BSNL 4G: Jio, Airtel और Vi को छोड़कर जाना चाहते हैं BSNL में? जानिए MNP प्रोसेस
Advertisement
trendingNow12370131

BSNL 4G: Jio, Airtel और Vi को छोड़कर जाना चाहते हैं BSNL में? जानिए MNP प्रोसेस

how to port to BSNL: अगर आप अपना मोबाइल नंबर BSNL में पोर्ट कराने की सोच रहे हैं, तो यहां बताया गया है कि आप अपने नंबर को BSNL में कैसे ले जा सकते हैं.

 

BSNL 4G: Jio, Airtel और Vi को छोड़कर जाना चाहते हैं BSNL में? जानिए MNP प्रोसेस

BSNL 4G MNP Process: भारत में बहुत से लोग अपने पुराने टेलीकॉम कंपनियों को छोड़कर BSNL में जाने की सोच रहे हैं, क्योंकि हाल ही में इन कंपनियों ने अपने प्लान्स के दाम बढ़ा दिए हैं. Jio, Vi, और Airtel जैसी कंपनियों ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही प्लान्स के दाम करीब 15 प्रतिशत बढ़ा दिए हैं. इसके अलावा, इन कंपनियों के सालाना प्लान भी करीब 500 से 600 रुपये महंगे हो गए हैं. बता दें, जुलाई में बीएसएनएल ने दो लाख से ज्यादा कनेक्शन्स जोड़े हैं. यानी ज्यादा से ज्यादा लोग बीएसएनएल की तरफ जा रहे हैं. आइए जानते हैं आप बीएसएनएल में पोर्ट कैसे करा सकते हैं...

ये भी पढ़ें- BSNL 4G: इस सेटिंग को ऑन करते ही फर्राटेदार स्पीड में चलने लगेगा इंटरनेट

सस्ते हैं BSNL के प्लान्स

BSNL भी इस मौके का फायदा उठा रही है. सरकार की इस कंपनी ने अपने रिचार्ज प्लान्स का खूब प्रचार किया है, जो दूसरे टेलीकॉम कंपनियों के प्लान्स से सस्ते हैं. कंपनी अपने 2G/3G नेटवर्क को ठीक कर रही है और इसकी 4G सेवाएं अभी देश के कुछ ही जगहों पर हैं. लेकिन उम्मीद है कि अगले महीने से पूरे देश में 4G सेवा शुरू हो जाएगी. अगर आप अपना मोबाइल नंबर BSNL में पोर्ट कराने की सोच रहे हैं, तो यहां बताया गया है कि आप अपने नंबर को BSNL में कैसे ले जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- BSNL का फिर ऐसा क्रेज! धक्का-मुक्की करके सिम खरीद रहे लोग, मुंह ताकते रह गए Jio, Airtel

MNP To BSNL: step-by-step guide

स्टेप 1: अपने मोबाइल नंबर को पोर्ट कराने के लिए एक यूनिक पोर्टिंग कोड (UPC) लें. इसके लिए 1900 नंबर पर एक SMS भेजें. इस तरह: 'PORT आपका 10 अंकों वाला मोबाइल नंबर'. उदाहरण के लिए, PORT 8888888888 भेजें.

अगर आप जम्मू और कश्मीर में प्रीपेड मोबाइल यूज़र हैं, तो SMS भेजने की बजाय 1900 नंबर पर कॉल करें. आपको दिया गया UPC, सभी जगहों पर पूरे 15 दिन तक काम करेगा, लेकिन जम्मू-कश्मीर, असम और नॉर्थ-ईस्ट में यह 30 दिन तक काम करेगा.

स्टेप 2: BSNL के ग्राहक सेवा केंद्र (CSC) या किसी अधिकृत दुकान पर जाकर मोबाइल नंबर पोर्टिंग के लिए रिक्वेस्ट करें.

स्टेप 3: एक ग्राहक आवेदन फॉर्म (CAF) भरें और पोर्टिंग की फीस दें. अभी BSNL पोर्टिंग के लिए कोई फीस नहीं ले रही है.

स्टेप 4: आपको एक नया BSNL सिम कार्ड दिया जाएगा. जब आपका पोर्टिंग रिक्वेस्ट मंजूर हो जाएगा, तो BSNL आपको बताएगा कि आपका नंबर कब पोर्ट होगा. आपको उस समय अपना सिम कार्ड बदलना होगा.

अगर आपको कोई दिक्कत आती है, तो टोल-फ्री नंबर 1800-180-1503 या 1503 पर कॉल करें.

Trending news