Gaza Ceasefire: गाजा में सीजफायर से भारत को बड़ा फायदा होने वाला है. बीते रोज अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने IMEC का जिक्र किया और कहा इस सीजफायर से एक राह खुली है.
Trending Photos
Gaza Ceasefire: गाजा में सीजफायर का ऐलान हो गया है. इस फैसले के बाद भारत समेत कई यूरोपीय देशों को फायदा होने वाला है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस बात सीधे तौर पर संकेत दिया है. उनका कहना है कि इससे आईएमईसी कॉरिडोर खुलनी की राह आसान हुई है.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को कहा कि गाजा पट्टी में इजराइल और हमास के बीच सीज फायर डील से भारत से पश्चिम एशिया के रास्ते यूरोप तक जाने के लिए प्रस्तावित आईएमईसी कॉरिडोर अब वास्तविक रूप ले सकता है.
बाइडन ने गाजा में सीजफायर डील का ऐलान करते हुए व्हाइट हाउस में मीडिया से कहा, "23 सितंबर को दिल्ली में जी20 सम्मेलन में, मैंने भारत से पश्चिम एशिया होते हुए यूरोप तक एक आर्थिक गलियारे के दृष्टिकोण के लिए कुछ देशों को एकजुट किया था. वह दृष्टिकोण अब वास्तविक स्वरूप ले सकता है."
भारत-मिडिल ईस्ट-यूरोप कॉरिडोर (आईएमईसी) को चीन की ‘वन बेल्ट, वन रोड’ पहल के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है. नौ सितंबर, 2023 को नई दिल्ली में आठ देशों - भारत, अमेरिका, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, यूरोपीय संघ, फ्रांस, जर्मनी और इटली के जरिए इसकी पहल की गई थी. माना जा रहा है कि इससे भारत में बिजनेस में विस्तार करने में काफी मदद मिलेगी.
इस रूट से भारत के गुजरात का मुंद्रा, कांडला, और नवी मुंबई का जवाहर लाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट कनेक्ट होगा. इसके बाद यह मिडिल ईस्ट में संयुक्त अरब अमीरात के फुजैराह, जेबेल अली और अबू धाबी तथा सऊदी अरब में दम्माम और रास अल खैर से कनेक्ट होगा.
इसके साथ ही फुजैराह से रेलवे लाइन इजराइल के हाइफा पोर्ट तक कनेक्ट होगी, जो सऊदी और जोर्डन से होकर निकलेगी. यूरोप में यह रूट ग्रीस में पिरेयस बंदरगाह, दक्षिण इटली में मेसिना, और फ्रांस में मार्सिले से कनेक्ट होगा.
इस पहल मकसद रेल और पानी के जहाज के नेटवर्क के जरिए से यूरोप और एशिया के बीच परिवहन तथा संचार संपर्कों को मजबूत करना है. अक्टूबर 2023 में इजराइल पर हमास के हमले के बाद आईएमईसी गलियारे की परियोजना में रुकावट आ गई थी.