Political leaders with highest approval ratings 2025: पिछले साल, दुनिया की आधी आबादी ने चुनावों में हिस्सा लिया, जिसके परिणामस्वरूप कुछ देशों में सत्ता परिवर्तन हुआ, जबकि भारत जैसे देशों में परिवर्तन के बजाय जनता ने पुराने नेता को ही चुना. मॉर्निंग कंसल्ट के अनुसार, हाल ही में जो नेता चुने गए जिनमें भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मैक्सिको की क्लाउडिया शिनबाम और अमेरिका के डोनाल्ड ट्रंप शामिल हैं, वह दुनियाभर में सबसे पसंदीदा नेताओं में से हैं.
मोदी मई 2024 में भारत के प्रधानमंत्री के रूप में तीसरे कार्यकाल के लिए फिर से चुने गए और शिनबाम अक्टूबर में मैक्सिको (और उत्तरी अमेरिका) की पहली महिला राष्ट्रपति बनीं, जबकि ट्रंप ने हाल ही में अपने दूसरे कार्यकाल के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली.
नीचे जनवरी 2025 तक के टॉप दस सबसे प्रमुख वैश्विक राजनीतिक नेताओं की सूची दी गई है, साथ ही 21 जनवरी से 27 जनवरी, 2025 तक एकत्र आंकड़ों के आधार पर उनकी वर्तमान अप्रूवल रेटिंग भी दी गई है.
टॉप 10 नेता, इसमें मोदी नंबर एक पर
1. नरेंद्र मोदी- भारत के प्रधानमंत्री- 75 (अप्रूव), 19 (डिसएप्रूव), 6 (कोई ओपिनियन नहीं)
2. क्लाउडिया शिनबाम- मेक्सिको के राष्ट्रपति- 66 (अप्रूव), 26 (डिसएप्रूव), 7 (कोई ओपिनियन नहीं)
3. जेवियर माइली- अर्जेंटीना के राष्ट्रपति- 65 (अप्रूव), 30 (डिसएप्रूव), 5 (कोई ओपिनियन नहीं)
4. करिन केलर-सटर- स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति- 56, 20, 24
5. डोनाल्ड ट्रंप- संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति- 52 (अप्रूव), 38 (डिसएप्रूव), 10 (कोई ओपिनियन नहीं)
6. एंथनी अल्बनीज- ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री- 46, 42, 11
7. डिक स्कोफ- नीदरलैंड के प्रधानमंत्री- 42 39 19
8. डोनाल्ड टस्क- पोलैंड के प्रधानमंत्री- 42, 47, 11
9. जियोर्जिया मेलोनी- इटली के प्रधानमंत्री- 42, 51, 7
10. उल्फ क्रिस्टर्सन- स्वीडन के प्रधानमंत्री- 38 (अप्रूव), 51 (डिसएप्रूव), 11(कोई ओपिनियन नहीं)
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.