एयरो इंडिया में 5वीं पीढ़ी का लड़ाकू विमान उड़ाएगा रूस, जानिए कितना ताकतवर है Su-57E स्टील्थ फाइटर

बेंगलुरु में 10 से 14 फरवरी के बीच भारत के सबसे बड़े एयरोस्पेस और डिफेंस इवेंट एयरो इंडिया 2025 शो का आयोजन होगा. हर दो साल में आयोजित होने वाले इस शो में न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया भर की वायु सेनाएं अपने अत्याधुनिक तकनीक और क्षमताओं वाले अत्याधुनिक लड़ाकू विमान, हेलीकॉप्टर और ड्रोन का प्रदर्शन करती हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 4, 2025, 01:12 PM IST
  • जानिए Su-57E की खासियतें
  • रूस ने भारत को दिया है ऑफर
एयरो इंडिया में 5वीं पीढ़ी का लड़ाकू विमान उड़ाएगा रूस, जानिए कितना ताकतवर है Su-57E स्टील्थ फाइटर

नई दिल्लीः बेंगलुरु में 10 से 14 फरवरी के बीच भारत के सबसे बड़े एयरोस्पेस और डिफेंस इवेंट एयरो इंडिया 2025 शो का आयोजन होगा. हर दो साल में आयोजित होने वाले इस शो में न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया भर की वायु सेनाएं अपने अत्याधुनिक तकनीक और क्षमताओं वाले अत्याधुनिक लड़ाकू विमान, हेलीकॉप्टर और ड्रोन का प्रदर्शन करती हैं. यही नहीं रक्षा उपकरणों, मिसाइल सिस्टम, एवियोनिक्स, और स्पेस टेक्नोलॉजी से जुड़ी कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स भी दिखाती हैं. 

एयरो इंडिया में दिखेगा Su-57E स्टील्थ फाइटर

वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो एयरो इंडिया 2025 में रूस अपने अत्याधुनिक Su-57E स्टील्थ फाइटर को प्रदर्शित करेगा. खास बात यह है कि वह इसका हवाई प्रदर्शन भी करेगा, जिससे इसकी उन्नत क्षमताओं की झलक मिलेगी. 

जानिए Su-57E की खासियतें

यह पांचवीं पीढ़ी का स्टील्थ फाइटर है जो हवा में लंबी दूरी तक मार कर सकता है. Su-57E में सुपरसोनिक क्रूज स्पीड और अत्याधुनिक एवियोनिक्स सिस्टम है. यह विभिन्न प्रकार के मिसाइल और हथियारों से लैस हो सकता है. इसकी स्टील्थ तकनीक इसे रडार से बचाने में सक्षम बनाती है.

रूस ने भारत को दिया है ऑफर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूस Su-57E स्टील्थ फाइटर जेट के लिए भारत को ऑफर दे चुका है. दावा यह भी किया गया कि रूस ने कथित रूप से विमान की कीमत कम कर दी है. लेकिन भारत की ओर से अभी कोई जवाब नहीं दिया गया है.

वहीं रूसी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूस Su-75 Checkmate को भी प्रदर्शित करेगा. हालांकि यह एक नॉन-फ्लाइंग प्रोटोटाइप होगा, लेकिन इसकी खूबियों को संभावित ग्राहकों के सामने रखा जाएगा. रूस ने भारत को इस फाइटर जेट के लिए स्थानीय उत्पादन और तकनीक ट्रांसफर का प्रस्ताव दिया है. 

हालांकि भारत पहले से अपना पांचवीं पीढ़ी का फाइटर जेट AMCA विकसित कर रहा है. ऐसे में भारतीय वायु सेना ने अब तक Su-75 को लेकर कोई आधिकारिक रुचि नहीं दिखाई है.

यह भी पढ़िएः पाकिस्तान में जनवरी में चला खूनी खेल! 74 आतंकी हमले, 245 मौतें

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़