अरविंद केजरीवाल और पंजाब CM में क्या हुई बात? खुद भगवंत मान ने किया खुलासा
Advertisement
trendingNow12641911

अरविंद केजरीवाल और पंजाब CM में क्या हुई बात? खुद भगवंत मान ने किया खुलासा

APP Meeting:  कई तरह की अटकलों के बीच आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ बैठक की. दिल्ली स्थित कपूरथला हाउस में हुई इस बैठक में पंजाब सीएम के अलावा मंत्रियों और विधायकों ने भी हिस्सा लिया. इस बैठक में क्या बात हुई खुद भगवंत मान ने इसका खुलासा किया है.

 

अरविंद केजरीवाल और पंजाब CM में क्या हुई बात? खुद भगवंत मान ने किया खुलासा

APP Meeting: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. भाजपा के खिलाफ मिली हार के बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के बीच खटपट की खबर थी. इस बीच, पूर्व सीएम केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली स्थित कपूरथला हाउस में पंजाब के सीएम भगवंत मान, पंजाब के मंत्रियों और विधायकों के साथ एक अहम बैठक की. इस बैठक के पीछे कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं, जिनमें से एक यह भी थी कि केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को हटाने की योजना बना रहे हैं.

हालांकि, बैठक के बाद भगवंत मान ने इन सभी अटकलों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि ये बैठक केवल पंजाब के नेताओं को धन्यवाद देने के लिए बुलाई गई थी. उन्होंने कहा, 'अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के सभी विधायकों से मुलाकात की. हमने दिल्ली में चुनाव प्रचार में मेहनत की और केजरीवाल सभी को धन्यवाद देना चाहते थे. पंजाब में हमारी सरकार शिक्षा, बिजली, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए काम कर रही है और हमें इसे और तेज करना है.'

AAP नेताओं को एकजुट रहने की अपील
सूत्रों के मुताबिक, बैठक के दौरान केजरीवाल ने पार्टी विधायकों और कार्यकर्ताओं से एकजुट रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि पार्टी को मजबूत बनाकर जनता के लिए काम करना जरूरी है. केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं से आगामी पंजाब चुनावों की तैयारी में जुटने की अपील की. उन्होंने कहा कि 2027 चुानवों के लिए जुट जाएं ताकि AAP दोबारा सत्ता में लौट सके. उन्होंने यह भी वादा किया कि वह पंजाब के लिए ज्यादा से ज्यादा वक्त देंगे और राज्य के विकास पर ध्यान केंद्रित करेंगे.

राजनीतिक हार-जीत को स्वीकार करने की सलाह
भगवंत मान ने भी पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीति में हार-जीत लगी रहती है. उन्होंने अपनी राजनीतिक यात्रा का उदाहरण देते हुए कहा, 'मैं 2012 में चुनाव हारा था और तब मुझे लगा कि सब खत्म हो गया. लेकिन मैंने दो बार सांसद बनने के बाद मुख्यमंत्री का पद संभाला. हमें जनता से किए गए अपने वादे पूरे करने हैं.'

कांग्रेस के दावे को भगवंत मान ने किया खारिज
इस बीच, भगवंत मान ने पंजाब कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा के उस दावे को भी खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि पंजाब में AAP के 30 से ज्यादा विधायक कांग्रेस के संपर्क में हैं और पार्टी छोड़ सकते हैं. मान ने जवाब देते हुए कहा, 'बाजवा बार-बार यही बातें कह रहे हैं. उन्हें हमारे विधायकों की गिनती करने के बजाय यह देखना चाहिए कि दिल्ली में उनकी खुद की पार्टी के कितने विधायक हैं.'

भगवंत मान ने यह भी कहा कि AAP के नेता समर्पित और ईमानदार लोग हैं, जो किसी लालच में नहीं आते.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news