Qatar in Israel Hamas War: इजरायल हमास जंग इतिहास की सबसे भयानक जंगों में से एक हैं. ऐसे में मुस्लिम देश कतर ने इन दोनों के दरमियान समझौता करा दिया है. जल्द ही दोनों के दरमियान जंग रुग जाएगा.
Trending Photos
Qatar in Israel Hamas War: इजरायल हमास के दरमियान समझौता होने के करीब है. 15 महीने से जारी जंग को खत्म कराने में जिस मुस्लिम देश की सबसे अहम भूमिका रही है वह है कतर. कतर अब ऐसा देश बन चुका है, जो कई देशों के बीच समझाता करा चुका है. कई जगह पर फंसे नागरिकों छुड़ा चुका है. यह देश सख्त से सख्त मामलों को टेबल पर ही हल कराने के लिए जाना जाने लगा है. ताजा उदाहरण इजरायल हमास का है.
इजरायल हमास के दरमियान जंगबंदी
इजरायल हमास के दरमियान पिछले 15 महीनों से जंग जारी थी. 7 अक्टूबर 2023 के बाज इजरायल ने हमास वाले इलाके गाजा पर हमले करना शुरू किया, उसके बाद यह रुका ही नहीं. हमले से 45 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. लेकिन मुस्लिम देश कतर की वजह से अब इजरायल और हमास के दरमियान जंग रुकने वाली है. इजरायल ने हमास को मिटाने की कसम खाई थी. लेकिन वह कतर ही है जिसने दोनों को मना लिया है.
पहले भी की थी कोशिश
सबसे ताकतवर मुस्लिम देशों में शुमार कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल थानी की लगातार कोशिशों के बाद इजरायल और हमास बातचीत करने के लिए राजी हुए. कतर ने काफी पहले से ही जंगबंदी कराने कोशिश की लेकिन इजरायल और हमास दोनों ने ही इस ऑफर को ठुकरा दिया. लेकिन कतर ने लगातार अपनी कोशिशें जारी रखीं. आखिर में दोनों समझौते पर राजी हो गए.
इसलिए देश करते हैं भरोसा
कतर की रणनीति इस तरह की है कि वह दुश्मन देशों के दरमियान समझौते कराता है. कई मुस्लिम देश उस पर भरोसा करते हैं. कतर के अमेरिका से भी अच्छे ताल्लुक हैं. अमेरिका कतर से गैस खरीदता है. अमेरिका ने कतर में अपना आर्मी बेस भी बना रखा है. वह कतर ही है जिसकी मदद से अमेरिका और तालिबान में समझौता हुआ. कतर की वजह से अमेरिकी और कई विदेशी अफगानिस्तान से अपने देशों में जा सके. एक डेटा के मुताबिक कतर ने पिछले 22 सालों में 70 मौकों पर विवादों को सुलझाया है.
यह भी पढ़ें: इजरायल हमास के दरमियान इन मुद्दों पर बनी बात; जल्द थमेगी 15 महीनों से जारी जंग
इन मामलो को करा चुका हल
2024 में तालिबान-फ्रांस में बता कराई.
2024 में अफगानिस्तान से आट्रिया के नागरिकों को रिहा किया.
2023 में अमेरिका और ईरान में कैदियों की अदला-बदली
2022 में अमेरिका, EU और ईरान के बीच परमाणु डील
2021 में अफगानिस्तान से दूसरे देशों के नागरिकों निकालने के लिए एयरपोर्ट खलवाया
इजरायल हमास में इन मुद्दों पर बनी बात
कतर की मदद से इजरायल हमास में जो समझौता हुआ है. उसमें 3 चरणों में सीजफायर होना है. हमास पहले इजरायली बंधकों को रिहा करेगा इसके बाद इजरायल फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा. पहले चरण के बाद अगले चरणों की बात होगी. हमास ने मांग रखी है कि इजरायल गाजा से अपने सैनिकों को हटाएगा उसके बाद गाजा में पुनर्निर्माण शुरू होगा.
इसलिए शुरू हुई जंग
आपको बता दें कि हमास ने इजरायल पर 7 अक्टूबर को हमला किया था. इस हमले में इजरायल के 1200 लोगों की मौत हुई और 250 लोगों को बंधक बनाया गया. इसके बाद जवाबी कार्रवाई में इजरायल ने हमास वाले इलाके गाजा पर हमला करना शुरू किया. पहले इजरायल ने हवाई हमला किया उसके बाद जमीनी अभियान शुरु किया. इन हमलों में 45 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.