PAK vs NZ Semi Final Highlights: कीवी टीम को मात देकर फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान, न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया

PAK vs NZ 1st Semi Final Highlights: पाकिस्तान की टीम के लिये ऐसा लग रहा है कि 1992 में खेले गये वनडे विश्वकप का इतिहास 2022 में टी20 विश्वकप में खुद को दोहरा रहा है जहां पर पाकिस्तान की टीम ने पहले सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड की टीम को 7 विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बना ली है. किस्मत के सहारे सेमीफाइनल में पहुंचने वाली न्यूजीलैंड की टीम ने 5 गेंद पहले ही मैच को जीत लिया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 9, 2022, 05:08 PM IST
  • सिडनी के मैदान पर खेला जा रहा है पहला सेमीफाइनल
  • बाबर सेना से भिड़ेंगे न्यूजीलैंड के केन विलियमसन
PAK vs NZ Semi Final Highlights: कीवी टीम को मात देकर फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान, न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया
Live Blog

PAK vs NZ 1st Semi Final Highlights: ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेले जा रहे 8वें टी20 विश्वकप का पहला सेमीफाइनल मैच सिडनी के मैदान पर खेला जा रहा है, जहां पर कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर्स में 4 विकेट खोकर 152 रन का स्कोर खड़ा किया. कीवी टीम के लिये डैरिल मिचेल ने नाबाद 53 रनों की पारी खेली तो वहीं पर केन विलियमसन ने 46 रनों का योगदान दिया.

पाकिस्तान की टीम को जीत के लिये 153 रन की दरकार थी जिसे पाकिस्तान की टीम ने सिर्फ 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. पाकिस्तान के लिये इस मैच में कप्तान बाबर आजम (53) और मोहम्मद रिजवान (57) ने एक बार फिर से शतकीय साझेदारी की और मैच को एकतरफा कर दिया. मोहम्मद हैरिस ने भी 30 रनों की पारी खेल कर अहम योगदान दिया, जिसके बाद पाकिस्तान की टीम ने 20वें ओवर में 7 विकेट से जीत हासिल की.

PAK vs NZ 1st Semifianl Live Cricket Commentary and Updates:

9 November, 2022

  • 17:03 PM

    NZ vs PAK 1st Semifianl Live updates: 1992 विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया डिफेंडिंग चैम्पियन था, जो कि ग्रुप स्टेज से बाहर हो गया था. वहीं पाकिस्तान को लीग स्टेज में भारत से हार मिली थी और सेमीफाइनल में उसने न्यूजीलैंड को मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी और अंत में विजेता भी बना. 2022 विश्वकप में पाकिस्तान की टीम के लिये अब तक के सफर में लगभग सबकुछ वैसा ही हुआ है लेकिन उस वक्त भारत सेमीफाइनल में नहीं पहुंचा था जो कि दोनों बार में इकलौता अंतर है.

  • 17:02 PM

    NZ vs PAK 1st Semifianl Live updates: 20वें ओवर की पहली ही गेंद साउदी ने वाइड फेंकी जिसके चलते स्कोर बराबर हो गया. वहीं अगली गेंद पर मसूद ने एक आसान सा सिंगल लेकर अपनी टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी. इसके साथ ही पाकिस्तान की टीम 2022 के टी20 विश्वकप में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है.

  • 16:44 PM

    NZ vs PAK 1st Semifianl Live updates: 19वें ओवर में मिचेल सैंटनर गेंदबाजी करने आये, जिनकी आखिरी गेंद पर मोहम्मद हैरिस कैच आउट होकर वापस पवेलियन लौटे. 19 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 151/3 हो गया है और अब उसे जीत के लिये मात्र 2 रन की दरकार रह गई है.

  • 16:48 PM

    NZ vs PAK 1st Semifianl Live updates: फर्ग्यूसन 18वां ओवर लेकर आये लेकिन मोहम्मद हैरिस ने उनके खिलाफ इस ओवर में एक चौका और एक छक्का लगाकर मैच को एकतरफा कर दिया. इस ओवर से 13 रन आये जिसके चलते पाकिस्तान का स्कोर 145/2 हो गया है.

