पाकिस्तान में जनवरी में चला खूनी खेल! 74 आतंकी हमले, 245 मौतें

आतंकवाद की पनाहगाह पाकिस्तान आज खुद इससे जूझ रहा है. आलम यह है कि अकेले जनवरी में आतंकी हमलों और सुरक्षा बलों के अभियानों में 245 लोगों की मौत हो गई है और हमलों में करीब 42 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. जनवरी में पाकिस्तान में कम से कम 74 आतंकी हमले हुए हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 4, 2025, 11:14 AM IST
  • आतंकी घटनाओं में 42% का इजाफा
  • खैबर पख्तूनख्वा में समानांतर सरकार?
पाकिस्तान में जनवरी में चला खूनी खेल! 74 आतंकी हमले, 245 मौतें

नई दिल्लीः आतंकवाद की पनाहगाह पाकिस्तान आज खुद इससे जूझ रहा है. आलम यह है कि अकेले जनवरी में आतंकी हमलों और सुरक्षा बलों के अभियानों में 245 लोगों की मौत हो गई है और हमलों में करीब 42 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. पाकिस्तान के अखबार डॉन ने पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर कॉन्फ्लिक्ट एंड सिक्योरिटीज स्टडीज (पीआईसीएसएस) की ओर से जारी किए गए आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि जनवरी में पाकिस्तान में कम से कम 74 आतंकी हमले हुए हैं. 

आतंकी घटनाओं में 42% का इजाफा

आतंकी हमलों और सुरक्षा बलों के अभियानों में 185 आतंकवादी, 40 सुरक्षाकर्मी और 20 नागरिकों की जानें गई हैं. आतंकी हमलों में 53 जवान, 54 नागरिक और 10 आतंकी घायल भी हुए हैं. पिछले महीने की तुलना में पाकिस्तान में जनवरी 2025 काफी घातक रहा. इस महीने आतंकी घटनाओं में 42 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली. 

खैबर पख्तूनख्वा में समानांतर सरकार?

बता दें कि पाकिस्तान का खैबर पख्तूनख्वा प्रांत सबसे ज्यादा आतंकवाद से प्रभावित राज्य रहा है. वहीं बलूचिस्तान दूसरे नंबर पर है. खैबर पख्तूनख्वा प्रांत को लेकर तो पिछले दिनों  पाकिस्तान में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने दावा किया था कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेतृत्व वाली सरकार ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अपना अधिकार खो दिया है क्योंकि सशस्त्र समूहों ने प्रांत पर कब्जा कर लिया है. तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान यानी टीटीपी ने यहां पाकिस्तान की नाक में दम कर रखा है और इसके लड़ाके नियमित अंतराल में हमले करते रहते हैं. 

रिपोर्ट्स की मानें तो खैबर पख्तूनख्वा के आदिवासी इलाकों में 19 हमलों में 13 सुरक्षा कर्मी, 8 नागरिकों और 25 आतंकियों की मौत हुई है. इसी तरह बलूचिस्तान में 24 हमलों में 20 जानें गईं.

वहीं बलूचिस्तान में भी पाकिस्तान सशस्त्र विद्रोह से जूझ रहा है. बलूच अलगाववादियों की ओर से लगातार हमले किए जाते रहे हैं. पिछले दिनों हुए हमले में 17 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई थी.

दो आत्मघाती बम विस्फोट भी हुए

जनवरी में दो आत्मघाती बम विस्फोट भी हुए. दोनों ही बलूचिस्तान में हुए. प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने एक की जिम्मेदारी ली, जबकि प्रतिबंधित बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने दूसरे हमले की जिम्मेदारी ली. रिपोर्ट में अपहरण की घटनाओं में चिंताजनक वृद्धि देखी गई है. आतंकवादियों ने कम से कम 37 व्यक्तियों का अपहरण कर लिया.

यह भी पढ़िएः अर्दोआन अब खोल रहे हैं पत्ते! सीरिया में 2 सैन्य अड्डे बनाएगा तुर्की, F-16 फाइटर जेट भी तैनात करेगा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़