होटल में ठहरकर पैसे लूटने वाला शख्स पकड़ा गया, जानिए कैसे करता था ठगी!
Advertisement
trendingNow12538551

होटल में ठहरकर पैसे लूटने वाला शख्स पकड़ा गया, जानिए कैसे करता था ठगी!

Chinese News: चीन में एक शख्स होटल में ठहरकर पैसे लूटने का अनोखा तरीका अपनाता था. वह होटल के कमरे में कीड़े, कंडोम या बाल जैसी चीजें प्लांट कर होटल से मुआवजा मांगता था. अगर उसकी बात नहीं मानी जाती, तो वह होटल को ऑनलाइन एक्सपोज करने की धमकी देता था. चलिए जानते हैं विस्तार से...

होटल में ठहरकर पैसे लूटने वाला शख्स पकड़ा गया, जानिए कैसे करता था ठगी!

Chinese News: अब समय ऐसा आ चुका है कि लोग पैसे के लिए कुछ भी कर रहे हैं, और जब यह सच सामने आता है तो हर कोई हैरान रह जाता है. चीन से एक अजीबोगरीब किस्सा सामने आया है, जहां एक लड़का पैसा कमाने के लिए ऐसा काम करता है, जिसके बारे में जानकर आप भी चौंक जाएंगे. इस स्कैम के बारे में आपने शायद ही कभी सुना हो.

होटल वालों को ब्लैकमेल करके उनसे पैसे की डिमांड करता था

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (SCMP) के मुताबिक, चीन के 21 वर्षीय लड़के जियांग ने एक अनोखी और हैरान कर देने वाली स्कैम की योजना बनाई. वह अलग-अलग होटलों में जाकर आराम से रुकता था, और जब बिल चुकाने का समय आता, तो वह होटल वालों को ब्लैकमेल करके उनसे पैसे की डिमांड करता था. यह शख्स लगभग 10 महीनों तक झेजियांग के लिनहाई इलाके में रहकर होटलों में चेक-इन और चेक-आउट करता रहा. पुलिस अधिकारी के अनुसार, जियांग का यह तरीका उसे बखूबी सफल बना रहा था, और इसने होटल व्यवसायियों को हैरान और परेशान कर दिया.

ये भी पढ़ें:  अलार्म बजने से 5 मिनट पहले क्यों खुल जाती है नींद? जानिए वैज्ञानिक कारण!

होटल के कमरे में कीड़े-मकौड़े, कंडोम या बाल जैसी चीजें प्लांट कर शिकायत करता था

जियांग ने अपनी चालाकी से होटलों में छोटी-मोटी खामियों का फायदा उठाया और होटल प्रबंधन को ब्लैकमेल किया. वह होटल के कमरे में कीड़े-मकौड़े, कंडोम या बाल जैसी चीजें प्लांट कर शिकायत करता था और फिर धमकी देता था कि अगर उसे मुआवजा नहीं मिला तो वह होटल को ऑनलाइन एक्सपोज कर देगा, जिससे होटल की छवि खराब हो जाएगी और कोई मेहमान नहीं रुकेगा. इस तरीके से जियांग होटल मालिकों से पैसे ऐंठता और मुफ्त में ठहरता था. जियांग का यह गंदा तरीका तब सामने आया जब एक स्टाफ सदस्य ने इसकी पोल खोली. वह स्टाफ सदस्य उसी होटल में काम कर रहा था, जिसे जियांग पहले ठग चुका था. इस स्टाफ ने अधिकारियों को बताया कि जियांग स्वच्छता संबंधी मुद्दे उठाकर होटल से जबरन वसूली करने की कोशिश कर रहा था. यह खुलासा पुलिस के लिए एक महत्वपूर्ण सुराग साबित हुआ, और जियांग के खिलाफ कार्रवाई की गई.

ये भी पढ़ें: शख्स ने कंधे पर उठाया खतरनाक मगरमच्छ, देखिए हैरान कर देने वाला वीडियो
 

पुलिस ने जियांग को गिरफ्तार कर लिया

यह ठगी का तरीका काफी समय तक चलता रहा. जब उसने एक और होटल में वही शिकायत की, तो वहां काम करने वाले एक स्टाफ ने यह जानकारी दी कि पहले जिस होटल को जियांग ने ठगा था, वही स्टाफ उस होटल में काम करता था. इस स्टाफ ने होटल प्रबंधन को बताया कि जियांग ने पहले भी इसी तरह के आरोप लगाए थे और पैसे ऐंठने की कोशिश की थी. होटल प्रबंधन को जब यह सच्चाई पता चली, तो उन्होंने मिलकर पुलिस को इसकी शिकायत की. पुलिस ने मामले की जांच की और जियांग को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान जियांग ने बताया कि वह यह सब इसलिए कर रहा था ताकि वह होटल की फीस न चुकाकर मुफ्त में रह सके. उसके इस स्कैम के बारे में जानकर पुलिस ने उसे कड़ी सजा देने की योजना बनाई.

Trending news