Aaj Ki Taza Khabar Live: हम दिल्ली को लंदन-पैरिस तो नहीं बना पाएंगे लेकिन विकास करेंगे: प्रवेश वर्मा
Advertisement
trendingNow12658206

Aaj Ki Taza Khabar Live: हम दिल्ली को लंदन-पैरिस तो नहीं बना पाएंगे लेकिन विकास करेंगे: प्रवेश वर्मा

24 February Live Breaking: देश और दुनिया की सभी बड़ी खबरों को सही समय और मुख्तसर अंदाज में पढ़ने के लिए आप हमारे इस लाइव ब्लॉग के साथ बने रह सकते हैं. इसमें हम आपको सभी जरूरी और बड़ी खबरों मुहैया कराएंगे. 

Aaj Ki Taza Khabar Live: हम दिल्ली को लंदन-पैरिस तो नहीं बना पाएंगे लेकिन विकास करेंगे: प्रवेश वर्मा
LIVE Blog

24 फरवरी की बड़ी खबरें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वे बिहार के भागलपुर जाएंगे और दोपहर करीब 2:15 बजे पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे और बिहार में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इसके बाद वे गुवाहाटी जाएंगे और शाम करीब 6 बजे झुमोर बिनंदिनी (मेगा झुमोर) 2025 कार्यक्रम में शामिल होंगे. 

इसके अलावा दिल्ली की आठवीं विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरू होगा. सत्र के पहले दिन सुबह 11 बजे नवनिर्वाचित सदस्यों की शपथ/प्रतिज्ञान होगा. दोपहर 2 बजे स्पीकर का चुनाव होगा. सोमवार को पार्टी विधायकों के शपथ लेने के बाद आप विपक्ष के नेता की घोषणा करेगी.

24 February 2025
13:23 PM

श्रीनगर: घर में लगी आग

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर के कुरसु-राजबाग इलाके में एक घर में आग लग गई. मौके पर दमकल गाड़ियां मौजूद हैं. अधिक जानकारी का इंतजार है.

12:17 PM

हमने समय मांगा लेकिन नहीं मिला

दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने कहा,'हमने पिछले 2 दिन से मुख्यमंत्री से समय मांगा था, 2 दिन तक हमें समय नहीं मिला और आज हम सत्र के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी से मिलने गए और हमने उन्हें बताया कि पहली कैबिनेट में जो वादा किया गया था, मोदी जी ने जो गारंटी दी थी, वो वादा टूट गया है, वो गारंटी झूठी साबित हुई है. हमें उम्मीद है कि 8 मार्च को महिला सम्मान योजना की 2500 रुपये की पहली किस्त दिल्ली की हर महिला के खाते में जरूर आएगी.'

12:14 PM

CAG रिपोर्ट पर क्या बोले अनुराग ठाकुर

दिल्ली विधानसभा में पेश की जाने वाली CAG रिपोर्ट पर बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा,'जिस व्यक्ति की राजनीति CAG रिपोर्ट के आधार पर शुरू हुई, वह अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी AAP है. वे हमेशा जवाबदेही से बचते रहे. जनता ने उन्हें अब बाहर का रास्ता दिखा दिया है. अब बीजेपी की जिम्मेदारी है कि वह विधानसभा में CAG रिपोर्ट पेश करे और अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार को देश के सामने उजागर करे.'

12:12 PM

पीएम ने आगे कहा कि बीते 2 दशकों में मध्य प्रदेश ने transformation का नया दौर देखा है. एक समय था जब यहां बिजली और पानी की बहुत सारी दिक्कतें थीं. कानून-व्यवस्था की स्थिति तो और भी खराब थी. ऐसी हालत में यहां इंडस्ट्री का विकास बहुत मुश्किल था.

बीते दशक में भारत ने इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में उछाल का दौर देखा है. इसका बहुत बड़ा फायदा मध्य प्रदेश को मिला है. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे जो देश के 2 बड़े शहरों को जोड़ रहा है, उसका बड़ा हिस्सा MP से ही होकर गुजर रहा है. यानी एक तरफ MP को मुंबई के पोर्ट्स के लिए तेज कनेक्टिविटी मिल रही है और दूसरी तरफ North India के बाजार को भी ये कनेक्ट कर रहा है.

