Aaj Ki Taza Khabar Live: उत्तराखंड में UCC लागू, देश का बना पहला राज्य, पोर्टल भी हुआ लॉन्च
Advertisement
trendingNow12618531

Aaj Ki Taza Khabar Live: उत्तराखंड में UCC लागू, देश का बना पहला राज्य, पोर्टल भी हुआ लॉन्च

Breaking News in Hindi Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...

 

Aaj Ki Taza Khabar Live: उत्तराखंड में UCC लागू, देश का बना पहला राज्य, पोर्टल भी हुआ लॉन्च
LIVE Blog

Breaking News  January 2025: उत्तराखंड में 27 जनवरी को समान नागरिक संहिता लागू की जाएगी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सीएम आवास पर समान नागरिक संहिता का उद्घाटन करेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को महाकुंभ मेला 2025 में भाग लेने के लिए प्रयागराज का एक दिवसीय दौरा करने पहुंचे हैं. जहां पर अमित शाह ने गंगा में डुबकी लगाई है.

पीएम मोदी एनसीसी रैली को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को यहां करियप्पा परेड ग्राउंड में वार्षिक एनसीसी पीएम रैली को संबोधित करेंगे. इस वर्ष गणतंत्र दिवस शिविर में कुल 2,361 एनसीसी कैडेटों ने भाग लिया, जिसमें 917 बालिका कैडेट शामिल थीं, जो बालिका कैडेटों की अब तक की सबसे अधिक भागीदारी थी.

आज की प्रमुख खबरें
वक्फ पर संयुक्त संसदीय समिति की बैठक 27 जनवरी को सुबह 11 बजे होगी, बैठक में हर खंड पर विचार किया जाएगा.

गृह मंत्री अमित शाह के अंबेडकर पर दिए गए बयान को लेकर 27 जनवरी को महू में 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' रैली का आयोजन किया जाएगा. रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और अन्य नेता शामिल होंगे.

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 27 जनवरी को मध्य प्रदेश में रहेंगे. वे दोपहर 1 बजे एक रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे दोपहर 3 बजे मध्य प्रदेश के महू में डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर स्मारक पर भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

महाकुंभ 2025 - 27 जनवरी को धर्मसभा में सनातन बोर्ड की घोषणा की जाएगी. 27 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक सेक्टर 17 में होने वाली धर्म सभा को "धर्म की स्वतंत्रता का दिवस" ​​के रूप में मनाया जाएगा और इस दिन 'सनातन बोर्ड' का संविधान प्रारूप प्रस्तुत किया जाएगा. महाकुंभ 2025 - धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 27, 28 और 29 जनवरी को परमार्थ निकेतन में कथा का आयोजन करेंगे.

देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...

27 January 2025
14:45 PM

पंजाब में आंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाये जाने पर बीजेपी का प्रदर्शन
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पंजाब में बी आर आंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाये जाने के कथित प्रयास को लेकर सोमवार को अरविंद केजरीवाल की आलोचना की तथा मांग की कि वह दलित समुदाय से माफी मांगें और आप संयोजक के पद से इस्तीफा दें. भाजपा कार्यकर्ताओं ने यहां फिरोजशाह रोड पर केजरीवाल के निवास के समीप प्रदर्शन भी किया. पार्टी नेताओं ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम, दिल्ली इकाई के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा, लोकसभा सदस्य योगेंद्र चंदोलिया और अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष मोहनलाल गिहारा एवं अन्य को प्रदर्शन के दौरान हिरासत में ले लिया गया.

13:45 PM

उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड यानी यूसीसी लागू हो गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सोमवार 27 जनवरी 2025 को यूसीसी नियमावली और पोर्टल को लॉन्च कर दिया है. ऐसे में अब उत्तराखंड राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड प्रभावी हो गया है. यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होने के बाद उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जहां यूसीसी लागू हो गया है. ऐसे में यूसीसी नियमावली में दिए गए प्रावधान के अनुरूप ही विवाह रजिस्ट्रेशन, तलाक पंजीकरण, वसीयत, समेत तमाम प्रक्रियाएं की जाएंगी.

