मैं भी अंदर नहीं जाऊंगी... बंगाल पुलिस के बैंड को नहीं मिली राजभवन में एंट्री तो गुस्साईं ममता
Advertisement
trendingNow12618522

मैं भी अंदर नहीं जाऊंगी... बंगाल पुलिस के बैंड को नहीं मिली राजभवन में एंट्री तो गुस्साईं ममता

West Bengal Raj Bhavan: पश्चिम बंगाल के राजभवन में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान उस वक्त तनाव भरे हालात पैदा हो गए जब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को पता चला कि राज्य पुलिस के बैंड को अंदर नहीं आने दिया जा रहा. जबकि यही बैंड हर साल प्रस्तुति देता था. 

मैं भी अंदर नहीं जाऊंगी... बंगाल पुलिस के बैंड को नहीं मिली राजभवन में एंट्री तो गुस्साईं ममता

Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को इस बात पर नाराजगी जाहिर की कि गणतंत्र दिवस प्रोग्राम के लिए कोलकाता पुलिस के बैंड को शुरुआत में राजभवन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गयी. पारंपरिक जलपान समारोह के लिए शाम 4:29 बजे राजभवन पहुंची बनर्जी को बताया गया कि पुलिस बैंड बाहर इंतजार कर रहा है. पुलिस बैंड इस प्रोग्राम में हर साल अपनी प्रस्तुति देता रहा है. 

'बैंड नहीं तो मैं भी नहीं'

ममता बनर्जी ने इस पर नाराजगी जताई और प्रश्न किया कि बैंड को क्यों बाहर खड़ा किया गया है. साथ ही कहा कि बैंड का प्रदर्शन इस प्रोग्राम में हमेशा होता है. ममता बनर्जी ने जोर देकर कहा कि बैंड को प्रवेश की अनुमति दी जानी चाहिए. साथ ही धमकी दी कि जब तक उन्हें प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी जाती वह राजभवन में प्रवेश नहीं करेंगी. मुख्यमंत्री राजभवन के दरवाजे पर पहुंची जहां बैंड खड़ा था. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से बैंड को अंदर जाने देने की अपील की. 

ममता के ऐतराज पर एक्शन में आए अधिकारी

राज्यपाल भवन में एक सीनियर अधिकारी से बात करने से पहले उन्हें यह कहते हुए सुना गया कि 'कोलकाता पुलिस सुरक्षा प्रदान करती है; पुलिस बैंड को अंदर क्यों नहीं आने दिया जा रहा है?' हालांकि ममता बनर्जी के ऐतराज के बाद राजभवन के अधिकारी हरकत में आए और बाद में कोलकाता पुलिस बैंड को प्रदर्शन करने की अनुमति दी गई. बैंड को अंदर जाने की अनुमति मिलने के बाद बनर्जी ने उससे एक गाना बजाने का अनुरोध किया.

जगह भी नहीं दी उपयुक्त

सूत्रों ने बताया कि मुख्य सचिव मनोज पंत इस संबंध में राजभवन को पत्र भी लिखेंगे. राजभवन के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम के लिए बैंड को पहले जो जगह दी जाती थी उससे हटकर कोई अन्य स्थान इस बार दिया गया था. प्रभारी ओएसडी संदीप कुमार सिंह ने कहा,'जब इस तरफ ध्यान दिलाया गया तो मैंने दखल दिया और बैंड को और बेहतरर जगह पर लाया गया.'

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news