पंजाब किंग्स में नहीं जाना चाहता था ये सुपरस्टार! IPL Auction में थमी थीं सांसें, प्रीति जिंटा की टीम से लगा था 'डर'
Advertisement
trendingNow12611626

पंजाब किंग्स में नहीं जाना चाहता था ये सुपरस्टार! IPL Auction में थमी थीं सांसें, प्रीति जिंटा की टीम से लगा था 'डर'

Punjab Kings IPL 2025: आईपीएल की कुछ टीमें ऐसी हैं जिसके लिए सभी खिलाड़ी खेलना चाहते हैं. उनमें से चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस टॉप-2 में हैं. वहीं, कुछ टीमों के साथ खिलाड़ी नहीं जुड़ना चाहते हैं. यहां तक कि कुछ क्रिकेटरों ने इसे लेकर बयान भी दिए हैं.

पंजाब किंग्स में नहीं जाना चाहता था ये सुपरस्टार! IPL Auction में थमी थीं सांसें, प्रीति जिंटा की टीम से लगा था 'डर'

Punjab Kings IPL 2025: आईपीएल की कुछ टीमें ऐसी हैं जिसके लिए सभी खिलाड़ी खेलना चाहते हैं. उनमें से चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस टॉप-2 में हैं. वहीं, कुछ टीमों के साथ खिलाड़ी नहीं जुड़ना चाहते हैं. यहां तक कि कुछ क्रिकेटरों ने इसे लेकर बयान भी दिए हैं. इस लिस्ट में अब लखनऊ सुपर जाएंट्स के नए कप्तान ऋषभ पंत भी शामिल हो गए हैं. आईपीएल ऑक्शन में 27 करोड़ रुपये की बोली हासिल करने वाले पंत ने अपने एक बयान से सनसनी मचा दी है.

पंजाब किंग्स पर पंत का बयान

लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान नियुक्त किए जाने के बाद पंत ने खुलासा किया कि वह बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स (PBKS) में शामिल नहीं होना चाहते थे. आईपीएल 2025 मेगा नीलामी से पहले दिल्ली कैपिटल्स द्वारा रिलीज किए गए पंत टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे महंगे खरीद बन गए. उन्हें एलएसजी ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा था. पंत ने उस दिन पहले श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स द्वारा 26.75 करोड़ रुपये में खरीदे जाने के बाद रिकॉर्ड तोड़ दिया था.

ये भी पढ़ें: विरले ही पैदा...सचिन या लारा नहीं, यह खिलाड़ी है वनडे-टी20 में सबसे महान क्रिकेटर, पूर्व कप्तान का दावा

ऋषभ पंत ने क्या कहा?

पंत ने स्टार स्पोर्ट्स से एक बातचीत में कहा, "अंदर से मेरे पास केवल एक ही तनाव था. वह पंजाब था. उनका बजट इतना अधिक था कि अगर आप चाहते थे, तो आप कुछ भी नहीं कर सकते थे. उनके पास 112 करोड़ थे, दूसरा सबसे अधिक 82 करोड़ था. जब श्रेयस पंजाब में शामिल हुए, तो मुझे राहत मिली कि मैं अब एलएसजी में शामिल हो सकता हूं.''

 

 

लखनऊ ने सबको पीछे छोड़ा

पंत के लिए एलएसजी और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच बोली लगाई गई थी, जिसमें बाद में आरसीबी ने हार मान ली थी. सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी को बढ़ावा देने की कोशिश करते हुए बोली लगाई और दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने 'राइट टू मैच' कार्ड का उपयोग करने की कोशिश की, लेकिन वे उस मूल्य से मेल नहीं खा सकते थे जो एलएसजी ने पंत के लिए रखा था. लखनऊ ने उनके लिए खजाना खोल दिया.

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पाकिस्तान को एक और झटका, बीसीसीआई के फैसले से सदमे में पीसीबी

पंत का टी20 रिकॉर्ड

पंत भारत के लिए सभी प्रारूपों का खिलाड़ी .टेस्ट क्रिकेट में बड़े स्टेजों के लिए खुद को साबित करने के बाद पंत का टी20 खेल भी उतना ही ठोस है. हालांकि, उन्होंने 76 टी20 इंटरनेशनल मैचोंमें 1,209 रन बनाए हैं. उनका औसत 23.25 और स्ट्राइक रेट लगभग 128 है. उनके नाम केवल तीन अर्द्धशतक हैं. ओवरऑल टी20 रिकॉर्ड को देखें तो उन्होंने 202 मैचों में 5,022 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 31.78 का रहा है. उनके नाम एक शतक और 25 अर्धशतक हैं.

पहली बार दूसरी टीम से आईपीएल खेलेंगे पंत

पंत ने 2016 से अब तक अपने पूरे आईपीएल करियर में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के लिए खेला था. वह पहली बार किसी दूसरी टीम के लिए खेलेंगे. पंत ने इस दौरान 110 मैचों में 3,284 रन बनाए. उनका औसत 35.31 का रहा. दिल्ली कैपिटल्स के लिए उन्होंने एक शतक और 18 अर्धशतक लगाया. उन्हें 2021 में टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था और उन्होंने उसी सीजन में फ्रेंचाइजी को प्लेऑफ में पहुंचाया था.

Trending news