  • 16:30 PM

    NZ vs PAK 1st Semifianl Live updates: 17 ओवर के बाद पाकिस्तान की टीम के लिये जीत हासिल करना महज औपचारिकता ही नजर आ रही है, जहां पर पाकिस्तान की टीम को जीत के लिये 18 गेंद में सिर्फ 21 रन की दरकार रह गई है. आखिरी गेंद पर मोहम्मद रिजवान ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन फर्ग्यूसन ने पकड़कर वापस पवेलियन भेज दिया. 17 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 132/2 हो गया है.

  • 16:25 PM

    NZ vs PAK 1st Semifianl Live updates: 14वें ओवर में ईश सोढी गेंदबाजी करने आये जिनकी तीसरी गेंद पर कप्तान विलियमसन ने रिव्यू लिया लेकिन वो उनके पक्ष में नहीं गया. चौथी गेंद पर रिजवान ने एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया. 14 ओवर के बाद पाकिस्तान की टीम का स्कोर 113/1 हो गया है.

  • 16:24 PM

    NZ vs PAK 1st Semifianl Live updates: 13वें ओवर के लिये ट्रेंट बोल्ट गेंदबाजी करने आये जिनकी चौथी गेंद पर जाकर कीवी टीम को पहली सफलता मिली. बाबर आजम बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में लॉन्ग ऑन पर खड़े डैरिल मिचेल को कैच थमा बैठे. मोहम्मद हैरिस ने ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाया जिसके चलते टीम का स्कोर 109/1 हो गया है.

  • 16:18 PM

    NZ vs PAK 1st Semifianl Live updates: बाबर आजम-मोहम्मद रिजवान की जोड़ी ने मैच को एकतरफा कर दिया है और अब पाकिस्तान की टीम को फाइनल में पहुंचने के लिये 48 गेंद में सिर्फ 51 रन की दरकार है. ऐसा लग रहा है कि पाकिस्तान की टीम ने जिस तरह से भारत को पिछले साल हराया था इस बार कीवी टीम को हराने वाली है.

  • 16:18 PM

    NZ vs PAK 1st Semifianl Live updates: बाबर आजम-मोहम्मद रिजवान की जोड़ी ने मैच को एकतरफा कर दिया है और अब पाकिस्तान की टीम को फाइनल में पहुंचने के लिये 48 गेंद में सिर्फ 51 रन की दरकार है. ऐसा लग रहा है कि पाकिस्तान की टीम ने जिस तरह से भारत को पिछले साल हराया था इस बार कीवी टीम को हराने वाली है.

  • 16:14 PM

    NZ vs PAK 1st Semifianl Live updates: 12वें ओवर में ईश सोढी गेंदबाजी करने आय़े जिनकी चौथी गेंद पर एक रन लेकर पाकिस्तान की टीम ने 100 रन पूरे कर लिये और बाबर-रिजवान की जोड़ी ने टी20 प्रारूप में 7वां बार पहले विकेट के लिये शतकीय साझेदारी करने का कारनामा किया. 12 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 102/0 हो गया है.

  • 16:08 PM

    NZ vs PAK 1st Semifianl Live updates: फर्ग्यूसन पारी का 11वां ओवर लेकर आये, जिनकी चौथी गेंद पर बाबर आजम ने चौका लगाया, वहीं आखिरी गेंद पर 2 रन लेकर बाबर आजम ने इस विश्वकप का अपना पहला अर्धशतक पूरा किया. 11 ओवर के बाद पाकिस्तान की टीम का स्कोर 97/0 हो गया है.

  • 16:07 PM

    NZ vs PAK 1st Semifianl Live updates: 10 ओवर के बाद बाबर आजम 43 रन और मोहम्मद रिजवान 41 रन बनाकर खेल रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि पाकिस्तान की टीम यहां पर एक आसान जीत के साथ फाइनल में पहुंच जाएगा.

  • 16:04 PM

    NZ vs PAK 1st Semifianl Live updates: 10वें ओवर के लिये ईश सोढी गेंदबाजी करने आये हैं जिनकी पहली ही गेंद पर रन आउट का मौका बना था लेकिन थ्रो एक बार फिर नहीं लगा. दूसरी गेंद पर रिजवान ने 3 रन दौड़ कर लिये. बाबर आजम ने पांचवी गेंद पर चौका लगाया. 10 ओवर के बाद पाकिस्तान की टीम का स्कोर 87/0 हो गया है.

