22 February Weather Update: एक तरफ जहां दिल्ली-एनसीआर में लोग बहुत जल्दी बढ़ते तापमान से परेशान हैं, वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश की वजह से अभी-भी लोगों का जीवन अस्तव्यस्त बना हुआ है.
Trending Photos
Weather Update: पिछले दिनों दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद से अभी तक मौसम सुहाना बना हुआ है. हालांकि मौसम विभाग (IMD) की तरफ से कहा गया है कि मौसम की ये नर्माहट अब खत्म होने वाली है. क्योंकि अगले 24 घंटों में तापमान फिर से बढ़ने के आसार हैं. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में भी मौसम ने करवट ली है. अलग-अलग जगहों पर बर्फबारी से तापमान में गिरावट आई है. वहीं कश्मीर में भी कई स्थानों पर शुक्रवार को ताजा हिमपात हुआ जबकि मैदानी इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हुई.
IMD के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में 22 और 23 फरवरी को आसमान साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 26 से 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 से 12 डिग्री तक रहने का अनुमान है. इसके अलावा 24 से 26 फरवरी के बीच आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. अधिकतम तापमान 27 से 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 से 15 डिग्री तक रह सकता है.
इस साल जल्दी गर्मी आने के पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस वर्ष पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता भी कम रही, जिससे ठंड जल्दी खत्म हो गई और तापमान तेजी से बढ़ने लगा. इसके अलावा, प्रशांत महासागर में एल नीनो प्रभाव की वजह से भारत में मौसम का संतुलन प्रभावित हुआ है, जिससे सर्दियों में कम ठंडक महसूस हुई और गर्मी जल्दी आ गई. बारिश की कमी और शुष्क हवाओं ने भी इस बदलाव को बढ़ावा दिया, क्योंकि नमी की अनुपस्थिति में वातावरण जल्दी गर्म हो जाता है.
हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को देर शाम पर्यटन नगरी डलहौजी के ऊपरी पहाड़ियों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश का दौर फिर से शुरू हो गया. जिसकी वजह से पूरा जिला शीतलहर की चपेट में आ गया है. पूरे चंबा जिले में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहा. तीसा-भरमौर व पांगी और डलहौजी में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ़बारी और बारिश जारी है, जिससे जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया गया है. हालांकि पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों में ख़ुशी की लहर है. क्षेत्र में बर्फबारी से तापमान शून्य से नीचे चला गया है.
कश्मीर की बात करें तो कई जगहों पर पर ताजा बर्फबारी हुई, जबकि मैदानी इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. अधिकारियों ने बताया कि मशहूर पर्यटन स्थल गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम में रातभर हिमपात हुआ. उन्होंने बताया कि अनंतनाग, जोजिला दर्रा, बनिहाल, साधना दर्रा, कुपवाड़ा के माछिल और बांदीपोरा के राजदान दर्रे में भी बर्फबारी दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि श्रीनगर समेत घाटी के मैदानी इलाकों में रातभर रुक-रुक कर बारिश हुई.
मौसम विभाग ने बताया कि 21-24 फरवरी तक मौसम आमतौर पर शुष्क रहेगा, लेकिन बादल छाए रहने की संभावना है. 25-28 फरवरी के दौरान ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी हो सकती है जबकि कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. इस साल कश्मीर में शीतकाल अधिकतर शुष्क रहा है और जनवरी व फरवरी के महीनों में बारिश में लगभग 80 फीसद की कमी दर्ज की गई है.