7 से 14 फरवरी तक का वक्त हर कपल के लिए बहुत खास होता है. इस वैलेंटाइन वीक को लेकर हर कपल बहुत उत्साहित रहता है. आज बेशक दुनियाभर के कपल इस वीक को सेलिब्रेट कर रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कई ऐसे देश भी जहां वैलेंटाइन डे मनाने पर बैन लगाया है.
फरवरी का महीना प्यार में डूबे आशिकों को समर्पित किया गया है. हर साल की तरह इस बार भी 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होने जा रही है. इसका हर दिन एक खास चीज को समर्पित करते हुए कपल 14 फरवरी को वैलेंटाइन के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. वैसे तो दुनियाभर के कपल इसे सेलिब्रेट करने के लिए बहुत उत्साहित रहते हैं. हालांकि, क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कुछ ऐसे देश में हैं, जहां वैलेंटाइन डे मनाना सख्त मना है. यहां तक कि इस वजह से आपको जेल की हवा तक खानी पड़ सकती है.
सऊदी अरब में इस्लामिक विचारधारा मानी जाती है. यहां के कानून भी इस्लामिक ही बनाए हैं. वहीं, वैलेंटाइन डे पश्चिमी देशों में मनाया जाने वाला त्योहार है, जबकि इस्लामिक विचारधारा इसके बिल्कुल खिलाफ है. यही कारण है कि सऊदी अरब में वैलेंटाइन डे नहीं मनाया जाता. हालांकि बीते कुछ वक्त से सऊदी अरब में भी कई जगहों पर लोग वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जाने लगा है, लेकिन आज भी कपल खुलकर इसे सेलिब्रेट नहीं कर सकते.
उज्बेकिस्तान में साल 2012 तक वैलेंटाइन डे मनाने पर पाबंदी नहीं थी. हालांकि, शिक्षा मंत्रालय ने 2012 के बाद से उज्बेकिस्तान में वैलेंटाइन डे मनाए जाने पर पाबंदी लगा दी. इसकी पीछे की वजह मानी है कि 14 फरवरी के दिन ही उज्बेकिस्तान के मुगल साम्राज्य की नींव रखने वाले बाबर का जन्मदिन होता है. यहां की सरकार अपने लोगों को बाबर के जन्मदिन को मनाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहती है और इसी वजह से वैलेंटाइन डे जैसे पश्चिमी सभ्यता वाले इस त्योहार को नहीं मनाया जाता.
मलेशिया में वैलेंटाइन डे को लेकर बहुत सख्त कानून बनाए गए हैं. 2005 में यहां की सरकार ने वैलेंटाइन डे पर फतवा जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि पश्चिमी सभ्यता का ये त्योहार उनके युवाओं को बर्बाद कर रहा है और उन्हें नैतिक पतन की ओर ले जा रहा है. यहां कपल्स को लेकर इतने सख्त कानून है कि अगर कोई सार्वजनिक जगह पर किसी को प्रपोज करता हुआ भी दिख गया तो उसे अरेस्ट कर लिया जाता है.
भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी वैलेंटाइन डे मनाना कानून का उल्लंघन माना जाता है. हालांकि, यहां पहले इसे सेलिब्रेट किया जाता था, लेकिन 2018 में पाकिस्तान के एक नागरिक ने इस्लामाबाद हाई कोर्ट में वैलेंटाइन डे के खिलाफ याचिका दायर की थी. उन्होंने अपनी याचिका में कहा था कि वैलेंटाइन डे पश्चिमी सभ्यता का त्योहार है और यह इस्लाम की शिक्षा के विरुद्ध है. इसी याचिका के आधार पर इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने वैलेंटाइन डे पर रोक लगा दी.
2010 में ईरान का नाम भी इस लिस्ट में शुमार हो चुका है. यहां भी इसे पश्चिमी संस्कृति कहते हुए बैन कर दिया गया. ईरान की सरकार का कहना है कि वैलेंटाइन डे नाजायज रिश्तों को बढ़ावा देता है. ऐसे में अगर वैलेंटाइन डे के दिन कोई भी ऐसे दो शख्स जिसकी एक दूसरे से शादी नहीं हुई, वो साथ डांस करते दिख जाते हैं तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाता है.