Today Weather Update: मौसम विभाग के मुताबिक 25-28 फरवरी 2025 के बीच कई राज्यों में बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं दिल्ली में अब गर्मी बढ़ने लगी है.
Trending Photos
Today Weather Update: राजधानी दिल्ली में इन दिनों गर्मी का एहसास बढ़ने लगा है. वहीं सुबह के वक्त हल्की धुंध और कोहरा छाया रहा है. दोपहर के समय चटक धूप खिल रही है. आलम ये है कि लोग रात में तो रजाई ओढ़कर सो रहे हैं, लेकिन दोपहर में उन्हें तेज धूप में टीशर्ट पहनकर घूमना पड़ रहा है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक 24-26 फरवरी 2025 के बीच मौसम गर्म रहने वाला है. सुबह के समय हल्की धुंध रहेगी. अधिकतम तापमान 26-31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने वाला है. इसके अलावा न्यूनतम तापमान 11-17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने वाला है. 28 फरवरी 2025 को बारिश की भी संभावना है.
यूपी में होगी बारिश
उत्तर प्रदेश में अगले 5 दिनों में तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है. वहीं वाराणसी में तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक 27 फरवरी 2025 को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश होने की संभावना है, हालांकि पूर्वी और मध्य यूपी में इसकी संभावना थोड़ी कम है. 26 फरवरी तक मौसम साफ रह सकता है.
हरियाणा-पंजाब का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक 24 फरवरी 2025 को हरियाणा-पंजाब में बादल छाए रहने की संभावना है. इस दौरान हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिल सकती है. वहीं 25-26 फरवरी 2025 तक उत्तर और उत्तर पश्चमी हवाएं चलने से तापमान में थोड़ी बहुत गिरावट देखने को मिल सकती है. इस दौरान पश्चमी विक्षोभ के असर से बादलों में थोड़ी आवाजाही और हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है.
हिमाचल में बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट ली है. राज्य के अलग-अलग इलाकों में बर्फबारी देखने को मिली है. इसके चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. गुरुवार 20 फरवरी 2025 को देर शाम डलहौजी के ऊपरी पहाड़ियों में बर्फबारी और निचले वाले इलाकों में बारिश का दौर शुरु हो गया. इसके चलते पूरे शहर में ठंडी हवाएं चल रही है. वहीं चंबा जिले में भी बर्फबारी देखने मिली.
इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि उत्तरी ईरान और आसपास के इलाके में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उत्तर पश्चिम भारत के मौसम में बदलाव आएगा. इस दौरान 25-28 फरवरी 2025 को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बारिश होगी. 26-28 फरवरी 2025 के बीच हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं 26-1 मार्च 2025 तक हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और चंडीगढ़ के कुछ इलाकों में बारिश देखने को मिल सकती है. इसके अलावा बीते 24 घंटों में मेघालय, पश्चिम बंगाल, असम, सिक्किम, मणिपुर, मिजोरम, ओडिशा और झारखंड में बारिश देखने को मिली है.