Saif Ali Khan पर हमला और राष्ट्रवादी अभिनेताओं का मौन; हमदर्दी में एक शब्द भी नहीं किया खर्च!
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2603914

Saif Ali Khan पर हमला और राष्ट्रवादी अभिनेताओं का मौन; हमदर्दी में एक शब्द भी नहीं किया खर्च!

Saif Ali Khan Attack Update: सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद बॉलीवुड का एक धड़ा एकदम शांत है. उन्होंने इस मसले पर हमदर्दी में एक शब्द भी खर्च नहीं किया है.

Saif Ali Khan पर हमला और राष्ट्रवादी अभिनेताओं का मौन; हमदर्दी में एक शब्द भी नहीं किया खर्च!

Saif Ali Khan Attack Update: सैफ अली खान पर बीती रात चाकू से हमला कर दिया गया. कुछ लोग उनके घर में घुसे और इस दौरान सैफ अली खान ने उन्हें देख लिया और उन्होंने एक्टर पर हमला बोल दिया. इस हादसे के बाद कई बड़े दिग्गजों के बयान सामने आ रहे हैं. मुम्बईया फिल्म उद्योग से लेकर देश के तमाम रीजनल फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने इसपर अफ़सोस का इजहार किया है.  लेकिन, इस मसले कर खुद को बड़े एक्टर्स कहने वाले कई दिग्गजों का कोई ट्वीट या पोस्ट नहीं आया है. वो अपने प्रोग्राम के पोस्ट करते देखे गए.  

क्यों खामोश है सैफ पर हमले से बॉलीवुड का एक धड़ा?

यह बात सच है कि बॉलीवुड का एक धड़ा लगातार इस बात को कहता आया है कि खान ब्रदर्स और मुस्लिम एक्टर्स का बॉलीवुड में दबदबा है और इनकी वजह से काफी लोगों को काम नहीं मिलता है. कुछ ऐसे ही लोगों का जब सैफ अली खान पर अटैक हुआ तो एक भी सोशल मीडिया पोस्ट नहीं आया. सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि इन एक्टर्स का ऐसा बर्ताव बॉलीवुड में एक धड़े की दूसरे के प्रति इंसेसिटिवीटी या फिर मुस्लिम एक्टर्स के प्रति हीन भावना के तौर पर भी देखी जा सकती है. आइये जानते हैं वह एक्टर जिन्होंने सैफ अली खान पर हुए हमले पर एक सोशल मीडिया पोस्ट करने तक की ज़हमत नहीं उठाई.

कंगना रनौत

जिस वक्त यह खबर लिखी जा रही है उस वक्त तक कंगना रनौत ने सैफ अली खान पर हुए हमले पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कोई टिप्पणी नहीं की थी. रनौत ने अपने फिल्म के प्रमोशन के लिए तो पोस्ट किया. लेकिन, एक साथी एक्टर पर हुए हमले पर चुप्पी साधे रखी. कंगना ने 2017 में आई फिल्म 'रंगून' में सैफ अली खान के साथ काम भी किया है. ये  महिला एक्टर और अब भाजपा की मंडी से सांसद ने  हमेशा मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म के खिलाफ बोला है,  जिनमें वह खान ब्रदर्स को भी आड़े हाथों लेती रही हैं.

अनुपम खेर

अनुपम खेर पर लगातार राइट विंग को सपोर्ट करने के इल्जाम लगते आए हैं. वह अकसर सरकार की तारीफ के पुल बांधते दिख जाते हैं.  सैफ और अनुपम कई फिल्मों में एक साथ दिखाई दिए हैं. लेकिन, अपने पुराने साथी पर हुए हमले पर उनके सोशल मीडिया से कोई संतावना वाला पोस्ट तक नहीं हुआ. उन्होंने अपनी फिल्म इमरजेंसी का पोस्टर तो शेयर किया, लेकिन सैफ पर हमले पर कोई टिप्पणी नहीं की.

वहीं रणदीप हुड्डा, अक्षय कुमार, विवेक ऑब्रोय, विक्रांत मैसी जिन पर राइट विंग एक्टर होने का इल्जाम लगता है उन्होंने सैफ अली खान पर होने वाले हमले पर कोई कमेंट नहीं किया है. बीती रात से इनमें से शख्स का अपने सोशल मीडिया पर घायल एक्टर को लेकर कोई कमेंट नहीं आया है.

तैमूर पर बवाल

बता दें, बॉलीवुड के खान्स पर नेपोटिज्म का तो इल्जाम लगता ही है, बल्कि सैफ अली खान के बेटे तैमूर को लेकर भी काफी विवाद हो चुका है. हाल ही में कुमार विश्वास ने तैमूर नाम की कड़ी आलोचना की थी और कहा था कि हम इसे हीरो तो छोड़ो विलन भी नहीं बनने देंगे. यह नया भारत है.

सैफ अली खान पर हमले पर पुलिस ने क्या कहा?

अभिनेता सैफ अली खान के बारे में डीसीपी दीक्षित गेडाम का कहना है, "घटना की जांच के लिए 10 अलग-अलग टीमें काम कर रही हैं. जांच में पता चला है कि आरोपियों में से एक अभिनेता के घर में नया था. अब तक की जांच से पता चलता है कि यह डकैती की कोशिश थी. हम आरोपियों में से एक को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए काम कर रहे हैं. एक बार आरोपी गिरफ्तार हो जाएं, तो हम आगे की जानकारी का खुलासा करेंगे.

Trending news