Saif Ali khan family: अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद यह सवाल उठाया जा रहा है कि ये हमला सैफ- करीना और उनके बेटे तैमूर के खिलाफ लगातार की जा रही बयानबाज़ी का नतीजा हो सकता है. हमलावर ने तैमूर को मारने की कोशिश की होगी.. इस पूरे मामले में कुमार विशवास भी निशाने पर आ गए हैं, जिन्होंने तैमूर के नाम पर हाल ही में सवाल उठाया था.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड अदाकार सैफ अली खान पर बीती रात उनके मुम्बई स्थित आवास में घुसकर हमला किया गया. हमला क्यों हुआ ये अभी जांच का मौजू है? लेकिन उनपर हुए हमले को पिछले कई सालों से सैफ अली खान, उनकी दूसरी बीवी करीना कपूर और उनके बेटे तैमूर के खिलाफ की जा रही बयानबाजी से जोड़कर देखा जा रहा है. सैफ अली की पहली बीवी अमृता सिंह एक हिन्दू महिला थी, जिनसे तलाक के बाद सैफ ने कपूर खानदान की तीसरी पीढ़ी की लड़की करीना कपूर से शादी की थी. 2012 में जब सैफ और करीना की शादी हुई थी, तो इसे बेमेल विवाह बताया गया क्यूंकि उस वक़्त करीने सैफ से उम्र में काफी छोटी थी, लेकिन 2014 के बाद से सैफ करीना की शादी को 'लव जिहाद' के तौर पर प्रचारित किया जाने लगे.. जब 2016 में सैफ और करीना ने अपने बेटे का नाम तैमूर रखा तो भारत में इस नाम पर एक तरह से जंग छिड़ गयी कि सैफ अली खान ने अपने बेटे का नाम तैमूर क्यों रखा ? क्यूंकि मंगोल शासक तैमूर लंग एक लूटेरा था जिसने 1398 में भारत पर आक्रमण किया था..
सैफ के बेटे के तैमूर नाम पर लगातार चर्चा और बहस होती रहती है.. तैमूर का मतलब 'लोहा' होता है..यह एक कॉमन नाम है, जैसे रावण या ओसामा नाम की तरह कोई भी इंसान रख सकता है. कुछ लोगों ने जहाँ इस थ्योरी का समर्थन किया वहीँ कुछ लोग इस नाम से नाराज़ रहते हैं. लोग यह मान रहे हैं कि हमलावर का निशाना सैफ नहीं बल्कि उनका बेटा तैमूर था, जिसके खिलाफ हाल ही में कुमार विश्वास ने सवाल उठाया था. कुछ लोग कुमार विशवास के खिलाफ मुकदमा दर्ज किये जाने की भी मांग कर रहे हैं..
तैमूर नाम पर कुमार विशवास ने उठाया था सवाल
हाल ही में चर्चित और दक्षिणपंथी कवि कुमार विशवास ने एक निजी यूनिवर्सिटी के प्रोग्राम में सैफ और करीना के बेटे तैमूर के नाम पर सवाल उठाते हुए इस विवाद को फिर से जिंदा कर हवा दे दिया था.. मथुरा की एक यूनिवर्सिटी में कुमार विश्वास ने जो कहाँ था, हम हुबहू उसे आपके सामने रख रहे हैं, "सैफ अली खान और करीना कपूर ने अपने बच्चे का नाम एक ऐसे लंगड़े लूटेरे पर रखा, जिसने भारत आकर हमारी मां-बहनों के साथ बलात्कार किया था. मायानगरी के इन लोगों को ये समझना होगा कि ये देश क्या चाहता है? इस देश में अब ये सब नहीं चलेगा. आप शोहरत हमसे लोगे, पैसा हमसे लोगे, तुम्हारी फिल्मों के टिकट हम खरीदेंगे, तुम्हारी नस्लों को हीरो- हीरोइन हम बनाएंगे, और जब तुम्हारी तीसरी शादी से औलाद होगी तो उसका नाम तुम आक्रमणकारी पर रख लोगे." कुमार विश्वास ने आगे कहा है, "तुम याद रखना इसे अब तुम हीरो क्या खलनायक तक नहीं बना सकते हो. ये जागा हुआ नया भारत है." कुमार विशवास ने आगे कहा, " तुम अपने बेटे का नाम रिजवान, उस्मान, युनूस या हुजूर के नाम पर रख लेते, लेकिन तुम्हें एक यही नाम मिला था."
