Pakistan: पाकिस्तान में पोलियो के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. बीते रोज खैबर पख्तूनख्वा इलाके में पोलियो का दूसरा केस रिपोर्ट किया गया है. पूरी खबर पढ़ें.
Trending Photos
Pakistan: पाकिस्तान इस वक्त एक ऐसे वायरस से परेशान है जिससे लगभग दुनिया का हर मुल्क निजात पा चुका है. इस वायरस का नाम पोलियो है, जिसका पाकिस्तान में 72वां केस मिला है. बुधवार को Khyber Pakhtunkhwa इलाके में वाइल्ड पोलियो टाइप 1 के केस की पुष्टि हुई है. तीन दिन पहले ही 71वें मामले की पुष्टि हुई थी.
पाकिस्तान के हेल्थ अधिकारियों के मुताबिक यह नया केस एक लड़की में मिला है जो खैबर पख्तूनख्वा के डेरा इस्माइल खान इलाके की रहने वाली है. इस लड़की का सैंपल 31 दिसंबर को लिया गया था. जिसकी रिपोर्ट अब सामने आई है. डेरा खान इलाके से यह पोलियो का 11वां मामला है.
सरकार पोलियो से निपटने के लिए कई अहम कदम उठा रही है. डेला इस्माइल खान में ही कई बार पोलियो ड्राइव चलाया जा चुका है. एक दिन पहले, राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान (एनआईएच) ने सिंध के जैकोबाबाद में 71वें मामले की पुष्टि की थी.
2024 में WPV1 मामलों की राष्ट्रीय संख्या अब 72 हो गई है, जिसमें बलूचिस्तान में सबसे अधिक 27 मामले सामने आए हैं, इसके बाद सिंध से 21, केपी से 22 और पंजाब और इस्लामाबाद से एक-एक मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों लोगों को पोलियों के बारे में बेदार कर रहे हैं और बता रहे हैं कि यह एक ऐसी बीमारी है जिसका कोई ईलाज नहीं है. इसलिए इसका टीका जरूरी है.
एक सीनियर अधिकारी ने कहा, "इस वायरस के खिलाफ इम्यूनिटी बिल्ड करने के लिए पांच साल से कम उम्र के बच्चों को पोलियो वैक्सीन की कई खुराक देना तथा नियमित वैक्सीन प्रोग्राम पूरा करना जरूरी है."