Box Office Collection: शुक्रवार, 21 फरवरी को सिनेमाघरों पर एक और नई फिल्म ने दस्तक दी. अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी'. हालांकि, फिल्म की शुरुआत काफी धीमी रही, लेकिन वहीं हफ्ते भर पहले रिलीज हुई विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की 'छावा' लगातार कमाई के नए रिकॉर्ड बनाती जा रही है. चलिए जानते हैं किसने कितनी कमाई की.
इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्मों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है, जिनमें शुक्रवार, 21 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' और विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की 'छावा' है. हालांकि, विक्की कौशल की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 1 हफ्ता पूरा हो चुका है और वो शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमाए बैठी है. लेकिन अर्जुन-भूमि और रकुल की फिल्म का पहला दिन कैसा रहा चलिए जानते हैं.
बॉक्स ऑफिस पर मुदस्सर अजीज के डायरेक्शन में बनी अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'मेरे हस्बैंड की बीवी' की रिलीज के साथ ही मेकर्स ने दर्शकों के लिए एक खास ऑफर पेश किया, जिससे फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गई. इस ऑफर के तहत जो भी दर्शक एक टिकट खरीदेंगे, उन्हें एक टिकट मुफ्त मिलेगी. ये ऑफर कुछ चुनिंदा मल्टीप्लेक्स चेन जैसे पीवीआर, आईनॉक्स, मिराज, सिनेपॉलिस, मूवी मेक्स और मूवी टाइम सिनेमाज में लागू किया गया.
इस स्कीम के चलते सिनेमाघरों में लोगों की भीड़ तो लगी. हालांकि, जब पहले दिन के कलेक्शन की रिपोर्ट आई, तो मकेर्स को उम्मीद के मुताबिक नतीजे नहीं मिले. बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, 'मेरे हस्बैंड की बीवी' ने पहले दिन भारत में 1.5 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 3 करोड़ रुपये तक कमाए. वहीं, फिल्म का बजट करीब 60 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, जो इस कलेक्शन के मुकाबले काफी बड़ा है. अगर वीकेंड पर फिल्म की कमाई में उछाल नहीं आता, तो इसके लिए आगे की राह मुश्किल हो सकती है.
अब बात करते हैं 'छावा' की, जिसको ओपनिंग डे से ही दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म में विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं और ये फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है, जिसमें उनके साहस, बलिदान और संघर्ष को दिखाया गया है. फिल्म में विक्की ने छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है, जबकि रश्मिका ने उनकी पत्नी महारानी येसुबाई का किरदार अदा किया है और अक्षय ने औरंगजेब की भूमिका में दमदार अभिनय किया है.
करीब 130 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया और 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की वर्ल्डवाइड कमाई कर ली है. अकेले भारत में इसने 8 दिनों के अंदर 242.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. फिल्म ने अपनी रिलीज के 8वें दिन 23 करोड़ की शानदार कमाई की. ये फिल्म विक्की के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बन चुकी है. साथ ही ये फिल्म 2025 की भी सबसे ज्यादा कमाई वाली पहली फिल्म बन चुकी है, जो हर एक दिन के साथ नया रिकॉर्ड बनाती जा रही है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़