Video: हाथी को केले का लालच दे रही थी लड़की, गुस्से में गजराज ने किया ऐसा; अटकी लोगों की सांसें
Advertisement
trendingNow11675298

Video: हाथी को केले का लालच दे रही थी लड़की, गुस्से में गजराज ने किया ऐसा; अटकी लोगों की सांसें

Elephant Attack on Girl Video: वीडियो देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वह लड़की हाथी को केला दिखलाकर आगे बुलाने की कोशिश कर रही होती है. वहीं सामने कोई उसका जानने वाला अपने मोबाइल कैमरे में वीडियो शूट कर रहा होता है.

Video: हाथी को केले का लालच दे रही थी लड़की, गुस्से में गजराज ने किया ऐसा; अटकी लोगों की सांसें

Elephant Viral Video: जैसा कि हम सभी जानते हैं कि विशालकाय और ताकतवर जानवरों में सबसे पहले हाथी का नाम आता है. यह जितने शांत स्वभाव के होते हैं, उतने ही बुद्धिमान भी होते हैं. अगर कोई इंसान हाथी को परेशान करने की कोशिश करता है तो वह सबक सिखाने में बिल्कुल भी पीछे नहीं हटते. हाथी अपने मनपंसद खाने के लिए कितनी भी दूर जा सकते हैं, लेकिन खाने को लेकर उन्हें कोई परेशान करें वह बिल्कुल भी सहन नहीं कर सकते. हालांकि, कुछ टूरिस्ट हाथियों के स्वभाव से अनजान होते हैं और फिर उन्हें अपने मन-मुताबिक कुछ भी करने की कोशिश करते हैं. कुछ ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखकर लोगों की सांसे ही थम गई.

हाथी को केले का लालच देना लड़की को पड़ा महंगा

सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले एक वीडियो में आप देख सकते हैं कि किसी जंगल में एक हाथ धीमे-धीमे आगे बढ़ रहा होता है, जबकि उसके आगे एक विदेशी लड़की अपने एक हाथ में केले का पूरा डंठल और जबकि दूसरी हाथ में एक केला लेकर आगे बढ़ रही होती है. वीडियो देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वह लड़की हाथी को केला दिखलाकर आगे बुलाने की कोशिश कर रही होती है. वहीं सामने कोई उसका जानने वाला अपने मोबाइल कैमरे में वीडियो शूट कर रहा होता है. उस लड़की ने हाथी को केला दिखाकर आगे बढ़ने के लिए कई बार प्रेरित किया, लेकिन हाथी को मन ही मन गुस्सा आ रहा था.

 

 

आईएफएस अधिकारी ने वीडियो ट्विटर पर किया शेयर

हाथी जब केला खाने के लिए आगे बढ़ रहा था तो वह लड़की अपने हाथ में लिए केले को उसे दे नहीं रही थी. इस पर गजराज गुस्सा हो गए, और अपने सूंड़ से ही उस पर हमला कर दिया. हमले वाले वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि लड़की को काफी चोट आई होगी, क्योंकि वह काफी दूर जाकर गिरी. कुछ ही सेकेंड के वीडियो को देखने के बाद लोगों की सांसें तक अटक गई. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर किया और कैप्शन में लिखा, "आप एक हाथी को मूर्ख नहीं बना सकते, भले ही वह पालतू हो. वे कैद में रहने वाले सबसे बुद्धिमान जानवरों में से एक हैं."

Trending news