  • 16:03 PM

    NZ vs PAK 1st Semifianl Live updates: 9वें ओवर में मिचेल फिर से गेंदबाजी करने आये लेकिन अब बाबर-रिजवान की जोड़ी काफी सहज नजर आ रही है और उसने ओवर से 7 रन बटोरकर टीम का स्कोर 75/0 कर दिया है.

  • 16:02 PM

    NZ vs PAK 1st Semifianl Live updates: अब विलियमसन ने दूसरे छोर से भी स्पिनर के रूप में ईश सोढी को भी लगाया जिन्होंने 5 रन दिये और न्यूजीलैंड का स्कोर 68/0 हो गया है.

  • 15:51 PM

    NZ vs PAK 1st Semifianl Live updates: क्या कप्तानी में बड़ी गलती कर बैठे हैं केन विलियमसन, लगातार तीसरे मैच में न्यूजीलैंड की टीम पावरप्ले में बिना विकेट के गई है. हालांकि यहां पर उसके हाथ से मैच निकलता नजर आ रहा है. 7वें ओवर में डैरिल मिचेल गेंदबाजी करने आये जिनकी आखिरी गेंद पर कीवी टीम ने बाबर आजम के खिलाफ एलबीडब्लयू रिव्यू लिया जो कि बेकार गया. 7 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 63/0 हो गया है.

  • 15:47 PM

    NZ vs PAK 1st Semifianl Live updates: पावरप्ले का आखिरी ओवर फर्ग्यूसन फेंकने आये हैं जिनकी चौथी गेंद पर बाबर ने चौका लगाकर टीम के 50 रन पूरे कर दिये. 6 ओवर के बाद पाकिस्तान की टीम को स्कोर 55/0 हो गया है.

  • 15:44 PM

    NZ vs PAK 1st Semifianl Live updates: पांचवें ओवर के लिये टिम साउथी गेंदबाजी करने आये जिनकी पहली दो गेंदों पर मोहम्मद रिजवान ने लगातार दो चौके लगा डाले. वहीं पांचवी गेंद पर बाबर आजम ने चौका लगाया. इस ओवर से भी 15 रन आये. 5 ओवर के बाद पाकिस्तान की टीम का स्कोर 47/0 हो गया है.

  • 15:38 PM

    NZ vs PAK 1st Semifianl Live updates: चौथे ओवर के लिये फर्ग्यूसन गेंदबाजी करने आये, जिनकी पहली ही गेंद पर बाबर आजम ने चौका लगाया. वहीं दूसरी गेंद पर बाबर आजम एक बार फिर से रन आउट होने से बाल-बाल बचे. ओवर से 8 रन आये जिसके चलते पाकिस्तान की टीम ने 4 ओवर के बाद 32/0 हो गया है.

  • 15:34 PM

    NZ vs PAK 1st Semifianl Live updates: तीसरे ओवर में पहले बाबर आजम ने बोल्ट के खिलाफ चौका लगाया तो वहीं पर चौथी गेंद पर रिजवान ने फाइन लेग की दिशा में दूसरा चौका लगाया. इसके चलते पाकिस्तान की टीम ने तीसरे ओवर में 15 रन बटोरे और 3 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 24/0 हो गया है.

  • 15:33 PM

    NZ vs PAK 1st Semifianl Live updates: दूसरे ओवर में साउथी गेंदबाजी करने आये जिन्होंने बेहतरीन अंदाज में स्पेल फेंक कर सिर्फ 2 रन दिया. 2 ओवर के बाद पाकिस्तान की टीम का स्कोर 9/0 हो गया है.

  • 15:21 PM

    NZ vs PAK 1st Semifianl Live updates: पाकिस्तान की टीम के लिये बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान पारी का आगाज करने आये जबकि ट्रेंट बोल्ट ने गेंदबाजी में आगाज किया. बाबर आजम ने पहली ही गेंद पर चौका लगाया. वहीं चौथी गेंद पर कॉन्वे ने बाबर आजम का कैच छोड़कर उन्हें जीवनदान दिया. पांचवी गेंद पर रन आउट का मौका था लेकिन थ्रो नहीं लगने की वजह से रिजवान को जीवनदान मिला. एक ओवर के बाद पाकिस्तान की टीम का स्कोर 7/0 हो गया है.

