Vijaya Ekadashi 2025: फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को विजया एकादशी कहा जाता है. इस दिन भगवान विष्णु और माता पार्वती की कृपा पाने के लिए व्रत रखा जाता है. वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल विजया एकादशी का व्रत 24 फरवरी को रखा जाएगा. धार्मिक मान्यता है कि विजया एकादशी का व्रत हर क्षेत्र में सफलता दिलाता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि विजया एकादशी के दिन किन 5 गलतियों को करने से बचना चाहिए.
ज्योतिष शास्त्र के जानकारों की मानें तो विजया एकादशी के दिन शुद्ध और सात्विक भोजन का ही सेवन करना चाहिए. इस दिन नॉनवेज का सेवन करना निषेध है, खासतौर पर उनके लिए जो एकादशी का व्रत रखते हैं.
शास्त्रों के अनुसार, विजया एकादशी के दिन काले, नीले या गहरे रंग के वस्त्र धारण नहीं करने चाहिए. बल्कि, इस दिन पीला या लाल रंग का कपड़ा पहनना शुभ माना गया है.
विजया एकादशी के दिन बैंगन और चावल का सेवन करने से बचना चाहिए. मान्यतानुसार, एकादशी के दिन शुद्ध और सात्विक आहार ही ग्रहण करना चाहिए.
विजया एकादशी व्रत के दिन पूरी तरह से ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए. इसके अलावा इस दिन व्रत रखने वालों को जमीन पर सोना चाहिए.
मान्यतानुसार, विजया एकादशी के दिन प्याज-लहसुन या मदिरा (शराब) इत्यादि का सेवन नहीं करना चाहिए. कहा जाता है कि विजया एकादशी के दिन ऐसा करने से भगवान विष्णु रुष्ट हो सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़