मुंबई की रिहायशी बिल्डिंग में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की टीम
Advertisement
trendingNow12656082

मुंबई की रिहायशी बिल्डिंग में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की टीम

Breaking News in Hindi: ब्रेकिंग न्यूज से लेकर देश-दुनिया की हर खबर; बिजनेस, एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें Zee News Hindi के साथ.

मुंबई की रिहायशी बिल्डिंग में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की टीम
LIVE Blog

| आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज 22 फरवरी 2025 |

22 February 2025
12:42 PM

मुंबई की रिहायशी बिल्डिंग में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की टीम

- मुंबई के साउथ मरीन लाइंस इलाके में स्थित मरीन चेंबर बिल्डिंग में आग लग गई. यह इमारत ज़फर होटल के पास, गोल मस्जिद के नजदीक स्थित है. जानकारी के अनुसार, आग पांच मंजिला रिहायशी इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल तक सीमित थी. घटना की सूचना मिलते ही मुंबई फायर ब्रिगेड की कई दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया. राहत की बात यह है कि अब तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

11:20 AM

पीएम मोदी को लेकर क्या बोले मॉरीशस के प्रधानमंत्री

मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम ने राष्ट्रीय सभा में घोषणा करते हुए कहा, "हमारे देश की स्वतंत्रता की 57वीं वर्षगांठ के अवसर पर मुझे यह बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि मेरे आमंत्रण पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए सहमत हुए हैं. यह हमारे देश के लिए एक बहुत बड़ा सम्मान है कि इतनी व्यस्त दिनचर्या और हाल ही में पेरिस तथा अमेरिका की यात्राओं के बावजूद उन्होंने हमारे विशेष अतिथि बनने का आग्रह स्वीकार किया है."

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा भारत और मॉरीशस के बीच घनिष्ठ संबंधों की पुष्टि करती है. दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और रणनीतिक रूप से गहरे संबंध हैं, और यह दौरा उन रिश्तों को और अधिक सशक्त बनाएगा. प्रधानमंत्री मोदी का आगमन मॉरीशस के लिए एक विशेष अवसर होगा, जिससे दोनों देशों के आपसी सहयोग को और मजबूती मिलेगी.

11:10 AM

CM रेखा गुप्ता ने बुलाई बैठक, महिला सम्मान योजना पर होगी चर्चा

- दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को एक अहम बैठक बुलाई है. इस बैठक में 'महिला सम्मान योजना' के तहत दिए जाने वाले 2,500 रुपये और दिल्ली विधानसभा में पेश होने वाले आगामी बजट को लेकर चर्चा की जाएगी. दिल्ली की सत्ता संभालने के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को जल बोर्ड और पीडब्ल्यूडी बोर्ड की बैठक की थी. बैठक के बाद उन्होंने दावा किया कि प्लान तैयार किया जा रहा है और सभी वादों को पूरा करने के लिए काम हो रहा है. इससे पहले गुरुवार को आयुष्मान योजना को मंजूरी दी गई थी. इस योजना को मंजूरी मिलने पर दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने कहा कि हम आयुष्मान योजना को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. वह फाइल जो केंद्र सरकार को भेजी गई थी, अब वापस आ गई है. अगले सप्ताह तक आयुष्मान योजना को लागू करने का प्रयास किया जाएगा.

- दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने मोहल्ला क्लीनिक के बारे में जानकारी दी थी. उन्होंने कहा, "हमारी सरकार आयुष्मान योजना को लागू करने के लिए वचनबद्ध है. साथ ही सभी मोहल्ला क्लीनिक का नाम भी बदला जाएगा, क्योंकि यह सरकार की योजना है. मुझे उम्मीद है कि दिल्ली आने वाले 100 दिनों में बदलती हुई दिखाई देगी. साथ ही दिल्लीवासियों को शुद्ध पानी भी मुहैया कराया जाएगा." बता दें, दिल्ली की सत्ता संभालने के बाद रेखा सरकार एक्शन मोड में है. दिल्ली सरकार ने 553 मौजूदा मोहल्ला क्लीनिक को 'शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर' (यू-एएएम) में अपग्रेड करने का फैसला किया है. इसके अलावा दिल्ली की गरीब महिलाओं को 500 रुपए की दर पर सालाना 10 गैस सिलेंडर और होली-दीपावली पर दो मुफ्त गैस सिलेंडर देने का निर्णय लिया गया है. ians