12:10 PM

पीएम ने बताई मध्य प्रदेश की खासियत

मध्य प्रदेश जनसंख्या के हिसाब से भारत का 5वां सबसे बड़ा राज्य है. मध्य प्रदेश कृषि के मामले में भारत के TOP के राज्यों में है. Minerals के हिसाब से भी मध्य प्रदेश देश के top 5 राज्यों में है. मध्य प्रदेश को जीवनदायिनी मां नर्मदा का भी आशीर्वाद प्राप्त है. मध्य प्रदेश में हर वो संभावना है, हर वो potential है जो इस राज्य को GDP के हिसाब से भी देश के top 5 राज्यों में ला सकता है.

10:58 AM

ग्लोबल समिट में पीएम मोदी ने मांगी माफी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में ग्लोबल समिट के दौरान बोलते हुए कहा,'आज मुझे यहां आने में विलंब हुआ, इसके लिए मैं आप सबसे क्षमा चाहता हूं. विलंब इसलिए हुआ क्योंकि कल जब मैं यहां पहुंचा तो एक बात ध्यान में आई कि आज 10वीं और 12वीं के छात्रों के एग्जाम हैं. उसका समय और मेरा राजभवन से निकलने का समय clash हो रहा था. उसके कारण संभावना थी कि  security के कारण अगर रास्ते बंद हो जाएं और बच्चों को exam के लिए जाने में कठिनाई हो जाए. ये कठिनाई न हो, बच्चे समय से अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं. इसके कारण मैंने निकलने में ही 10-15 मिनट की देरी कर दी.'

10:47 AM

हम दिल्ली को लंदन-पैरिस तो नहीं बना पाएंगे लेकिन विकास करेंगे

दिल्ली विधानसभा के पहले दिन दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा,'मैं दिल्ली की जनता से कहना चाहता हूं कि हमारी सरकार आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी. हमने जो भी चुनावी वादे किए हैं, उन्हें पूरा करेंगे. मैं विपक्षी दल का भी सहयोग चाहता हूं. हम चाहते हैं कि दिल्ली को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए अच्छे कानून बनें. मैं यह दावा नहीं करता कि हम दिल्ली को पेरिस या लंदन जैसा बना देंगे, लेकिन हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हम दिल्ली का विकास करें. यह हमारी सरकार का संकल्प है.'

10:37 AM

ग्लोबल समिट में क्या बोले मोहन यादव

मध्य प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट: सीएम मोहन यादव ने कहा,'यह हमारा सौभाग्य है कि पीएम मोदी की मौजूदगी में मध्य प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन हो रहा है. मध्य प्रदेश में विकास और निवेश की अपार संभावनाएं हैं. पीएम मोदी ने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास का मंत्र दिया है. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की जनता ने 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है. मध्य प्रदेश राज्य पीएम मोदी के संकल्प को पूरा करने में प्रमुख भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध है.'

10:36 AM

विधानसभा पहुंचीं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

दिल्ली की 8वीं विधानसभा के पहले सत्र के लिए दिल्ली विधानसभा पहुंचीं दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने दिखाया विजय चिन्ह.

10:18 AM

भोपाल में पीएम मोदी

भोपाल: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने 'इन्वेस्ट एमपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट' (जीआईएस) 2025 का उद्घाटन करने पहुंचे पीएम मोदी का स्वागत किया.

09:24 AM

अरविंदर सिंह लवली ने प्रोटेम स्पीकर की शपथ

भाजपा विधायक अरविंदर सिंह लवली ने राज निवास में दिल्ली विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ ली. एलजी वीके सक्सेना उन्हें शपथ दिला रहे हैं. आज से दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र शुरू होने जा रहा है.

08:45 AM

बिहार में ट्रक और ऑटो की टक्कर, 7 की मौत

बिहार के पटना जिले के मसौढ़ी थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात एक ट्रक ने यात्रियों से भरे एक ऑटो को टक्कर मार दी. इस घटना में सात लोगों की मौत हो गई. कुछ अन्य लोगों के घायल होने की भी खबर है. पुलिस के अनुसार, देर रात मसौढ़ी थाना अंतर्गत स्थित नूरा पुल के पास एक ट्रक और एक ऑटो के बीच टक्कर होने की सूचना प्राप्त हुई. सूचना पर तत्काल पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मसौढ़ी द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया, जहां सात व्यक्तियों की मृत्यु होने की पुष्टि हुई है.

08:44 AM

घर के बाहर लोगों से मिलती हुईं रेखा गुप्ता

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अपने आवास पर लोगों से मिलती हुई, बड़ी संख्या में लोग उन्हें मुख्यमंत्री बनने पर बधाई देने के लिए यहां इकट्ठा हुए.

