Sambhal: संभल में बिजली विभाग ने बड़ा एक्शन लिया है. जिले में बिजली चोरी के मामले में 1400 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. जिसमें कई मस्जिदें और मदरसे भी हैं.
Trending Photos
Sambhal: उत्तर प्रदेश के संभल का बिजली विभाग लगातार एक्शन ले रहा है. पहले डिपार्टमेंट ने सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के खिलाफ मामला दर्ज कराया अब संभल में धारा 135 (बिजली चोरी) के तहत 1400 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
जिन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, उनमें सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क, 16 मस्जिदें और दो मदरसे शामिल हैं. बताया जा रहा है कि डापार्टमेंट ने कुल 11 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है और 20 लाख रुपये की वसूली की गई है.
दिसंबर के महीने में बिजली विभाग ने चेकिंग ड्राइ चलाई थी. इस दौरान खग्गू सराय, रायसत्ती, दीपा, हिंदू पुरा खेड़ा, सराय सहित कई इलाकों में जाकर चेकिंग की गई थी. इस ऑपरेशन के दौरान बिजली विभाग ने बड़े पैमाने पर बिजली चोरी होते हुए पकड़ी थी.
बिजली विभाग ने सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के घर पर भी छापेमारी की थी और इस दौरान उन्हें कई तरह की खामिया मिली थी. जिसके बाद जिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था और 1.91 करोड़ रुपये जुर्माना लगाया गया था. सांसद के घर बिजली विभाग ने बिजली काट दी थी और उन पर कर्मचारियों को धमकाने का भी आरोप लगा था. जिया का नाम संभल हिंसा में भी सामने आया था. उन पर आरोप लगा है कि उन्होंने लोगों को भड़काने का काम किया था. हालांकि उन्होंने इ आरोपों को नकारा है.
अब विभाग ने जिले में ऐसे लोगों के खिलाफ अपने ऑपरेशन को तेज कर दिया है जो बिजली चोरी का काम कर रहे हैं. जिले भर में ताबड़तोड़ छापेमारी की जारी है. रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक डिपार्टमेंट 20 लाख रुपये वसूल चुका है.