Hyderabad: मदीना होटल के पास मंदिर में किसने रखा मांस का टुकड़ा, हुआ बड़ा खुलासा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2644051

Hyderabad: मदीना होटल के पास मंदिर में किसने रखा मांस का टुकड़ा, हुआ बड़ा खुलासा

Hyderabad के एक मंदिर में मांस का टुकड़ा मिला था. जिसके बाद इलाके में तनाव फैल गया था. सोशल मीडिया पर लोगों ने एक समुदाय को टारगेट करना शुरू कर दिया था.

Hyderabad: मदीना होटल के पास मंदिर में किसने रखा मांस का टुकड़ा, हुआ बड़ा खुलासा

Hyderabad: हैदराबाद के तप्पाचबूतरा के हनुमान मंदिर में हाल ही में मांस का टुकड़ा मिला था. जिसके बाद काफी बवाल हुआ था, इलाके का माहौल गर्म हो गया था. हिंदू संगठनों ने इलाके में जमकर प्रदर्शन किया था, जिसकी वजह से कई दिन तक दुकाने भी बंद रही थीं. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर एक समुदाय के लोगों को टारगेट करने की मुहीम चल गई थी. अब इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया और बताया है कि आखिर यह मीट का टुकड़ा मंदिर में किसने फेंका था.

हैदराबाद के मंदिर में किसने फेंका मीट का टुकड़ा

पुलिस के मुताबिक मंदिर में मीट का टुकड़ा एक बिल्ली के जरिए लाया गया था. दरअसल, बुधवार, 11 फरवरी को सुबह 8:30 बजे, शहर पुलिस को जानकारी मिली कि तप्पाचबूतरा थाना इलाके के अंतर्गत नटराज नगर में मदीना होटल के पास संकटा विमोचन हनुमान मंदिर परिसर में भगवान शिव मंदिर के अंदर 250 ग्राम वजन का मांस का टुकड़ा मिला है.

हिंदू संगठनों का विरोध

जब मंदिर के पुजारी ने यह टुकड़ा देखा तो उन्होंने इसकी जानकारी अधिकारियों को दी. जैसे ही यह सूचना फैली, लोग मंदिर में इकट्ठा होने लगे और जल्द ही हैदराबाद में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने इस मुद्दे को उठाया. राइट विंग्स एक्टिविस्ट मंदिर के बाहर इकट्ठा हो गए और प्रोटेस्ट करने लगे. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की.

इलाके में तैनात की गई थी पुलिस

परेशानी की आशंका को देखते हुए पुलिस ने बल जुटाया और सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा स्थानीय समुदाय से बातचीत की. घटना के विरोध में इलाके में दुकानें बंद रहीं. रिपोर्ट के अनुसार अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) विक्रम सिंह मान ने मंदिर परिसर का निरीक्षण किया.

मंदिर में मीडिया को संबोधित करते हुए मान ने कहा कि हैदराबाद मंदिर में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है. उन्होंने कहा कि सभी संभावित एंगल्स से जांच की जा रही है. आसपास के इलाके से सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण करने के लिए चार टीमें गठित की गई हैं.

मंदिर के बाहर है कैमरा

पुलिस के अनुसार, मंदिर के उत्तर दिशा वाले कैमरे से सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर एक बिल्ली मुंह में मांस का टुकड़ा लेकर मंदिर परिसर में घुसती हुई दिखाई दे रही है. इससे यह साबित होता है कि बिल्ली ने ही शिव लिंगम के पीछे मांस का टुकड़ा रखा था

Trending news