Advertisement
trendingPhotos2656387
photoDetails1hindi

12 साल पुरानी एक अधूरी प्रेम कहानी, हिल गया था बॉक्स ऑफिस, 88 करोड़ के खर्च में कमाए थे 355.61 करोड़; जीते थे 32 अवॉर्ड

Biggest Blockbuster Bollywood Movie: करीब 12 साल पहले एक ऐसी फिल्म आई थी, जिसने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली थी. ये फिल्म न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई, बल्कि कई बड़े अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए. इसकी कहानी एक अधूरी प्रेम कहानी पर आधारित थी, जो रोमांस, एक्शन और ड्रामा से भरपूर थी. इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही धमाल मचा दिया था और कम बजट में जबरदस्त कमाई कर इतिहास रच दिया था. इसके गाने भी काफी मशहूर हुए थे, जो आज भी लोगों की प्लेलिस्ट में शामिल हैं.

बॉलीवुड की बड़ी ब्लॉकबस्टर

1/5
बॉलीवुड की बड़ी ब्लॉकबस्टर

इस फिल्म ने 12 साल पहले रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. दर्शकों पर इसका क्रेज इस कदर हुआ था कि आज तक खत्म नहीं हुआ. आज भी इस फिल्म को उतना ही पसंद किया जाता है जितना रिलीज के वक्त किया गया था. फिल्म की कहानी से लेकर इसके किरदारों ने दर्शकों के बीच खास पहचान बना ली थी, जो आज भी कायम है. फिल्म की कहानी दो परिवारों की दुश्मनी के बीच पनपते एक प्रेम कहानी के ईद-गिर्द घूमती है, जो एक जबरदस्त फिल्म है. 

12 साल पहले रिलीज हुई थी ये फिल्म

2/5
12 साल पहले रिलीज हुई थी ये फिल्म

हम यहां 2013 में रिलीज हुई एक अधूरी प्रेम कहानी बयां करती फिल्म 'राम-लीला' की बात कर रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया था और इसमें रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आए थे. इसके अलावा, फिल्म में सुप्रिया पाठक, शरद केलकर, रजा मुराद और जमील खान जैसे दमदार कलाकार भी शामिल थे. ये फिल्म फेमस प्ले विलियम शेक्सपियर की रचना 'रोमियो-जूलियट' से इंस्पायर थी. फिल्म में दो लोग अपने परिवारों की पुरानी रंजिश के बावजूद एक-दूसरे से प्यार कर बैठते हैं. 

फिल्म की कहानी और किरदार ने जीत लिया था दिल

3/5
फिल्म की कहानी और किरदार ने जीत लिया था दिल

संजय लीला भंसाली हिंदी सिनेमा के एक ऐसे निर्देशक ने किया था, जो अपने भव्य सेट और शानदार विजुअल्स के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने इस कहानी को इतनी खूबसूरती से पर्दे पर उतारा कि दर्शक फिल्म के हर सीन में खो गए. फिल्म की कहानी दो ऐसे परिवारों की दुश्मनी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनके बीच 500 साल पुरानी रंजिश चली आ रही होती है. इस दौरान राम (रणवीर सिंह) और लीला (दीपिका पादुकोण) एक-दूसरे को दिल दे बैठते हैं, लेकिन उनके प्यार को परिवारों की दुश्मनी का सामना करना पड़ता है. 

कम बजट में की थी ताबड़तोड़ कमाई

4/5
कम बजट में की थी ताबड़तोड़ कमाई

ये एक ट्रैजिक लव स्टोरी थी, जिसमें जबरदस्त रोमांस, शानदार एक्शन और दमदार ड्रामा देखने को मिला. फिल्म में दोनों के बीच की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था. इस फिल्म ने रिलीज होते ही ताबड़तोड़ कमाई की थी और भारत में 255.83 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया था, जबकि वर्ल्डवाइड 355.61 करोड़ रुपये कमाए थे. इस फिल्म के गाने भी काफी हिट हुए थे, जिनमें 'लहू मुंह लग गया', 'अंग लगा दे', 'लाल इश्क' और 'ततड़ ततड़' शामिल हैं. खास बात ये थी कि फिल्म का म्यूजिक खुद भंसाली ने कंपोज किया था. 

1 या 2 नहीं, फिल्म ने जीते थे 32 अवॉर्ड

5/5
1 या 2 नहीं, फिल्म ने जीते थे 32 अवॉर्ड

इसके अलावा खुद उन्होंने फिल्म का स्क्रीनप्ले भी लिखा था, जिससे कहानी और भी दमदार बन गई. इस फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण को बेस्ट एक्ट्रेस और सुप्रिया पाठक को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था. आईएमडीबी के मुतबाकि, 'राम-लीला' ने कुल 32 अवॉर्ड्स अपने नाम किए थे, जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है. इसको IMDb पर 10 में से 6.4 है. 12 साल बाद भी ये फिल्म दर्शकों की पसंद बनी हुई है और अगर आप इसे देखना चाहते हैं तो ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़