क्या सैफ नहीं तैमूर था हमलावर का निशाना ?
सैफ अली पर हुए हमले के बाद सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा हो रही है कि हमलावर का निशाना सैफ नहीं बल्कि उनका बेटा तैमूर रहा होगा.. तैमूर पैदा होते ही इस देश में नफरत का किरदार बन चुका है. उसके नाम से देश का एक बड़ा वर्ग और आबादी नफरत करता है. इस हमले के बाद अगर आप सोशल मीडिया पोस्ट पर नज़र डालेंगे तो जहाँ कुछ लोग इस हमले पर अफ्सोस जाहिर कर रहे हैं, वहीँ कुछ लोग हमलावर का महिमामंडन कर रहे हैं, वो उसे शेर तक बता रहे हैं..
आनंद सिंह नाम के फेसबुक यूजर ने लिखा, "होगा कोई तैमूरलंग का दुश्मन जिसने तैमूर के अब्बा जान पर हमला किया." नगारा टीवी ने लिखा, " तैमूर का बाप खतरे मे है बेचारा तैमूर अब कैसे गजवा ए हिंद करेगा?" नंदन तिवारी ने लिखा, " तैमूर ने तो नही मारा क्युकी जाहिल नस्लों का ऐसा ही इतिहास रहा है." नागेन्द्र यादव ने लिखा, "कुमार विश्वास को हार्दिक शुभकामनाएं."
हिन्दू- मुस्लिम दोनों धर्म की प्रैक्टिस फिर भी सुनते हैं गालियां
गौरतलब है कि सैफ अली खान का परिवार आधा हिन्दू और आधा मुसलमान है.. उनकी मां शर्मीला टैगोर हिन्दू हैं. सैफ की पहली बीवी अमृता सिंह हिन्दू हैं.. सैफ की बहन सोहा का पति कुणाल खेमू हिन्दू हैं.. सैफ का बड़ा लड़का इब्राहिम श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी को डेट करता है. सैफ की बेटी सारा अली खान नाम की मुस्लिम है. वो दोनों धर्मों की प्रैक्टिस करती हैं.. वो दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और कार्तिक आर्यन को डेट कर चुकी हैं. उनके मंदिरों में जाने और पूजा करने की तमाम तस्वीरे आती रहती है, जिसपर मुसलमान ऑब्जेक्शन और हिन्दू तारीफ करते हैं.
इसके बावजूद देश का एक बड़ा वर्ग सैफ को मुसलमान समझकर उसे गालियाँ देता हैं.. हालांकि, सैफ ने कभी शाहरुख़ और आमिर खान की तरह मुल्क में असहिष्णुता और मुसलमानों से किसी तरह के भेदभाव की शिकायत भी नहीं की... सरकार के किसी बात का आलोचना भी नहीं की.. कांग्रेस की सरकार में 2010 में उन्हें पदम् अवार्ड दिया गया था, लेकिन बाद में उनपर ये आरोप लगाया गया कि सैफ ने पैसे देकर अवार्ड खरीदा है.. सैफ की फिल्म 'रावण' में उनके मुस्लिम होने के बावजूद रावण का किरदार निभाने के लिए उनकी आलोचना की गयी थी. उनकी फिल्म 'फैंटम' पर भी विवाद पैदा किया गया.. सैफ अली खान की 2009 में आई फिल्म 'कुर्बान' को लेकर भी भारी विवाद पैदा किया गया था. इस फिल्म के पोस्टर में करीना के खुले बैक पोज से कुछ लोगों की भावनाएं आहत हुई थी. सैफ अली खान सलमान खान, तब्बू और नीलम कोठारी के साथ काले हिरन के शिकार मामले में आरोपी भी रहे हैं..
ऐसी ही दिलचस्प खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam