Advertisement
trendingPhotos2618639
photoDetails1hindi

सलमान खान की फ्लॉप हीरोइन, 10 साल के करियर में नहीं दी 1 भी हिट, नाम और शोहरत में नहीं कोई कमी; करोड़ों की है मालकिन

Guess This Bollywood Flop Actress​: इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हैं, जिन्होंने अपने लंबे चौड़े करियर में कई फिल्मों में काम तो किया, लेकिन वो फ्लॉप ही रहे. लेकिन इससे उनके नाम और शोहरत में कोई कमी नहीं आई. आज हम आपको इंडस्ट्री की एक ऐसी ही एक्ट्रेस बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने सलमान खान जैसे सुपरस्टार के साथ काम किया. कम समय में काफी नाम और शोहरत कमाई लेकिन अपने बॉलीवुड करियर में आज तक 1 भी हिट नहीं दे पाईं. 

बॉलीवुड की फ्लॉप एक्ट्रेस

1/6
बॉलीवुड की फ्लॉप एक्ट्रेस

आज हम आपको इंडस्ट्री की एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने एक टीवी शो से खूब नाम और शोहरत हासिल की, लेकिन अपने बॉलीवुड करियर में एक भी हिट नहीं दे पाई. बावजूद इसके उनकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई. आज भी वो फैंस अपने के दिलों पर राज करती हैं. इतना ही नहीं बिना 1 भी हिट दिए ये एक्ट्रेस करोड़ों की मालकिन है, जिसकी नेटवर्थ आपके भी होश उड़ा देगी. चलिए जानते हैं इस एक्ट्रेस के बारे में. 

एक रिएलिटी शो ने रातों-रात दिलाया स्टारड

2/6
एक रिएलिटी शो ने रातों-रात दिलाया स्टारड

27 जनवरी, 1993 को ब्यास, अमृतसर, पंजाब में जन्मी इस एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत 2015 में एक म्यूजिक वीडियो से की थी. इसके बाद उन्होंने की फिल्मों, गानों और टीवी शो में काम किया है. जहां से उनको नाम और शोहरत तो नहीं लेकिन एक सफल एक्ट्रेस होने का खिताब अभी तक उनको नहीं मिला. इतना ही नहीं, इनको पंजाब की कैटरीना कैफ कहा जाता है जो आज बॉलीवुड की एक फेम स्टार बन चुकी हैं. जी हां, हम यहां अपने चुलबुल अंदाज के लिए पहचाने जाने वाली शहनाज गिल की बात कर रहे हैं. 

स्टार बनने के लिए घर से भागी थीं

3/6
स्टार बनने के लिए घर से भागी थीं

शहनाज गिल ने 'बिग बॉस 13' से खूब नाम कमाया. बहुत कम लोग जानते होंगे कि शहनाज ने बचपन में ही तय कर लिया था कि वो एक्ट्रेस बनेंगी. लेकिन उनकी फैमिली को इस फैसले से बिल्कुल भी खुश नहीं थी. शहनाज ने अपने सपने को साकार करने के लिए सिर्फ 15 साल की उम्र में घर छोड़ दिया था और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. यहां उनका रास्ता आसान नहीं था. शुरुआत में उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी मेहनत से इस इंडस्ट्री में खुद को साबित किया. 

शहनाज गिल का करियर

4/6
शहनाज गिल का करियर

शहनाज का पहला म्यूजिक एल्बम ‘शिव दी किताब’ था. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और कई पंजाबी गानों और फिल्मों में काम किया. उन्होंने 'सत श्री अकाल इंग्लैंड' (2017), 'काला शाह काला' (2019) और 'डाका' जैसी पंजाबी फिल्मों में काम किया. इसके अलावा, शहनाज ने कई म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है, जिनमें 'वेहम', 'साइडवॉक', 'रेंज', 'रोंडा अली पेटी', 'भूला दूंगा', 'कह गई सॉरी', 'कुर्ता पायजामा', 'वादा है' और 'शोना शोना' जैसे गाने शामिल हैं. इन सभी में उनकी एक्टिंग और गानों को खूब पसंद किया. 

शहनाज ने बॉलीवुड करियर में नहीं दी 1 भी हिट

5/6
शहनाज ने बॉलीवुड करियर में नहीं दी 1 भी हिट

शहनाज ने पंजाबी सिनेमा में खूब नाम कमाया और फिर सलमान खान के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ का हिस्सा बनीं. इस शो में उनकी दोस्ती दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ लोगों को बहुत पसंद आई. इसके बाद शहनाज ने सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही, लेकिन शहनाज ने अपनी पहचान बना ली. फिर वो भूमि पेडनेकर के की फिल्म ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ में भी नजर आईं. ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉर रही. 

अपने दम पर करोड़ों की मालकिन हैं शहनाज

6/6
अपने दम पर करोड़ों की मालकिन हैं शहनाज

अब शहनाज जल्द ही फिल्म ‘सब फर्स्ट क्लास’ में दिखाई देंगी और इसके अलावा उनके पास एक पंजाबी फिल्म भी है. वहीं, अगर उनकी नेटवर्थ की बात करें तो उन्होंने अपने दम पर करोड़ों की कमाई की है, जिसकी वो मालकिन हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहनाज 33 करोड़ की मालकिन हैं. शहनाज की सालाना इनकम लगभग 3 करोड़ रुपये बताई जाती है. इतना ही नहीं, वे एक सोशल मीडिया पोस्ट के लिए 10 लाख रुपये चार्ज करती हैं. इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहती हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़