08:29 AM

धर्मेंद्र प्रधान ने लगाई झाड़ू, कूड़ा भी उठाया

ओडिशा: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने संबलपुर में स्वच्छता अभियान के तहत सड़कों पर झाड़ू लगाई और कूड़ा उठाया.

08:16 AM

हाथी पर एस जयशंकर

काजीरंगा, असम: विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने मिशन प्रमुखों और 45 देशों के राजदूतों के साथ काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में हाथी सफारी का आनंद लिया.

07:37 AM

तेलंगाना में मजदूरों को बचाने के लिए मुहिम जारी

श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) सुरंग के अंदर बचाव अभियान चलाया गया, क्योंकि 22 फरवरी को डोमलपेंटा के पास सुरंग का एक हिस्सा ढह गया था. कम से कम आठ श्रमिकों के फंसे होने की आशंका है.

07:35 AM

डैन बोंगिनो बने FBI के उप निदेशक

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने घोषणा की है कि डैन बोंगिनो को एफबीआई के नए उप निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है. बोंगिनो ने क्वींस कॉलेज से मनोविज्ञान में स्नातक और स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की है और पेनसिल्वेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी से एमबीए किया है. उन्होंने न्यूयॉर्क पुलिस विभाग में अधिकारी और अमेरिकी सीक्रेट सर्विस में विशेष एजेंट के रूप में सेवा की है. वर्तमान में वह एक सफल पॉडकास्टर हैं लेकिन देश की सेवा के लिए इस भूमिका को छोड़ने के लिए तैयार हैं. एफबीआई के डायरेक्टर काश पटेल और अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी के साथ मिलकर, बोंगिनो अमेरिका में निष्पक्षता, न्याय, कानून और व्यवस्था को तेजी से बहाल करने का प्रयास करेंगे.

07:25 AM

पाक फैन ने किया भारत को सपोर्ट

इस्लामाबाद: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी मैच में पाकिस्तान पर भारत की जीत पर एक पाकिस्तानी क्रिकेट फैन ने कहा,'उनके (पाकिस्तानी टीम) पास कोई प्रयास, फिटनेस या कौशल नहीं है, इसलिए हमने आज भारत का समर्थन किया. हम जानते हैं कि वे (पाकिस्तानी क्रिकेट टीम) उनकी (भारतीय क्रिकेट टीम) क्षमता, कौशल और फॉर्म को हरा नहीं सकते. विराट कोहली पिछले एक साल से फॉर्म से बाहर थे, लेकिन हमें पता था कि पाकिस्तान का सामना करने और शतक लगाने के बाद वह अपनी फॉर्म में लौट आएंगे.'

07:25 AM

कन्हैया लाल कत्ल के आरोपी की जमानत रद्द करने वाली याचिका पर सुनवाई

उदयपुर में कन्हैया लाल नामक दर्जी की हत्या के मामले में एक आरोपी की जमानत रद्द करने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. कन्हैया की 2022 में पैगंबर मोहम्मद के बारे में भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करने पर हत्या कर दी गई थी. 

07:24 AM

पीएम मोदी के आज के प्रोग्राम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वे बिहार के भागलपुर जाएंगे और दोपहर करीब 2:15 बजे पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे और बिहार में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इसके बाद वे गुवाहाटी जाएंगे और शाम करीब 6 बजे झुमोर बिनंदिनी (मेगा झुमोर) 2025 कार्यक्रम में शामिल होंगे. 

 

07:23 AM

दिल्ली विधानसभा का सत्र आज से

दिल्ली की आठवीं विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरू होगा. सत्र के पहले दिन सुबह 11 बजे नवनिर्वाचित सदस्यों की शपथ/प्रतिज्ञान होगा. दोपहर 2 बजे स्पीकर का चुनाव होगा. सोमवार को पार्टी विधायकों के शपथ लेने के बाद आप विपक्ष के नेता की घोषणा करेगी.

 

07:19 AM

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर SC में सुनवाई

बांग्लादेश में हिंदुओं, सिखों के खिलाफ हो रही हिंसा को रोकने के लिए केंद्र सरकार को तत्काल कदम उठाने का निर्देश देने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. याचिका में नागरिकता संशोधन अधिनियम-2019 (CAA) के तहत नागरिकता के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ाने की भी मांग की गई है ताकि हिंसा की वजह से भारत में प्रवेश करने वाले हिंदू/सिखों को इसका फायदा मिल सके. यह याचिका लुधियाना के व्यवसायी और सामाजिक कार्यकर्ता राजेश ढांडा ने दायर की है.

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news