America News: यह घटना अमेरिका के न्यू जर्सी राज्य की है, जहां एक उबर ईट्स ड्राइवर ने भूख लगने पर एक बुरिटो मील खरीदा. ड्राइवर ने लिंडनवॉल्ड में रुककर यह मील खरीदा और फिर ग्लासबोरो की ओर गाड़ी चलाने लगा. कुछ समय बाद, उसे फूड पैकेट से तेज दुर्गंध आने लगी, जो उसे असामान्य लगी.
Trending Photos
America News: सफर में खाना खरीदते वक्त ग्राहक के मन में यह ख्याल नहीं आता कि उसके फूड में नशा युक्त पदार्थ भी हो सकता है. लेकिन अमेरिका से आई एक चौंकाने वाली घटना ने सबको दंग कर दिया है. वाशिंगटन टाउन पुलिस ने एक अजीब केस पकड़ा, जिसमें एक उबर ईट्स ड्राइवर के फूड पैकेट में मारिजुआना यानी गांजा मिला. दरअसल, लिंडनवॉल्ड, न्यू जर्सी में एक ड्राइवर बुरीटो मील खरीदता है, लेकिन सफर के दौरान पैकेट से तेज गंध आने लगती है. गंध से परेशान होकर उसने वॉशिंगटन टाउनशिप पुलिस को बुलाया, और जब जांच की गई, तो गाड़ी के अंदर से मारिजुआना बरामद हुआ. यह मामला अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसे देखकर लोग हैरान है.
ये भी पढ़ें: लड़को को फंसाकर पांच बच्चों की मां ने की 36 लाख रुपये की कमाई, जानिए चौंकाने वाली कहानी!
फूड पैकेट की जगह निकला गांजा
ड्राइवर ने सोचा कि फूड पैकेट में कुछ गड़बड़ है और उसने वॉशिंगटन टाउनशिप पुलिस को बुला लिया. पुलिस ने जब फूड पैकेट की जांच की, तो उसमें से चावल और बीन्स के बजाय एक औंस से ज्यादा कच्चा मारिजुआना निकला. इस घटना ने ड्राइवर को चौंका दिया और पुलिस ने तुरंत फूड पैकेट को सबूत के तौर पर कब्जे में ले लिया.
वॉशिंगटन टाउनशिप पुलिस ने किया गांजा कांड का खुलासा
वॉशिंगटन टाउनशिप पुलिस ने Instagram पर एक अजीबोगरीब पोस्ट साझा की, जिसमें बुरीटो मील की तस्वीर के साथ लिखा, "अब हमारे पास 'बुरीटो मील' सबूत के रूप में उपलब्ध है, हम इसकी जांच में जुटे हुए हैं, अगर आपके पास इस ऑर्डर से जुड़ी कोई भी स्टोरी है, तो हमसे जरूर शेयर करें." यह पोस्ट तब वायरल हो गई जब एक उबर ईट्स ड्राइवर ने अपने खाने के पैकेट से तेज दुर्गंध आने पर पुलिस को जांच के लिए बुलाया और उनके द्वारा की गई जांच में गाड़ी से मारिजुआना (गांजा) बरामद हुआ. अब यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा बिषय बन चुका है.