Guess This Famous Actress: फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में कई सितारे ऐसे हैं, जिन्होंने नेम-फेम कमाने से पहले काफी संघर्ष किया. उन्होंने छोटे-मोटे काम करके अपना गुजारा किया और फिर मेहनत से नाम कमाया. आज हम आपको ऐसे ही एक स्टार की बारे में बताने जा रहे हैं, जो अब इंडस्ट्री का टॉप एक्टर बन चुका है, लेकिन यहां तक पहुंचने का उनका सफर आसान नहीं था. उन्होंने कई मुश्किलें झेलीं, लेकिन हार नहीं मानी. आज उनकी शोहरत की कोई कमी नहीं है. आइए जानते हैं कि कौन है ये सितारा?
ग्लैमर और शोहरत की दुनिया में पहुंचने से पहले कई कलाकारों को संघर्ष के दौर से गुजरना पड़ता है. कभी-कभी हालात इतने मुश्किल हो जाते हैं कि गुजारा करने के लिए कोई भी छोटा मोटा काम भी करना पड़ता है. वैसे तो इस लिस्ट में कई नाम शामिल हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे स्टार के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके पास आज नाम और शोहरत की कोई कमी नहीं है. हालांकि, यहां तक पहुचे लिए उनको भी कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. क्या आपने इन्हें पहचाना?
इस एक्टर की लाइफ में ऐसे भी दिन आए जब उनको अपना खर्च निकालने के लिए चौकीदारी कर करनी पड़ी थी. लेकिन उनकी मेहनत और लगन ने उन्हें इंडस्ट्री में खास पहचान दिलाई और आज वे टीवी के मशहूर सितारों में शामिल हैं. हम यहां बिहार के भागलपुर में 22 फरवरी, 1984 को जन्मे गुरमीत चौधरी की बात कर रहे हैं, जो आज टीवी इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम हैं. उन्होंने 2008 में टीवी पर टेलीकास्ट होने वाली 'रामायण' में भगवान राम का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाई.
गुरमीत को बचपन से ही एक्टिंग और डांस का शौक था. जब उन्होंने ऋतिक रोशन को बड़े पर्दे पर शानदार डांस करते देखा, तो उन्होंने ठान लिया कि वे भी एक्टिंग में करियर बनाएंगे. इसके लिए उन्होंने मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग ली और मिस्टर जबलपुर का खिताब भी जीता. हालांकि, एक्टिंग की राह आसान नहीं थी, लेकिन उनके जुनून और मेहनत ने उन्हें सफलता दिलाई. जब गुरमीत चौधरी एक्टिंग में करियर बनाने के लिए मुंबई आए, तब उनके पास कोई बैकअप प्लान नहीं था. संघर्ष के उनको चौकीदारी तक करनी पड़ी थी.
दरअसल, जब उनके पास रहने के लिए जगह नहीं थे तब उन्हें एक सस्ता कमरा मिला, जो एक चौकीदार ने दिया था. सिर पर छत तो मिल गई, लेकिन खर्च चलाना मुश्किल था. इसलिए उन्होंने एक स्टोर में चौकीदारी की नौकरी कर ली, जिससे वो अपने खर्च निकाल पाते थे. इसी दौरान वो लगातार ऑडिशन देते रहे, और आखिरकार 2008 में 'रामायण' में भगवान राम का किरदार निभाने का मौका मिला. इस शो ने उन्हें इतनी लोकप्रियता दिलाई कि वह देखते ही देखते स्टार बन गए.
इसके बाद जब ये शो ऑफ एयर हुआ, तो तीन साल तक उनके पास कोई काम नहीं था, जिससे वो फिर से संघर्ष के दौर में चले गए. गुरमीत ने अपने करियर की शुरुआत 2004 में टीवी शो 'ये मेरी लाइफ है' से की थी, लेकिन असली पहचान 'रामायण' से मिली. इसके बाद उन्होंने 'गीत- हुई सबसे पराई', 'पुनर्विवाह' और 'झलक दिखला जा' जैसे पॉपुलर शोज में काम किया. इसके अलावा उन्होंने 2015 में 'खामोशियां' से बॉलीवुड डेब्यू किया और फिर 'वजह तुम हो' (2016) और 'पलटन' (2018) जैसी फिल्मों में काम किया.
गुरमीत चौधरी ने 2011 में टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी से शादी की और अब वे दो बेटियों के माता-पिता हैं. संघर्ष से लेकर स्टारडम तक का उनका सफर कई लोगों के लिए इंस्पिरेशनल रहा है. आज गुरमीत एक शानदार लाइफस्टाइल जीते हैं, उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां और आलीशान घर हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति 30-40 करोड़ रुपये के बीच बताई जाती है. उनकी सफलता इस बात का सबूत है कि अगर मेहनत और लगन हो, तो कोई भी अपने सपनों को हकीकत में बदल सकता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़