Abortion Medicine Risk: गर्भपात की गोलियों का सेवन सरल और प्रभावी हो सकता है, लेकिन बिना डॉक्टर की सलाह और उचित जांच के इसे करना खतरनाक हो सकता है.
Trending Photos
अनचाही प्रेगनेंसी से छुटकारा पाने के लिए अबॉर्शन पिल्स का सेवन एक आसान तरीका है. यह प्रोसेस कंसीव करने के नौ सप्ताह तक की जा सकती है. हालांकि, मेडिकल एबॉर्शन एक सरल और प्रभावी तरीका माना जाता है, लेकिन इसके साथ कुछ जोखिम और साइड इफेक्ट्स भी होते हैं.
डॉ. शिल्पी सचदेव, जो कि अपोलो क्रैडल अस्पताल, नई दिल्ली में स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं, ने द हेल्थ साइट्स को बताया हैं कि घर पर गर्भपात करना बिना डॉक्टर की सलाह के सुरक्षित नहीं होता.
गर्भपात की गोलियां और सेफ्टी
अबॉर्शन की गोलियों का सेवन बिना प्रेगनेंसी की अवधि और स्थान का पता लगाए खतरनाक हो सकता है. अगर गर्भावस्था आठ हफ्ते से कम है, तो इन गोलियों की सफलता दर करीब 94% होती है. लेकिन अगर गर्भाशय के बाहर गर्भधारण हुआ हो तो यह जानलेवा साबित हो सकता है. इसके अलावा, अगर गर्भावस्था अधिक समय तक चली हो, तो इससे ज्यादा ब्लीडिंग हो सकता है, जो जीवन के लिए खतरे की वजह बन सकता है.
इसे भी पढ़ें- Pregnancy Tips: सिर्फ पपीता ही नहीं प्रेग्नेंसी में इन फलों को खाने से भी होता है नुकसान
क्यों जरूरी है डॉक्टर से परामर्श
डॉ. शिल्पी सचदेव बताती हैं कि कई महिलाएं डॉक्टर की सलाह के बिना गर्भपात की गोलियां ले लेती हैं, जिससे कई जटिलताएं हो सकती हैं. डॉक्टर की सलाह और अल्ट्रासाउंड के बिना, एटॉपिक प्रेगनेंसी जैसी स्थितियों को पहचानना मुश्किल होता है. इस प्रकार के गर्भपात में जान का जोखिम बढ़ सकता है, जो किसी भी महिला के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है.
गर्भपात की गोलियां कैसे काम करती हैं?
गर्भपात की गोलियां प्रोजेस्टेरोन के रिसेप्टर्स को ब्लॉक करती हैं, जिससे गर्भाशय का संकुचन होता है. इस प्रक्रिया को आमतौर पर सात सप्ताह तक किया जा सकता है. गोलियों की सही तरीके से खुराक लेने पर यह 90-95% मामलों में सफल होती हैं.
गर्भपात की गोलियों के बाद होने वाले प्रभाव
घर पर गर्भपात करने के बाद महिलाओं को आमतौर पर योनि में ऐंठन और भारी ब्लीडिंग का अनुभव होता है, जो एक भारी माहवारी जैसा होता है. हालांकि, सही तरीके से गोलियां लेने के बावजूद, 5-10% मामलों में सर्जिकल की आवश्यकता पड़ सकती है.
क्या ये गोलियां स्वास्थ्य समस्याओं वाले लोगों के लिए सुरक्षित हैं?
अगर महिला को गर्भपात की गोलियों से एलर्जी है, तो उन्हें इसका सेवन नहीं करना चाहिए. लेकिन यदि महिला को डायबिटीज, हाई बीपी या थायराइड जैसी समस्याएं हैं, तो ये गोलियां आमतौर सुरक्षित होती हैं, बशर्ते डॉक्टर की सलाह ली जाए.
इसे भी पढ़ें- प्रेगनेंसी के कौन-से हफ्ते में मिसकैरेज का खतरा सबसे ज्यादा होता है?
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.