  • 15:10 PM

    NZ vs PAK 1st Semifianl Live updates: पारी का आखिरी ओवर फेंकने के लिये नसीम शाह आये हैं, जिनके ओवर से 8 रन आये और कीवी टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में 4 विकेट खोकर 152 रन का स्कोर खड़ा किया. अब पाकिस्तान की टीम को फाइनल में पहुंचने के लिये निर्धारित 20 ओवर्स में 153 रन की दरकार है.

  • 15:05 PM

    NZ vs PAK 1st Semifianl Live updates: हैरिस राउफ पारी का 19वां ओवर फेंकने आये हैं जिनकी चौथी गेंद पर जेम्स नीशम ने चौका लगाया. डैरिल मिचेल ने आखिरी गेंद पर 2 रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया. 19 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 144/4 हो गया है.

  • 15:00 PM

    NZ vs PAK 1st Semifianl Live updates: नसीम शाह गेंदबाजी करने आये जिनकी पहली ही गेंद पर डैरिल मिचेल ने ऑफ साइड की दिशा में 4 रन बटोरे. वहीं अगली 5 गेंदों में 6 रन बटोर कर ओवर से कुल 10 रन बटोरे. 18 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 133/4 हो गया है.

  • 14:53 PM

    NZ vs PAK 1st Semifianl Live updates: शाहीन शाह अफरीदी अपना आखिरी ओवर लेकर आये हैं जिन्होंने ओवर की दूसरी ही गेंद पर कलात्मक शॉट खेलने की कोशिश कर रहे विलियमसन को बोल्ड मारकर पाकिस्तान की वापसी कराई और न्यूजीलैंड की टीम को चौथा झटका दिया. नीशम बल्लेबाजी करने आये जिन्होंने पहली गेंद को सम्मान देने के बाद अगली 3 गेंदों पर 3 दुक्के निकाले. 17 ओवर से 7 रन आये और कीवी टीम का स्कोर 17 ओवर के बाद 123/4 हो गया है. 

  • 14:48 PM

    NZ vs PAK 1st Semifianl Live updates: 16वें ओवर में हैरिस राउफ गेंदबाजी करने आये जिनके ओवर में विलियमसन और मिचेल बाउंड्रीज नहीं बटोर सके लेकिन 4 दुक्कों की मदद से 10 रन बटोरे. 16 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 116/3 हो गया है.

  • 14:43 PM

    NZ vs PAK 1st Semifianl Live updates: 15वें ओवर में शाहीन शाह अफरीदी गेंदबाजी करने आये जिनकी पहली 2 गेंदों में कोई रन नहीं आया जिसके बाद विलियमसन ने तीसरी गेंद पर फाइन लेग की दिशा में बेहतरीन शॉट लगाकर 4 रन बटोरे. इसके साथ ही टीम के 100 रन भी पूरे हो गये. ओवर से 7 रन आये और 15 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 106/3 हो गया है.

  • 14:40 PM

    NZ vs PAK 1st Semifianl Live updates: 14वें ओवर में शादाब खान अपनी पारी का आखिरी ओवर करने आये जिनकी पांचवी गेंद पर डैरिल मिचले ने सामने की दिशा में छक्का लगाकर ओवर से 10 रन बटोरे. 14 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 99/3 हो गया है.

  • 14:33 PM

    NZ vs PAK 1st Semifianl Live updates: 13वें ओवर में मोहम्मद वसीम जूनियर गेंदबाजी करने आये जिनकी पहली ही गेंद पर विलियमसन ने मिड विकेट की तरफ शॉट  लगाया और अपनी पारी का पहला छक्का बटोरा. दूसरी गेंद थाईपैड पर लगकर कैच हुई जिस पर बाबर ने रिव्यू खोया. इस ओवर से छक्का लगने का बावजूद कुल 8 रन ही आये, जिसके चलते कीवी टीम का स्कोर 13 ओवर के बाद 89/3 हो गया है.

