Ranveer Allahbadia News: यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया उर्फ बीयर बाइसेप्स को कॉमेडियन समय रैना द्वारा होस्ट किए गए एक शो पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.
Trending Photos
Ranveer Allahbadia Controversy Update: गंदी बात करके कमाई करना और लोगों की कुंठा उभारना गलत है. तमाम यू-यूट्यूबर्स अपने गंदे विचारों से अश्लील बातों के जरिए गंदगी परोसकर अपने-अपने चैनलों के फॉलोवर्स का आंकड़ा कई मिलियंस तक पहुंचा चुके हैं. वहीं जिनके फॉलोवर्स अभी रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना की तरह लाखों-करोड़ों में नहीं पहुंचे हैं वो भी अपने यू-ट्यूब चैनल मॉनेटाइज कराकर कम समय में अंधी कमाई यानी चांदी काटने के लिए जिस शार्टकट का सहारा ले रहे हैं, उससे भारत की युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है. माता-पिता और यौन संबंधों को लेकर विवादास्पद टिप्पणी करने वालों को सजा देने की मांग के बीच भद्दे और घटिया मानसिकता वाले लोगों पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है.
कहां हैं रणबीर इलाहाबादिया
कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में पेरेंट रिलेशन पर भद्दा कमेंट करने वाले यूट्यबर रणवीर इलाहाबादिया फिलहाल लापता बताए जा रहे हैं. उनकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही है. ये बात खुद उन्हें तसल्ली से ढूढ़ रही पुलिस ने बताई है. मुंबई पुलिसके मुताबिक यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया से संपर्क नहीं हो पा रहा है, उनका फोन और घर दोनों बंद हैं. पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वह पेश नहीं हुए. बता दें कि रणवीर इलाहाबादिया ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ शो में फुहड़ कमेंट की वजह से बुरी तरह फंस गए हैं. असम और महाराष्ट्र की पुलिस उन्हें ढूंढ रही है और कहा जा रहा है कि वो अपने कानूनी बचाव के लिए हाई प्रोफाइल वकील अभिनव चंद्रचूड़ के टच में हैं.
कंटेट क्रिएटर्स के खिलाफ बढ़ रहा आक्रोश
समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्वा मखीजा जैसे कंटेट क्रिएटर्स के खिलाफ देशभर के लोगों खासकर महिलाओं का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. उनका कहना है कि ऐसी घटिया मानसिकता वाले यू-ट्यबर जो किसी और के पैरेंट्स या खुद के पैरेंट्स के सामान्य मानवीय व्यवहार को वल्गैरिटी का चश्मा लगाकर देखते हैं और अपनी विकृत मानसिकता के साथ किसी चीज को सही या गलत का सर्टिफिकेट LIVE शो में देते हों, उन सभी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाई होनी चाहिए.
सरकार का बड़ा फैसला
रणबीर इलाहाबादिया हों या उनके जैसी गंदी सोच रखने वाले और अश्लीलता फैलाने वाले पॉडकास्टर्स या AIB चलाने वाले यू-ट्यूबर या फिर ऐसे ही अन्य प्लेटफार्म चलाने वाले बाकी सारे लोग अब आइंदा से गंदगी परोसने से पहले 100 बार सोंचेगे क्योंकि सरकार ने ऐसे कंटेट की बड़े पैमाने पर जांच कराने का फैसला लिया है.
महाराष्ट्र के सांस्कृतिक मामलों के मंत्री आशीष शेलार ने शुक्रवार को अपने विभाग के अधिकारियों से उन कार्यक्रमों की जांच करने को कहा, जो अश्लीलता को बढ़ावा देते हैं और जिनके टिकट थिएटर निरीक्षण बोर्ड की मंजूरी के बिना बेचे जा रहे हैं.
'इंडियाज गॉट लैटेंट’ हो या कोई और कोई भी नहीं बचेगा'
शेलार के कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, मंत्री का यह निर्देश यूट्यूब पर प्रसारित कॉमेडी शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया की विवादास्पद टिप्पणियों को लेकर मचे बवाल की पृष्ठभूमि में आया है.
शो में इलाहाबादिया ने माता-पिता और यौन संबंधों को लेकर विवादास्पद टिप्पणी की थी. मुंबई और असम पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैं. बयान के मुताबिक, शेलार को मराठी भाषा के इसी तरह के कार्यक्रम ‘कांदेपोहे’ को लेकर भी शिकायतें मिली हैं. मंत्री शेलार ने अधिकारियों को मामले की तत्काल जांच शुरू करने का निर्देश दिया है. उम्मीद है कि अब इतनी लानत मलानत होने के बाद कोई भी यू-ट्यूबर दुर्गंध से भरा गंद और अश्लील कंटेट नहीं परोसेगा.
शर्म-ओ-हया के पर्दे हटाकर मैडम क्या बोल गईं?
इंडियाज गॉट लेटेंट शो के विवाद पर बात करें, तो हाल ही में स्ट्रीम हुए एक एपिसोड में रणवीर इलाहाबादिया, आशीष चंचलानी और अपूर्वा मखीजा ने शिरकत की थी. शो में एक कंटेस्टेंट से उसकी परफॉर्मेंस के बाद रणवीर इलाहाबादिया ने पेरेंट्स को लेकर आपत्तिजनक सवाल पूछ डाला. इस पर बवाल हो गया. रणवीर यहीं नहीं रुकते. एक फीमेल कंटेस्टेंट को बेहद गंदा अशोभनीय ऑफर दे देते हैं. इतना ही नहीं, शो के जजेज में मौजूद एकमात्र महिला अपूर्वा मखीजा भी बेहद गंदा-भद्दा और अश्लील कमेंट करती हैं.
शो बंद करने की मांग
सोशल मीडिया पर इस शो के वीडियो क्लिप्स को शेयर करते हुए लोग गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. इंडियाज गॉट लेटेंट शो के वीडियोज सामने आने के बाद शो के साथ-साथ इसकी ज्यूरी भी विवादों में आ गई है. अब इसे बंद करने की मांग उठी है. पुलिस ने अपूर्वा मखीजा से लगभग 2 घंटे तक पूछताछ कर चुकी है. अपूर्वा मखीजा ने भी ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में काफी भद्दा कमेंट किया था. उन्होंने शो में आए एक कंटेस्टेंट को गाली तक दे डाली थी. ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के उसी एपिसोड में मौजूद आशीश चंचलानी का भी बयान दर्ज हो चुका है.
मुंबई पुलिस शो के पैनल में मौजूद सभी लोगों से लगातार पूछताछ कर रही है. महाराष्ट्र की साइबर पुलिस ने यूटूबर समय रैना को पत्र भी लिखा है.इसके साथ ही इंडियाज गोट लेटेंट शो के सभी 18 एपिसोड में आपत्तिजनक एपिसोड को तुरंत डिलीट करने और कार्यवाही करने को कहा गया है.
सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 के तहत लगे आरोपों के इस मामले में महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया, कॉमेडियन समय रैना और अन्य के खिलाफ अश्लील सामग्री बनाने और ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो पर उसे प्रसारित करने के आरोप में FIR दर्ज की थी. इस समय 30 से ज्यादा लोग पुलिस के राडार पर हैं, इस मामले की जांच जारी है.