Weather Report: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों के तापमान में लगातार इजाफा हो रहा है. सुबह की धूप के साथ ही गर्मी का एहसास होना शुरू हो गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों में बारिश और आंधी का पूर्वानुमान जताया है.
Trending Photos
Weather Report: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों के तापमान में लगातार इजाफा हो रहा है. सुबह की धूप के साथ ही गर्मी का एहसास होना शुरू हो गया है. हालांकि, आने वाले दिनों में राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश होने की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. यानी मौसम के फिर से करवट लेने का अनुमान है. दिल्ली में मंगलवार को इस मौसम का सबसे अधिक न्यूनतम तापमान (13.3 डिग्री सेल्सियस) दर्ज किया गया जो सामान्य से 2.2 डिग्री अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस रहा.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आने वाले दिनों में बारिश और आंधी का पूर्वानुमान जताया है. आईएमडी के अनुसार मंगलवार को नगर में अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 4.4 डिग्री ज्यादा है. आईएमडी के मुताबिक, बुधवार को आंधी और बारिश का अनुमान है.
पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार को भी अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं, उत्तर पश्चिमी भारत में अगले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होने की संभावना है. हालांकि, इसके बाद 48 घंटों के दौरान तापमान में 1-2 डिग्री वृद्धि की संभावना जताई है और इसके बाद दो दिनों के दौरान में तापामान में 2-3 डिग्री सेल्सियस गिरावट होने की संभावना है. भारत के बाकी राज्यों में 4-5 दौरान न्यूनतम तापमान में कोई महत्तवपूर्ण बदलाव होने की संभावना नहीं है.
अगले सात दिनों के लिए मौसम विभाग की इन राज्यों को चेतावनी
भारतीय मौसम विभाग के द्वारा 19 फरवरी को पूर्वी भारत के कई राज्यों समेत जम्मू- कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में, पूर्वोत्तर के कुछ जगहों पर थंडरस्टॉर्म लाइटनिंग को लेकर येलो अलर्ट जारी की गई है. वहीं, IMD ने अरुणाचल प्रदेश के कुछ जगहों पर भारी वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी की है. वहीं, हिचाल प्रदेश में भारी बारिश और हिमपात को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी दी है.
20 फरवरी को इन राज्यों में भारी बारिश
मौसम विभाग ने 20 फरवरी को लेकर भी कई राज्यों में येलो अलर्ट जारी किया है. जम्मू कश्मीर में हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी और हिमपात होने की संभावना जताई है. IMD ने इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है.