  • 14:29 PM

    NZ vs PAK 1st Semifianl Live updates: बाबर आजम ने 12वें ओवर के लिये नसीम शाह को गेंद थमाई है जिनके खिलाफ विलियमसन और डैरिल मिचेल संभलकर खेलते नजर आये. दोनों ने ओवर से 8 रन बटोरे और 12 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 81/3 हो गया है. 

  • 14:23 PM

    NZ vs PAK 1st Semifianl Live updates: 11वें ओवर के लिये शादाब खान की वापसी हुई है लेकिन डैरिल मिचेल ने इस ओवर में 14 रन बटोर कर कीवी टीम की वापसी करा दी है. डैरिल मिचेल ने शादाब खान के खिलाफ इस ओवर में 2 चौके लगाये, जिसके चलते कीवी टीम का स्कोर 73/3 हो गया है.

  • 14:18 PM

    NZ vs PAK 1st Semifianl Live updates: 10वें ओवर के लिये मोहम्मद नवाज गेंदबाजी करने आये जिनके ओवर में कीवी टीम ने 7 रन बटोरे और टीम का स्कोर 59/3 कर दिया है.

  • 14:15 PM

    NZ vs PAK 1st Semifianl Live updates: शादाब खान 9वां ओवर लेकर आये हैं जिनकी दूसरी गेंद पर विलियमसन ने एक रन लिया और कीवी टीम ने अपने 50 रन पूरे कर लिये हैं. इस ओवर से सिर्फ 3 रन आये जिसके चलते कीवी टीम का स्कोर 52/3 हो गया है.

  • 14:12 PM

    NZ vs PAK 1st Semifianl Live updates: मोहम्मद नवाज ने 8वें ओवर की दूसरी गेंद पर विलियमसन को रन आउट करने का मौका छोड़ा था लेकिन ओवर की आखिरी गेंद पर ग्लेन फिलिप्स को कॉट एंड बोल्ड कर न्यूजीलैंड की टीम को तीसरा झटका दे दिया. 8 ओवर के बाद न्यूजीलैंड की टीम का स्कोर 49/3 हो गया है.

  • 14:10 PM

    NZ vs PAK 1st Semifianl Live updates: 7वें ओवर में शादाब खान को गेंद थमाई गई, जिनकी तीसरी गेंद पर फिलिप्स ने चौका लगाया और ओवर से 6 रन बटोरे. 7 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 44/2 हो गया है.

  • 14:05 PM

    NZ vs PAK 1st Semifianl Live updates: पावरप्ले के आखिरी ओवर में कॉन्वे ने हैरिस राउफ के खिलाफ चौका लगाकर स्कोर को आगे बढ़ाया और ऐसा लग रहा था कि कीवी टीम अच्छी वापसी करती नजर आयेगी, हालांकि ओवर की आखिरी गेंद पर शादाब खान के डायरेक्ट थ्रो ने कॉन्वे को वापस पवेलियन भेज दिया. कॉन्वे 21 रन पर आउट हुए जिसके चलते कीवी टीम का स्कोर पावरप्ले के बाद 38/2 हो गया है.

  • 13:56 PM

    NZ vs PAK 1st Semifianl Live updates: पांचवे ओवर के लिये मोहम्मद वसीम जूनियर को गेंदबाजी के लिये बुलाया गया, जिन्होंने सिर्फ 7 रन दिया और 5 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 30/1 हो गया है.

  • 13:49 PM

    NZ vs PAK 1st Semifianl Live updates: चौथे ओवर में पाकिस्तान की टीम ने गेंदबाजी में पहला बदलाव करते हुए हैरिस राउफ को कमान सौंपी. राउफ ने किफायती गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 4 रन दिये जिसके चलते कीवी टीम का स्कोर 4 ओवर के बाद 23/1 हो गया है.

  • 13:45 PM

    NZ vs PAK 1st Semifianl Live updates: तीसरे ओवर के लिये शाहीन शाह अफरीदी गेंदबाजी करने आये, जिनकी पहली ही गेंद पर विलियमसन ने डीप एक्सट्रा कवर की दिशा में 3 रन बटोर लिये. इस ओवर से सिर्फ 5 रन आये जिसकी वजह से 3 ओवर के बाद टीम का स्कोर 19/1 हो गया है.

