Banned Jamaat unveils JKJDF political outfit: दक्षिण कश्मीर कभी जमात-ए-इस्लामी का गढ़ था. सम्मेलन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए जमात-ए-इस्लामी के पूर्व सदस्य और फ्रंट के अध्यक्ष शमीम अहमद ने कहा कि उन्होंने एक नया आंदोलन शुरू किया है.
Trending Photos
Jammu Kashmir news: जम्मू कश्मीर में प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी (Banned Jamaat unveils JKJDF) के कई पूर्व सदस्यों ने जम्मू कश्मीर में चुनाव लड़ने के लिए रविवार को नए राजनीतिक संगठन बनाने का ऐलान कर दिया. कुछ पूर्व सदस्य जो पिछले साल विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरे थे, उन्होंने आपस में बात करके नया संगठन 'जम्मू एंड कश्मीर जस्टिस एंड डेवलपमेंट फ्रंट' बनाया है. ये ऐलान दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन में किया गया.
बदल रहे हालात
दक्षिण कश्मीर कभी जमात-ए-इस्लामी का गढ़ था. सम्मेलन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए जमात-ए-इस्लामी के पूर्व सदस्य और फ्रंट के अध्यक्ष शमीम अहमद ने कहा कि उन्होंने एक नया आंदोलन शुरू किया है. एक अन्य पूर्व सदस्य सय्यर रेशी ने कहा कि नए फ्रंट का उद्देश्य एक ऐसी राजनीतिक व्यवस्था स्थापित करना है जो न्याय और वास्तविक विकास के प्रयासों पर आधारित हो.
घाटी में सबका साथ-सबका विश्वास
कश्मीर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक वीके बिरदी ने मंगलवार को दक्षिण कश्मीर में बचे-खुचे आतंकियों और उनके नेटवर्क को पूरी तरह नष्ट करने के लिए संबधित अधिकारियों को अपने आतंकरोधी अभियान तेज करने का निर्देश दिया है. उन्होंने खुफिया तंत्र को मजबूत बनाने पर जोर देते हुए कहा कि इससे आतंकियों के किसी भी षड्यंत्र को समय रहते विफल किया जा सकेगा.
कानून-व्यवस्था बनाए रखने में दोनों बलों के प्रयासों की सराहना करने वाली मैडम ने क्षेत्र का सुरक्षा ढांचा मजबूत करने के लिए निरंतर सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने दक्षिण कश्मीर में ग्रीष्मकालीन ऑपरेशन रणनीति, आगामी सीजन के लिए प्रमुख सुरक्षा रणनीति और आकस्मिक योजनाओं पर भी अधिकारियों से चर्चा की. (इनपुट:भाषा)