13:15 PM

Kumbh Mela 2025: गृह मंत्री अमित शाह ने महाकुंभ में पहुंचकर संगम में डुबकी लगाई है. इस मौके पर उनके साथ सीएम योगी, स्वामी रामदेव और अन्य साधु-संत भी मौजूद रहे.

13:00 PM

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश के सेल्फी पॉइंट अरैल घाट पहुंचे. वह कुछ ही देर में प्रयागराज में महाकुंभ2025 में पवित्र स्नान करेंगे. उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केपी मौर्य और ब्रजेश पाठक और अन्य लोग मौजूद हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान करने के लिए पहुंचने पर और साधु-संतों से मिले.

12:13 PM

केजरीवाल आज जारी कर रहे हैं AAP का घोषणा पत्र
AAP चीफ अरविंद केजरीवाल आज दिल्लीवालों के लिए कई बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं. दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होना है. चुनाव परिणाम 8 फरवरी को आएगा. आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार चुनावी घोषणाएं कर रही है. इससे पहले आप ने 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को प्रतिमाह 2100 रुपये देने का वादा किया. दिल्ली में पढ़ाई करने वाले सभी स्टूडेंट्स के लिए फ्री बस यात्रा करने की घोषणा आम आदमी पार्टी ने की हुई है.

12:00 PM

सनातन बोर्ड की मांग को लेकर महाकुंभ में धर्म संसद
उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज महाकुंभ में सोमवार को धर्म संसद का आयोजन होगा. इस आयोजन में संतों और महंतों की प्रमुख मांग होगी सनातन बोर्ड का गठन.

धर्म संसद में ये संत शामिल होंगे
पश्चिमामान्य द्वारका शारदापीठाधीश्वर अनन्तश्री विभूषित परम पूज्य जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामीश्री सदानंद सरस्वती जी महाराज • जगद्गुरु श्री निम्बार्काचार्य श्रीजी महाराज * आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज •महामंडलेश्वमर संतोष दास जी महाराज सतुआ बाबा जी •जगतगुरू श्री राघवाचार्य जी महाराज * जगद्गुरु विद्या भास्कर जी महाराज •स्वामी गोविंद देव गिरिजी महाराज • माँ ऋतम्भरा जी • राजेंद्र दास जी महाराज • महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरी जी महाराज • आचार्य सभा के समन्वयक स्वामी परमात्मानंद गिरी जी महाराज.

11:00 AM

आज वक्फ जेपीसी की बैठक से पहले शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू के आवास पर पहुंचे. उन्होंने कहा, "वे हमारे संसदीय कार्य मंत्री भी हैं. हर खंड पर (जेपीसी में) चर्चा होगी. विपक्ष खुद को अल्पसंख्यकों का मसीहा दिखाने के लिए नाटक कर रहा है.उनमें होड़ लगी हुई है कि कौन ज्यादा विरोध करेगा...." मीटिंग के बाद शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने कहा, "आज चाय पर चर्चा हुई. आज जेपीसी के सदस्य दिल्ली आए थे, इसलिए हमने अपने एनडीए नेता किरेन रिजिजू से मुलाकात की... विपक्ष में होड़ मची हुई है. एआईएमआईएम, कांग्रेस, आप सभी अल्पसंख्यकों, मुस्लिम लोगों को यह दिखाने के लिए विरोध कर रहे हैं कि हम आपके साथ हैं, हमने आपके लिए लड़ाई लड़ी है। ये सभी नाटक कर रहे हैं..."

