Mystery Drama Film: हर साल कई फिल्में रिलीज होती है. कुछ हिट रहती है तो कुछ फ्लॉप जाती है. मनोरंजन जगत में अब तक कई ऐसी फिल्में बन चुकी है. आज हम एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे है. जिस फिल्म की कहानी तो अच्छी है लेकिन फिर भी फिल्म ऑडियंस को थिएटर तक नहीं खींच पाईं और अपने फिल्म की 50 टिकट भी नहीं बेच पाई.
Trending Photos
आजकल मनोरंजन इंडस्ट्री में इतनी फिल्में बन रही है कि फैंस को समझ ही नहीं आता है कि कौन सी फिल्म को थिएटर में देखने जाए और कौन-सी फिल्म को स्किप कर दें. ऐसे में कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट हो जाती है तो कुछ फिल्में बुरी तरह फ्लॉप हो साबित होती. कई बार अच्छी फिल्मों में कोई बड़ा सुपरस्टार नहीं होता है लेकिन उनकी स्टोरी काफी अच्छी होती है और ऐसी फिल्मों के बारे में लोगों को पता तक नहीं चलता है. ऐसे में आज हम आपको ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे है. जिसने बॉक्स ऑफिस पर तो अपना रंग नहीं दिखाया लेकिन आपको इसकी कहानी काफी पसंद आएगी. ये एक मिस्ट्री ड्रामा फिल्म है.
फिल्म की स्टोरी काफी अच्छी
हम बात कर रहे है साल 2023 में 330 मिलियन में संजॉय भार्गव के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'पंच कृति: फाइव एलीमेंट्स' (Panchkriti). ये फिल्म अगस्त में रिलीज हुई थी. इसमें आपको पांच अलग-अलग कहानियां देखने को मिलेगी और कहानियों के नाम भी काफी अजीबोगरीब हैं. इस फिल्म में आपको हॉरर का डोज भी मिलेगा. इसमें पांच कहानियां खोपड़ी, परछाई, सुआटा, अम्मा और चपेटा एक दूसरे से जुड़ी हुई है और एक दूसरे से कैसे अलग है, ये आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा.
फिल्म थियेटर तक नहीं खींच पाई ऑडियंस
इस फिल्म में आपको एक्टर बृजेंद्र काला की शानदार एक्टिंग देखने को मिलेगी. उनके साथ उमेश बाजपाई, माही सोनी और तन्मय चतुर्वेदी की एक्टिंग भी देखने को मिलेगी. हालांकि इस फिल्म की कहानी अच्छी होते हुए भी ये फिल्म ऑडियंस को थियेटर तक नहीं खींच पाई. क्योंकि उस वक्त थियेटर में गदर 2 और ओएमजी 2 पहले से ही शानदार कमाई कर रही थी.
IMDb ने दी 7.8 रेटिंग
बता दें कि फिल्म 'पंच कृति: फाइव एलीमेंट्स' 330 मिलियन में बनी थी और अपने पहले हफ्ते में फिल्म केवल 10,000 रुपये की कमाई कर पाई थी. इस फिल्म को IMDb ने 7.8 रेटिंग दी थी. बिजनेस सोर्सेज के अनुसार, इस फिल्म ने लगभग 50 टिकट ही बेची थी. हालांकि फिल्म मेकर्स ने अनुसार, फिल्म पंच कृति ने 35 करोड़ का बिजनेस किया था लेकिन इस दावे का कोई डेटा नहीं है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.