Multibagger Penny Stock 2023: शेयर बाजार (Share Market) में जारी उतार-चढ़ाव के बीच में आज हम आपको एक ऐसे स्टॉक के बारे में बताएंगे, जिसने निवेशकों को कुछ ही सालों में मालामाल कर दिया है. जेनेसिस इंटरनेशनल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (genesys international share price) के शेयरों में पिछले तीन सालों में 1100 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ देखने को मिल रही है.
Trending Photos
Multibagger Penny Stock 2023: शेयर बाजार (Share Market) में जारी उतार-चढ़ाव के बीच में आज हम आपको एक ऐसे स्टॉक के बारे में बताएंगे, जिसने निवेशकों को कुछ ही सालों में मालामाल कर दिया है. जेनेसिस इंटरनेशनल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (genesys international share price) के शेयरों में पिछले तीन सालों में 1100 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ देखने को मिल रही है. 18 मई, 2020 यह शेयर 28.75 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ था. आज यानी 20 मई को कंपनी का शेयर 349.75 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ है. 3 साल पहले अगर किसी निवेशक ने इस स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाए होतो तो उसका वो पैसा आज 12.40 लाख हो गया होता.
एक साल में कितना फिसला शेयर?
आपको बता दें पिछले एक साल में शेयर में 20.54 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. एक साल में इस शेयर में 90.40 रुपये की गिरावट देखने को मिली है. वहीं, 6 महीने में शेयर में 31.46 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. 6 महीने में यह शेयर 160.50 रुपये फिसल गया है.
एक महीने से शेयर में आ रही खरीदारी
एक महीने में शेयर में 17.11 फीसदी यानी 51.10 रुपये की तेजी देखने को मिली है. वहीं, 5 दिनों में शेयर की कीमत में 9.88 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है.
कितना हुआ कंपनी को प्रॉफिट
तिमाही नतीजों की बात करें तो दिसंबर तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 7.86 करोड़ रुपये रहा है. जेनेसिस इंटरनेशनल ने पिछले तीन सालों में बाजार रिटर्न के मामले में अपने साथियों को पीछे छोड़ दिया है. सास्केन टेक के शेयरों में 123 फीसदी और सुबेक्स लिमिटेड के शेयरों में तीन वर्षों में 407 फीसदी की वृद्धि हुई है.
कितनी रही प्रमोटरों की हिस्सेदारी?
मार्च 2023 को समाप्त तिमाही के लिए छह प्रमोटरों के पास फर्म में 39.71 फीसदी हिस्सेदारी थी और 7416 सार्वजनिक शेयरधारकों के पास 60.29 फीसदी हिस्सेदारी थी. इनमें से 6884 सार्वजनिक शेयरधारकों के पास 35.81 लाख शेयर या 9.49% हिस्सेदारी थी, जिसमें 2 लाख रुपये तक की पूंजी थी. मार्च 2023 को समाप्त तिमाही के लिए 26.56 फीसदी हिस्सेदारी वाले केवल 22 शेयरधारकों के पास 2 लाख रुपये से अधिक की पूंजी थी. 160 एनआरआई के पास पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 4.69 फीसदी हिस्सेदारी या 17.70 लाख शेयर थे.
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)