Box Office Collection: विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना की फिल्म 'छावा' को बॉक्स ऑफिस पर दूसरा हफ्ता शुरू हो चुका है, लेकिन फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले हफ्ते में कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और 2025 की सबसे पहली ब्लॉकबस्टर बन चुकी हैं. वहीं, अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' का हाल और बुरा होता जा रहा है. दोनों का ही कलेक्शन होश उड़ा देने वाला है.
'छावा' और 'मेरे हसबैंड की बीवी' के बीच बॉक्स ऑफिस पर कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. 'छावा', जो छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है. ये फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है और बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. दूसरी तरफ, मुदस्सर अजीज की 'मेरे हसबैंड की बीवी' को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. 'छावा' की कमाई ने इसे 2025 की पहली हिट बना दिया है, जबकि 'मेरे हसबैंड की बीवी' बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है.
'मेरे हसबैंड की बीवी' एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन मुदस्सर अजीज ने किया है. फिल्म में अर्जुन मुख्य भूमिका में हैं, जबकि रकुल उनकी गर्लफ्रेंड और भूमि उनकी पत्नी के किरदार में नजर आ रही हैं. फिल्म की कहानी एक ऐसे इंसान के इर्द-गिर्द घूमती है, जो दो महिलाओं के बीच उलझा हुआ है. इसमें शक्ति कपूर और डीनो मोरिया भी अहम किरदारों में हैं. ये फिल्म कॉमेडी और इमोशन्स का मेल है, जिसमें रिश्तों की मुश्किलों को मजेदार अंदाज में दिखाया गया है, जो दर्शकों को एंटरटेन करता है.
Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, 60 करोड़ बजट में बनी 'मेरे हसबैंड की बीवी' ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन भी लगभग 1.25 का कलेक्शन किया. अब तक इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 4.45 करोड़ रुपये हो गया है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन की जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है. पहले दिन से ही फिल्म कमाई के मामले में धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है. पहले दिन इस फिल्म ने 1.5 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे दिन 1.75 करोड़ की कमाई की और अब तीसरे दिन भी इसकी कमाई में कोई ज्यादा हेर फेर दिखाई नहीं दिया.
विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना की 'छावा' एक हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है. फिल्म में विक्की ने छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है, जबकि रश्मिका महारानी येसूबाई का किरदार और अक्षय औरंगजेब के किरदार में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा भी फिल्म में आशुतोष राणा और कई कलाकार नजर आ रहे हैं. ये फिल्म मराठा साम्राज्य के दूसरे छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है. फिल्म को पहले दिन से दर्शकों का काफी अच्छा रिसॉन्स मिल रहा है.
Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, 130 करोड़ के बजट में बनी 'छावा' ने 10वें दिन लगभग 40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. अब तक इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 326.75 करोड़ रुपये हो गया है. साथ ही अगर इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इसने अब तक 338.75 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. इतना ही नहीं, रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने के साथ ही ये फिल्म 2025 की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म बन चुकी है, जिसने इस साल रिलीज सभी फिल्मों के पसीने छुड़ा दिए.
ट्रेन्डिंग फोटोज़