Advertisement
trendingPhotos2642173
photoDetails1hindi

₹177864 करोड़ की मालकिन है ये बच्ची, आज स्टाइल के साथ संभालती हैं करोड़ों का कारोबार, ₹425 करोड़ के बंगले पर है राज

Kumar Mangalam Birla Daughter: म्यूजिक और सिंगिंग का करियर छोड़कर बिजनेस में कदम रखने वाली अनन्या बिड़ला आज कारोबार में बड़ी जिम्मेदारी निभा रही हैं. दौलत के मामले में वो अंबानी की लाडली ईशा अंबानी को भी टक्कर देती हैं.  

Who is Ananya Birla

1/10
    Who is Ananya Birla

   Who is Ananya Birla: इस तस्वीर में जिस छोटी सी बच्ची को आप देख रहे हैं, उसे आम बच्ची समझने की गलती मत करिएगा. पापा की गोद में बैठी ये बच्ची करोड़ों की मालकिन हैं. छोटी-मोटी नहीं बल्कि करोड़ों की कंपनी को संभाल रही है और स्टाइल के मामले में तो पूछिए ही मत. इनके स्टाइल और फैशन सेंस ऐसे कि बड़ी-बड़ी बॉलीवुड हसीनाएं फेल हो जाएं.  

कौन हैं ये बच्ची

2/10
 कौन हैं ये बच्ची

 

छोटे बालों वाली ये क्यूट सी बच्ची बिड़ला खानदान की लाडली अनन्या बिड़ला ( Anyana Birla) है. इतना ही नहीं वो देश की सबसे अमीर बेटी भी है. आज वो 21.3 अरब डॉलर यानी करीब  1,77,864 करोड़ रुपये के बिड़ला के कारोबार को संभाल रही है. हाल ही में उन्होंने फैशन इंडस्ट्री में अपने नए वेंचर के साथ कदम रखा है.  

देश की सबसे अमीर बिटिया

3/10
  देश की सबसे अमीर बिटिया

 

आम तौर पर जब भी देश की सबसे अमीर बेटी की बात होती है, हर किसी के दिमाग में मुकेश अंबानी ( Mukesh Ambani) की लाडली ईशा अंबानी ( Isha Ambani) को समझा जाता है, लेकिन उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला ( Kumar Mangalam Birla) की लाडली बेटी अनन्या ने यहां बाजी मार ली है.  

कई कंपनियों की जिम्मेदारी

4/10
  कई कंपनियों की जिम्मेदारी

 

फोर्स्ब बिलेनियर्स लिस्ट 2024 के मुताबिक कुमार मंगलम बिड़ला की कुल संपत्ति 22.6 अरब डॉलर है. उनकी बेटी कंपनी में बड़ी जिम्मेदारी संभालती है. अनन्या बिड़ला हिंडाल्को, ग्रासिम, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, आदित्य बिड़ला मैनेजमेंट कॉरपोरेशन के बोर्ड में शामिल हैं.  

सिंगिंग छोड़ बिजनेस में रखा कदम

5/10
 सिंगिंग छोड़ बिजनेस में रखा कदम

 

अनन्या बिड़ला सिंगिंग में अपना करियर बनाना चागती थी. उनका अपना खुद का बैंड भी है. उन्होंने तमाम शो किए हैं. लेकिन उन्होंने सिंगिंग को विदाई देकर अपने फैमिली बिजनेस को संभाला. 

कितनी है दौलत

6/10
 कितनी है दौलत

 

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अनन्या 13 अरब डॉलर की यानी करीब 109184 करोड़ रुपये की मालकिन हैं.  हालांकि उन्हें सैलरी के तौर कंपनी से कितना मिलता है इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं है.   

ईशा अंबानी के कितनी अमीर

7/10
 ईशा अंबानी के कितनी अमीर

 

ईशा अंबानी रिलायंस के रिटेल बिजनेस को संभालती है. उनकी नेटवर्थ करीब 100 मिलियन डॉलर यानी करीब 839 करोड़ रुपये है. इस हिसाब से देखें को अनन्या उनके कई गुना ज्यादा अमीर हैं.  

435 करोड़ का घर

8/10
  435 करोड़ का घर

 

कुमार मंगलम  बिड़ला का मुंबई में आलीशान महल जैसा घर है जिसका नाम 'जटिया' है. मुंबई में सी फेसिंग बंगले को बिड़ला ग्रुप के प्रमुख कुमार मंगलम ने 425 करोड़ रुपये में नीलामी में खरीदा था. 30 हजार स्क्वायर फुट में फैला ये घर बिड़ला परिवार का आशियाना है.      

सोशल वर्क में भी आगे

9/10
 सोशल वर्क में भी आगे

  

अनन्या ग्रामिण महिलाओं की मदद भी करती हैं. इसके लिए उन्होंने माइक्रोफाइनेंस नाम की कंपनी बनाई है. उसके जरिए वो गांव की महिलाओं की मदद करती हैं.  

17 साल में शुरू की थी कंपनी

10/10
 17 साल में शुरू की थी कंपनी

 

इसकी शुरुआत उन्होंने 17 साल की उम्र में ही कर दी थी. देश के 4 राज्यों में इस कंपनी की करीब 70 ब्रांच हैं. अनन्या बिरला इसके लिए बेस्ट स्टार्टअप का खिताब भी मिल चुका है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़