अलग-अलग गांवों में भी भगवान शिव की बारात निकाली गई.
राजधानी पटना से सटे पिपलांवा थाना के फतेहपुर गांव में भी महाशिवरात्रि के मौके पर भोलेनाथ की बारात निकाली गई. इस दौरान भक्तों के बम-बम भोले और हर-हर महादेव के जयघोष से पूरा क्षेत्र गूंज उठा.
भगवान शिव की झांकियों के साथ बाबा के भक्त पारंपरिक वेशभूषा में नाचते-गाते आगे बढ़ रहे थे. इस दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम रहे ताकि बारात शांतिपूर्ण तरीके से निकाली जा सके.
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर फतेहपुर गांव के ऐतिहासिक बाबा मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी रही. श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर भगवान शिव से सुख, शांति और समृद्धि की कामना की.
भगवान शिव की बारात में छोटे -छोटे बच्चों ने भुत बेताल बनकर भोले बाबा की गीत पर सड़कों पर जमकर डांस किया. शिव बारात को देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे थे.
महाशिवरात्रि के मौके पर फतेहपुर गांव में सुबह से पूजा के बाद भंडारा का आयोजन किया गया एवं शाम के समय कलाकारों के द्वारा जागरण का भी आयोजन किया गया.
इस आयोजन में बाबा भोलेनाथ का भजन एवं झांकी के साथ भक्ति गानों पर भक्त झूम-झूम कर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ महाशिवरात्रि का पर्व मना रहे हैं.
बारात पूरे गांव में भ्रमण करने के बाद मंदिर पहुंची. जहां पूजा समिति द्वारा उनका स्वागत किया गाय और रात्रि में देवों के देव महादेव व माता पार्वती का शुभ विवाह किया गया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़