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दोपहर 12.30 बजे देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में आयोजित कार्यक्रम में राज्य में समान नागरिक संहिता के क्रियान्वयन के लिए नियमों और पोर्टल का उद्घाटन करेंगे. छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, "उत्तराखंड समान नागरिक संहिता लागू करने वाला देश का पहला राज्य बनने जा रहा है. इसलिए उत्तराखंड के अनुभव के आधार पर कार्ययोजना तैयार की जानी चाहिए."

 

10:30 AM

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने ट्वीट किया, "अमृतसर साहिब की हेरिटेज गली में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा तोड़ने की घटना बेहद निंदनीय है और इस घटना के लिए किसी को भी माफ नहीं किया जाएगा. जो भी इस घटना के लिए जिम्मेदार होगा, उसे कड़ी सजा दी जाएगी. किसी को भी पंजाब के भाईचारे और एकता को तोड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी. प्रशासन को इसकी जांच करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए हैं."   

09:30 AM

कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने कहा, "...चूंकि महाकुंभ में बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं, इसलिए व्यवस्थाएं भी अच्छी होनी चाहिए... श्रद्धालुओं को जत्थों में गंगा नदी में पवित्र स्नान करने की अनुमति दी जानी चाहिए... महाकुंभ में आम लोगों के पास रहने के लिए जगह नहीं है... महाकुंभ में सुविधाएं अच्छी नहीं हैं... उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि बीमारियाँ न फैलें. डुबकी लगाने से पापियों के पाप कैसे धुलेंगे?... मुझे ऐसा नहीं लगता. किसी को भी पाप नहीं करना चाहिए... गरीबों की शिक्षा बंद कर दी गई है, नफरत फैलाई जा रही है, स्वास्थ्य सुविधाएं बंद कर दी गई हैं... ये सब पाप हैं... महाकुंभ के प्रबंधन में कई खामियां हैं..."

09:00 AM

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर फतेहाबाद थाना इलाके में हुए एक सड़क हादसे में दंपति और दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गयी. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान ओमप्रकाश (42), उनकी पत्नी पूर्णिमा सिंह (34), बेटी अहाना (12) और बेटे विनायक (चार) के रूप में हुई है. उसने बताया कि ओमप्रकाश रविवार रात को अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ कुंभ स्नान करके लौट रहे थे तभी आधी रात करीब साढ़े बारह बजे थाना फतेहाबाद इलाके में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

08:03 AM

उत्तराखंड में लागू होने जा रहा UCC
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान, जिसे हमने पीएम मोदी के नेतृत्व में लड़ा था - हमने राज्य के लोगों से वादा किया था कि हम सरकार बनने के बाद यूसीसी को लागू करने के लिए काम करेंगे. हमने सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं और अधिनियम (यूसीसी) अब लागू होने के लिए तैयार है... उत्तराखंड यूसीसी लाने वाला पहला राज्य बन गया है - जहां लिंग, जाति या धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होगा - और हम 27 जनवरी को संविधान के अनुच्छेद 44 के तहत उल्लिखित यूसीसी ला रहे हैं..."

07:00 AM

पुणे जिले में गिलियन-बैरे सिंड्रोम (GBS) के मामलों पर, पुणे नगर आयुक्त डॉ राजेंद्र भोसले ने कहा, "वर्तमान में, पुणे नगर निगम क्षेत्र में लगभग 64 मरीज हैं. इनमें से 13 वेंटिलेटर पर हैं...5 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है... हम GBS से प्रभावित मरीजों को मुफ्त इलाज देंगे... जो लोग गरीब हैं और इलाज का खर्च नहीं उठा सकते, उनके लिए हमारे पास एक योजना है..."

06:55 AM

अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी.

06:43 AM

एक क्लिक में जानें आज की मुख्य खबरें
महाकुंभ 2025 - यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कल सुबह 11 बजे फिर संगम में होंगे, सीएम योगी गृह मंत्री अमित शाह के साथ महाकुंभ क्षेत्र में होंगे.

