ऐसा कहा जाता है किसी भी इंसान में सफलता की चाह होती है तो वो कुछ भी कर सकता है. आज हम आपको बताने वाले हैं देश के सबसे अमीर नाई के बारे में, जिनके बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे.
रमेश बाबू बचपन से ही कई कठिनाइयों का सामना करते हुए बड़े हुए हैं. उनके माता पिता की मृत्यु के समय पर वे काफी छोटे थे और उनका परिवार गरीबी से जूझ रहे थे. हालांकि, रमेश ने हार नहीं मानी और वे अपने माता-पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए नाई बन गए.
रमेश न केवल सबसे अमीर नाई में से एक हैं, बल्कि वे देश के सबसे प्रतिष्ठित नाई में से एक हैं. यहीं नहीं रमेश बाबू के पास बहुत सारी लग्जरी ने पास कारों का कलेक्शन हैं रोल्स रॉयस घोस्ट, मर्सिडीज-बेंज, ऑडी आदि गाड़ियां शामिल है.
दरअसल, रमेश बाबू हमेशा से दुनिया जीतने की चाह रखते थे. रमेश अपने काम के प्रति पूरी तरह समर्पित रहते और अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए कई सारे काम किए, सबसे पहले उन्होंने सन 1994 में मारूती ओमनी खरीदी और फिर उन्होंने अपना रेंटल कार्य को तेजी से बढ़ाया.
आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन रमेश बाबू के पास 400 से अधिक लग्जरी गाड़ियां शामिल है. उन्होंने गाड़िया खरीदकर व्यवसाय शुरू किया उसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा मर्सिडीज ई क्लास सेडान, रोल्स रॉयस घोस्ट, जगुआर, मर्सिडीज मेबैक, बीएमडब्ल्यू, लग्जरी गाड़ियों का अंबार लगा दिया.
बता दें कि इतनी सफलता के बावजूद कभी अपनी जड़ों को नहीं भूलाया. वे हमेशा ही अपनी जड़ों से जुड़े रहे. दरअसल, वे इतने अमीर और अरबपति होने के बावजूद वे अपने सैलून में काफी समय देते हैं. वे अपने ग्राहक को खुद स्टाइल करते हैं और अपने अंदर के नाई को आज भी जिंदा रखा है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़