11:03 AM

कृषि विज्ञान मेला पूरे भारत के 17 राज्यों में आयोजित

पूसा कृषि विज्ञान मेला (PKVM) 2025 के उद्घाटन पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री राम नाथ ठाकुर ने कहा, "मैं सभी वैज्ञानिकों को बधाई देता हूं कि उन्होंने हर साल की तरह इस बार भी कृषि विज्ञान मेले का सफल आयोजन किया है. इस मेले का मुख्य उद्देश्य किसानों को प्रेरित करना और उन्हें आधुनिक कृषि तकनीकों की जानकारी देना है. आज यह कृषि विज्ञान मेला पूरे भारत के 17 राज्यों में आयोजित किया जा रहा है.

10:01 AM

दिल्ली के पूसा कैंपस में पूसा कृषि विज्ञान मेला

केंद्रीय कृषि, किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली के पूसा कैंपस में पूसा कृषि विज्ञान मेला का उद्घाटन करेंगे. इस मेले का उद्देश्य किसानों को नवीनतम कृषि तकनीकों, अनुसंधान और उन्नत खेती के तरीकों से अवगत कराना है, जिससे उनकी उपज और आय में वृद्धि हो सके.

07:51 AM

अयोध्या जेल में कैदियों के लिए संगम से जल

- अयोध्या की जेल में कैदियों के लिए एक अनोखी पहल के तहत त्रिवेणी संगम से लाया गया पवित्र जल स्नान के लिए उपलब्ध कराया गया. जेल अधीक्षक उदय प्रताप मिश्रा ने बताया कि महाकुंभ से लाए गए इस जल से जेल के सभी 757 कैदियों ने बिना किसी भेदभाव के स्नान किया. इसका उद्देश्य न केवल शारीरिक शुद्धि बल्कि मानसिक और आत्मिक शुद्धि भी था. जेल विभाग के इस फैसले को कैदियों ने सकारात्मक रूप से स्वीकार किया और श्रद्धा के साथ स्नान किया.

07:30 AM

रात में मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरे

- ओडिशा के टिटलागढ़ यार्ड में कल रात करीब 8:30 बजे रायपुर की ओर जा रही एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. यह हादसा रेलवे स्टेशन के पास हुआ, जिसके बाद ईस्ट कोस्ट रेलवे के अधिकारियों और संबलपुर के डीआरएम तुषारकांता पांडेय ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और प्रभावित डिब्बों को हटाने की प्रक्रिया शुरू की.

- डीआरएम तुषारकांता पांडेय ने बताया कि इन डिब्बों में रेड मड लोड था, जिसे एक सीमेंट प्लांट तक पहुंचाया जा रहा था. ट्रेन लाइन 8 से निकल रही थी, तभी यह हादसा हुआ. हालांकि, मुख्य रेलमार्ग को तुरंत बहाल कर दिया गया और मालगाड़ी के अन्य हिस्सों को ट्रैक से हटा दिया गया. फिलहाल तीन क्षतिग्रस्त डिब्बों को हटाने का काम जारी है.

06:50 AM

Live Hindi News: देश दुनिया की खबरों के लिए इस लाइव ब्लॉग के साथ जुड़े रहें..

- गृह मंत्री अमित शाह 22 फरवरी को पुणे में वेस्टर्न जोनल काउंसिल की 27वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 20 लाख लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र और 10 लाख लाभार्थियों को पहली किस्त का वितरण करेंगे. इसी दिन चंडीगढ़ में केंद्र सरकार और हरियाणा सीमा पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के बीच अगली बैठक होगी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 22 फरवरी से आम जनता के लिए खुलने वाले ‘चेंज ऑफ गार्ड’ समारोह के उद्घाटन समारोह में होंगी.

- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर दौरे पर रहेंगे जहां वह बाबासाहेब आंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय के 65वें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रयागराज में महाकुंभ में शामिल होंगे जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करेंगे. इसके अलावा योगी आदित्यनाथ लखीमपुर खीरी में छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे. इसी दिन दिल्ली में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पुसा कृषि विज्ञान मेला का उद्घाटन करेंगे और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड मुकाबला लाहौर में खेला जाएगा.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news