Guess This Famous Actor: इंडस्ट्री में ऐसे कई एक्टर्स हैं, जिनकी शुरुआत तो धमाकेदार रही, लेकिन धीरे-धीरे वो इंडस्ट्री से गायब से होते चले गए या बस साइड रोल्स तक ही सीमित रह गए. आज हम आपको इंडस्ट्री के एक ऐसे ही स्टार के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने 24 साल पहले डेब्यू करते हैं हर किसी को अपना दीवाना बना लिया था. लड़कियां उस स्टार पर अपनी जान छिड़कने लगी थीं, लेकिन धीरे-धीरे उनका सूरज जितनी तेजी से उगा था उतनी ही तेजी से अस्त भी हो गया और वो भी साइड रोल कर सीमित रह गए.
24 साल पहले 2001 में आई रोमांटिक फिल्म आई थी, जिसको आज भी बेहतरीन लव स्टोरीज वाली फिल्मों में गिना जाता है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की और दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई. इसकी कहानी, म्यूजिक और इमोशनल कनेक्शन ने इसे एक यादगार फिल्म बना दिया. फिल्म के सभी कलाकारों को इस फिल्म से बड़ी पहचान मिली, लेकिन इसके बाद उनका करियर ज्यादा लंबा नहीं चला. खासकर फिल्म के लीड हीरो जो आज साइड रोल तक सीमित रह गए.
इस फिल्म में लीड एक्टर को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. लड़कियां उनकी दीवानी हो गई थीं. फिल्मों के साथ-साथ उस एक्टर ने कई म्यूजिक एल्बम में भी काम किया. हालांकि, बाद में वो बड़े पर्दे से लगभग गायब से हो गए और अब साइड रोल में नजर आते हैं. हम यहां 2011 में आई फिल्म ‘तुम बिन’ के एक्टर प्रियांशु चटर्जी की बात कर रहे हैं, जो आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. 20 फरवरी, 1973 को दिल्ली में जन्में प्रियांशु ने बतौर लीड एक्टर बॉलीवुड में डेब्यू किया था, लेकिन वो ज्यादा सफलता हासिल नहीं कर पाए.
डेब्यू के दौरान वो अपने मासूम और सादगी भरे किरदार की वजह से वह हर किसी के फेवरेट बन गए. फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद उनसे काफी उम्मीदें थीं, लेकिन इसके बावजूद वो इंडस्ट्री में ज्यादा सफल नहीं हो सके. ‘तुम बिन’ के बाद उन्होंने ‘आपको पहले भी कहीं देखा है’, ‘पिंजर’, ‘जूली’ और ‘दिल का रिश्ता’ जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें वो मुकाम नहीं मिल पाया, जिसकी लोगों को उम्मीद थी. उन्होंने अपने 22 साल के करियर में 20 फिल्मों में काम किया है, जिनमें ज्यादातर फ्लॉप ही रहीं.
‘तुम बिन’ की सफलता के बाद उनकी पर्सनल लाइफ में भी कई बड़े बदलाव आए. बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही प्रियांशु चटर्जी की शादी हो चुकी थी, लेकिन फिल्म के रिलीज होने के बाद उनकी शादी टूट गई. प्रियांशु ने 1997 में मॉडल मालिनी शर्मा से शादी की थी. करियर के शुरुआती दौर में ही पर्सनल लाइफ में आए इस बड़े बदलाव का उनके करियर पर भी असर पड़ा. इसके बाद उन्होंने फिर से वापसी की कोशिश की, लेकिन पहले जैसी पहचान नहीं बना पाए. हालांकि, उन्होंने दूसरी शादी भी नहीं की.
बॉलीवुड में लगातार फ्लॉप होने के बाद उन्होंने बंगाली सिनेमा की ओर रुख किया और वहां कुछ प्रोजेक्ट्स में नजर आए. लंबे समय तक बॉलीवुड से दूर रहने के बाद भी उन्होंने दोबारा शानदार वापसी की. पहले के मुकाबले उनका लुक काफी बदल गया है, लेकिन वो अभी भी काफी हैंडसम और फिट नजर आते हैं. प्रियांशु को आखिरी बार विक्रांत मैसी की फिल्म ‘12वीं फेल’ में देखा गया था. इस फिल्म में उनका किरदार छोटा था, लेकिन उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों का ध्यान खींचा. आज भी उनके फैंस उनको ‘तुम बिन’ के याद करते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़