  • 13:41 PM

    NZ vs PAK 1st Semifianl Live updates: दूसरे ओवर के लिये नसीम शाह गेंदबाजी करने आये हैं जिनकी पहली 3 गेंदों पर कोई रन नहीं आया, लेकिन आखिरी की 3 गेंदों पर कॉन्वे ने वापसी करते हुए 2 चौके लगाये और टीम का स्कोर 14/1 कर दिया.

  • 13:14 PM

    NZ vs PAK 1st Semifianl Live updates: न्यूजीलैंड के लिये डेवॉन कॉन्वे और फिन एलन पारी का आगाज करने आये तो वहीं पर शाहीन शाह अफरीदी गेंदबाजी लेकर आये. एलन ने पहली ही गेंद पर स्ट्रेट ड्राइव लगा पारी का पहला चौका बटोरा. हालांकि दूसरी ही गेंद पर शाहीन शाह अफरीदी ने वापसी करते हुए एलन को एलबीडब्ल्यू किया. अंपायर ने आउट दिया लेकिन अंदरूनी किनारा लगने की वजह से तीसरे अंपायर ने फैसला वापस लिया. अगली गेंद पर एक बार फिर से एक्शन रिप्ले नजर आया और इस बार कोई किनारा नहीं लगा. एलन तीसरे अंपायर की तरफ जरूर गये लेकिन उन्हें आउट करार दिया गया. पहले ओवर के बाद न्यूजीलैंड की टीम का स्कोर 6/1 हो गया है.

  • 13:09 PM

    NZ vs PAK 1st Semifianl Live updates: पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: मोहम्मद रिजवान (डब्ल्यू), बाबर आजम (सी), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी.

  • 13:08 PM

    NZ vs PAK 1st Semifianl Live updates: न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: फिन एलन, डेवोन कॉनवे (डब्ल्यू), केन विलियमसन (सी), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.

  • 13:06 PM

    NZ vs PAK 1st Semifianl Live updates: पाकिस्तान के लिये कप्तान बाबर आजम ने भी कहा कि वो भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे लेकिन उन्हें अपनी टीम पर भरोसा है. हम लय को आगे लेकर जाना चाहेंगे, प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

  • 13:05 PM

    NZ vs PAK 1st Semifianl Live updates: न्यूजीलैंड की टीम ने यहां पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. कीवी टीम के लिये विलियमसन ने कहा कि यह इस्तेमाल की हुई पिच है और घास बिल्कुल नहीं है, ऐसे में हम रन बनाकर बड़ा स्कोर बनाने की ओर देख रहे होंगे. कीवी टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है.

  • 10:53 AM

    NZ vs PAK 1st Semifianl Live updates: यह वही पिच है जिस पर ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच मैच खेला गया था, यहां पर आपको दोहरी उछाल मिल सकती है. पाकिस्तान की टीम को इस तरह की पिच पर ज्यादा खेलना पड़ा है. ऐसे में टीम पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करना चाहेगी और रन बनाकर जीत हासिल करती नजर आएगी.

  • 10:48 AM

    NZ vs PAK 1st Semifianl Live updates: मैच भारतीय समयानुसार एक बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा.

  • 10:48 AM

    NZ vs PAK 1st Semifianl Live updates: विलियमसन से जब आईसीसी टूर्नामेंटों में टीम के प्रदर्शन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘आप ऐसे टूर्नामेंटों में जीत के लिए आते हैं और हमने देखा है कि कोई भी टीम किसी को भी हरा सकती है. यह काफी रोमांचक है.’

  • 10:48 AM

    NZ vs PAK 1st Semifianl Live updates: न्यूजीलैंड की टीम कई बार सीमित ओवरों के प्रारूप में विश्व कप खिताब के करीब पहुंच कर इससे से चूक गयी. टीम ने पिछले साल विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के शुरूआती सत्र का खिताब जीता था लेकिन एकदिवसीय विश्व कप (2019) में उसे बाउंड्री संख्या के आधार पर हार का सामना करना पड़ा. 

ट्रेंडिंग न्यूज़