दम है तो रोक के दिखा, फायर नहीं, वाइल्ड फायर है मैं... अल्लू अर्जुन के डुप्लीकेट को देख पुलिसवाले भी हंस पड़े
Advertisement
trendingNow12633019

दम है तो रोक के दिखा, फायर नहीं, वाइल्ड फायर है मैं... अल्लू अर्जुन के डुप्लीकेट को देख पुलिसवाले भी हंस पड़े

Allu Arjun Duplicate: यह घटना प्रयागराज कुंभ मेले में स्नान करने जा रहे एक युवक के साथ हुई, जब वह सर्किल ऑफिसर सिराथू और पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में फिल्म पुष्पा 2 के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की स्टाइल में एक्टिंग करता हुआ दिखाई दिया.

 

दम है तो रोक के दिखा, फायर नहीं, वाइल्ड फायर है मैं... अल्लू अर्जुन के डुप्लीकेट को देख पुलिसवाले भी हंस पड़े

Allu Arjun Duplicate Video: राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक अनोखा दृश्य देखने को मिला जब अल्लू अर्जुन के एक फैन ने अपनी एक्टिंग से सभी का ध्यान आकर्षित किया. यह घटना प्रयागराज कुंभ मेले में स्नान करने जा रहे एक युवक के साथ हुई, जब वह सर्किल ऑफिसर सिराथू और पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में फिल्म पुष्पा 2 के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की स्टाइल में एक्टिंग करता हुआ दिखाई दिया.

 

 

वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक सड़क के बीच में खड़ा होकर अल्लू अर्जुन के फेमस डायलॉग और बॉडी लैंग्वेज को हूबहू अपनाते हुए अभिनय कर रहा है. उसकी एक्टिंग इतनी प्रभावशाली थी कि मौके पर खड़े पुलिसकर्मी और सर्किल ऑफिसर सिराथू भी हंसी रोक नहीं पाते हैं. युवक ने पूरी शिद्दत से फिल्म के लुक और डॉयलॉग्स को नकल किया, जिससे उसकी एक्टिंग एक फिल्म सीन जैसी लग रही थी. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और अब तक हजारों लोग इसे देख चुके हैं. यूजर्स ने इस वीडियो पर कई तरह की प्रतिक्रिया दी है, कुछ ने फैन की एक्टिंग को जबरदस्त बताया तो वहीं कुछ ने इसे मजेदार बताया.

 

 

वहीं, पुलिस कर्मियों के सामने ही अल्लू अर्जुन के डुप्लिकेट ने कहा, "दम है तो रोक के दिखा, फायर नहीं, वाइल्ड फायर है मैं." पीछे खड़े पुलिसवाले भी जमकर हंसते रहे और वाहवाही करते रहे. वीडियो को एक्स पर @santlalmaurya55 ने शेयर किया. इस वीडियो को शेयर करने के बाद कई सारे लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी.

 

वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, "भले ही सूरत सौ प्रतिशत न मिले, लेकिन स्टाइल और डायलॉग के मामले में दिल जीत लिया." वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, "खुल अल्लू अर्जुन भी देखेंगें तो हैरान रह जाएंगे. सोच में पड़ जाएंगे कि आखिर ये कैसे मेरी कॉपी कर सकता है." डुप्लीकेट ने शर्ट भी वैसी ही पहन रखी है और हाथ में कई सारे कड़े और अंगूठियां पहन रखी है. 

 

युवक की एक्टिंग के दौरान सर्किल ऑफिसर सिराथू और अन्य पुलिसकर्मी भी शांतिपूर्ण तरीके से अपनी ड्यूटी निभा रहे थे. प्रयागराज कुंभ में स्नान के लिए जा रहे भक्तों के बीच यह वीडियो एक मनोरंजन का साधन बन गया. इस वायरल वीडियो ने यह साबित कर दिया कि अल्लू अर्जुन की फिल्मों का असर उनके फैंस पर कितना गहरा है. फैन ने अपनी एक्टिंग के जरिए न केवल फिल्म का उत्सव मनाया, बल्कि एक समय पर पूरी भीड़ को भी उत्साहित किया.

 

Trending news