भोपाल - मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव 24 फरवरी से भोपाल में आयोजित होने वाले 'ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट' में उद्योगपतियों को आमंत्रित करने और निवेश आकर्षित करने के लिए 27 जनवरी को चार दिवसीय यात्रा पर जापान के लिए रवाना होंगे.

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल 27-28 जनवरी 2025 तक ओमान सल्तनत के वाणिज्य, उद्योग और निवेश संवर्धन मंत्री महामहिम कैस बिन मोहम्मद बिन मूसा अल-यूसेफ के साथ 11वीं संयुक्त आयोग बैठक (जेसीएम) के लिए मस्कट, ओमान का दौरा करेंगे. यह यात्रा इस बात को रेखांकित करती है कि भारत ओमान के साथ अपने व्यापार और निवेश संबंधों को कितना महत्व देता है, जो खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) में हमारे महत्वपूर्ण व्यापारिक भागीदारों में से एक है, जिसका द्विपक्षीय व्यापार 2023-2024 में 8.94 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक होने का अनुमान है.

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए 27 और 28 जनवरी को विल्लुपुरम की दो दिवसीय यात्रा पर रहेंगे.

आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​27 जनवरी को बैंक प्रमुखों के साथ पहली बैठक करेंगे.

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा राष्ट्रीय प्रवक्ता, सांसद डॉ. संबित पात्रा 27 जनवरी को सुबह 10.30 बजे महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे. नई दिल्ली - डॉ. सुरेंद्र जैन, राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव - वीएचपी दोपहर 3 बजे मीडिया से बातचीत करेंगे.

कोर्ट मामले आरजी कर फैसला - कलकत्ता उच्च न्यायालय की एक खंडपीठ आरजी कर हत्याकांड के एकमात्र दोषी संजय रॉय के लिए मौत की सजा की मांग करने वाली केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की याचिका पर सुनवाई करेगी. कर बलात्कार और हत्या मामला, 27 जनवरी को.

MUDA ‘घोटाला’- कर्नाटक HC ने CBI जांच की मांग वाली याचिका पर सुनवाई 27 जनवरी तक स्थगित की.

उन्नाव बलात्कार मामला - दिल्ली उच्च न्यायालय ने निष्कासित भाजपा विधायक और आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर को 24 जनवरी को एम्स में मोतियाबिंद की सर्जरी कराने के लिए अंतरिम जमानत दी. उन्हें 27 जनवरी को आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया गया है.

SC उन पर आरोप तय होने के बाद हत्या, बलात्कार जैसे गंभीर मामलों में चुनाव लड़ने पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करेगा. भाजपा नेता अश्विनी उपाध्याय ने यह याचिका दायर की है. हाल ही में याचिकाकर्ता ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में दागी उम्मीदवारों का हवाला देते हुए याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की थी. वर्तमान में आपराधिक मामलों में अगर दो साल या उससे अधिक की सजा होती है तो सजा पूरी होने के बाद 6 साल तक चुनाव लड़ने पर रोक है.

SC सोमनाथ मंदिर के पास मस्जिद और कब्रिस्तान पर बुलडोजर कार्रवाई के मुद्दे पर सुनवाई करेगा. पिछली सुनवाई के दौरान SG तुषार मेहता ने कोर्ट को आश्वासन दिया था कि विवादित जमीन फिलहाल सरकार के कब्जे में रहेगी. जमीन किसी तीसरे पक्ष को नहीं दी जाएगी. कोर्ट में दायर याचिका में आरोप लगाया गया है कि पूरे देश में बुलडोजर कार्रवाई पर रोक लगाने वाले सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना करते हुए वहां बुलडोजर कार्रवाई की गई है. सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि अगर हमें लगेगा कि अधिकारियों ने कोर्ट की अवमानना ​​की है तो हम न सिर्फ उन्हें जेल भेजेंगे बल्कि वहां पुरानी स्थिति बहाल करने के निर्देश भी देंगे. मेयर कुलदीप की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news