Gaza Ceasefire: इजराइल और हमास के बीच जारी जंग के अंत का ऐलान हो गया है. लेकिन, जब यह ऐलान हुआ तो इजराइल ने गाजा पर कई हमले किए. जिसमें 30 लोगों की मौत हो गई.
Trending Photos
Gaza Ceasefire: इजराइल ने बेशर्मी की इंतेहा कर दी है. सीजफायर डील के ऐलान के बाद जहां फिलिस्तीनी खुशियां मना रहे थे वहीं इजराइल उन पर बमों की बरसात कर रहा था. इस डील के ऐलान के बाद गाजा में खुशी का माहौल है.
समझौते के ऐलान के बाद से इजरायली सेना गाजा पट्टी में अपने हमले जारी रखे हुए हैं, जिसकी वजह से इस इलाके में कम से कम 30 फिलिस्तीनी मारे गए हैं. अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक ये मौतें सीजफायर के ऐलान के बाद की हैं. पिछले 24 घंटों में गाजा में लगभग 82 लोगों की जान जा चुकी है.
रिपोर्ट के मुताबिक अकेले शेख रदवान के पास एक बिल्डिंग में हुए हमले में लगभग 20 लोगों की जान गई है. बुधवार की रात होते तक गाजा में 82 लोग अपनी जान गवा चुके थे और सैकड़ों लोग घायल हुए थे.
हमास के सीजफायर डील के बाद गाजा में जश्न का माहौल है, लोग अपनी गाड़ियों का होर्न बजाकर इसे सेलिब्रेट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोग तकबीर अल्लाह हु अकबर तकबीर बुलंद आवाज में लगाते दिख रहा है.
फिलिस्तीनियों की खुशी का अंदाजा शायद केवल उन्हीं को बेहतर तरीके से है. 15 महीनों से जारी जंग का अब लगभग खात्मा हो गया है. लोगों के अंदर उम्मीद जागी है कि अब वह तबाह हो गए अपने मकानों को फिर से घर बनाएंगे. इसमें वक्त लगेगा, लेकिन बच्चे और औरतें बिना किसी डर के सो सकेंगे. उन्हें अब खौफ नहीं होगा कि एक बम आएगा और उनके भाई, बेटे, बहन, मां, बाप, पति या फिर पत्नी को उनसे छीन नहीं लेगा.