Mahashivratri 2025: इस साल महाशिवरात्रि पर ग्रहों का महासंयोग बनने जा रहा है. 26 फरवरी को शनि की राशि कुंभ में त्रिग्रही योग बनेगा, जो 4 राशि वालों के लिए अद्भुत शुभ फलदायी साबित हो सकता है.
Lucky Zodiac Signs: 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन कुंभ राशि में ग्रहों का दुर्लभ संयोग बन रहा है. शिवरात्रि के दिन सूर्य, बुध और शनि ग्रह एकसाथ कुंभ राशि में रहकर त्रिग्रही योग बनाएंगे. साथ ही चंद्रमा मकर राशि में रहेंगे. इससे पहले 1965 में ऐसा दुर्लभ संयोग बना था. जानिए महाशिवरात्रि पर ग्रहों का ये शुभ योग किन 4 राशियों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है.
महाशिवरात्रि पर मेष राशि वालों को शिव जी की कृपा से धन लाभ होगा. अचानक कहीं से पैसा मिल सकता है. बेरोजगारों को रोजगार मिल सकता है. पैतृक संपत्ति से लाभ होगा. परिजनों से रिश्ता मजबूत होगा.
मिथुन राशि वालों के लिए भी शिवरात्रि पर बन रहा त्रिग्रही योग आपके टैलेंट को पहचान दिलाएगा. आपको नाम और शोहरत मिलेगी. धर्म-कर्म में रुचि बढ़ोगी. किसी बड़े आयोजन का हिस्सा बन सकते हैं.
सिंह राशि के लोगों को पुरानी समस्याओं से कुछ राहत मिल सकती है. बौद्धिक क्षमता बढ़ेगी. आर्थिक तंगी दूर होगी. धन की आवक बढ़ेगी. विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा है. जीवनसाथी से मनमुटाव दूर होगा.
महाशिवरात्रि पर बन रहा त्रिग्रही योग कुंभ राशि में ही बन रहा है, जो इन जातकों को लाभ देगा. विवाद सुलझेंगे. घर में किसी से मनमुटाव था तो अब दूर होगा. कारोबारियों की कोई बड़ी डील पक्की हो सकती है. सेहत अच्छी रहेगी.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़