एक पिता ने अपने बेटे से बेहद दिलचस्प वादा किया है. उन्होंने कहा है कि अगर उनका बेटा उनकी एक शर्त पूरी करता है तो वो बेटे को रिटायरमेंट तक अपनी सैलरी का 40 फीसद देंगे. हालांकि शर्त पूरी ना करने पर उन्होंने इससे भी बड़ा झटका बेटे को दिया है.
Trending Photos
अक्सर देखा गया है कि मां-बाप अपने बच्चों से अच्छी पढ़ाई और बेहतरीन रिजल्ट लाने के लिए तरह-तरह की शर्तें रखते हैं. मां-बाप की तरफ से अपने बच्चों को बेहतरीन मार्क्स हासिल करने पर कोई बड़ा तोहफा देने के वादा किया जाता है. हाल ही में एक इस तरह का वादा वायरल हो रहा है. जिसमें एक पिता ने अपने बेटे को शर्त के तौर पर अपनी 40% सैलरी देने का वादा किया है.
पिता ने अपने बेटे को लिखित तौर पर यह एग्रीमेंट दिया है. जिसे 'रेडिट' पर शेयर किया गया है. लोग इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. Upset_Design_8656 नाम के यूजर ने Reddit पर एक पोस्ट शेयर की जिसका शीर्षक था 'मेरे पिता ने एक घोषणा की', जिसमें उन्होंने अपने पिता द्वारा प्रस्तावित सौदे के बारे में लिखा था.
Posts from the jeeneetards
community on Reddit
Reddit यूजर के मुताबिक उसके पिता ने लिखित में दिया है कि अगर वह IIT, NIT, IIIT या BITS पिलानी जैसे टॉप लेवल संस्थान में एडमिशन लेता है तो उसे रिटायरमेंट तक हर महीने अपने पिता की सैलरी का 40 फीसद मिलेगा. हालांकि उसके पिता ने आगे वादा किया है कि अगर वह टियर-टू या टियर-थ्री कॉलेज में जाता है तो उसे अपने पिता को रिटायरमेंट तक अपने सैलरी का 100 फीसद को सौंपना होगा.
इस पोस्ट पर लोग तरह-तरह के और बेहद दिलचस्प कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,'अंकल LIC एजेंट हैं क्या, इतनी खतरनाक स्कीम निकाली है.' एक और यूजर ने लिखा,'(पिता ने) खुद का जीवन सुरक्षा बीमा ले लिया.' एक अन्य यूजर ने लिखा,'फीस भरेंगे और फिर बोलेंगे बेटा 40% तुम्हारी फीस भरने में ही जा रहा है. '