DNA: 'सियासी हल्ला'! 'कठमुल्ला' पर खुल्लम-खुल्ला, उत्तर प्रदेश में ये सब क्या चल रहा?
Advertisement
trendingNow12651703

DNA: 'सियासी हल्ला'! 'कठमुल्ला' पर खुल्लम-खुल्ला, उत्तर प्रदेश में ये सब क्या चल रहा?

UP News: जिस उर्दू को लेकर एक्शन हुआ, उसकी कमान थी सीएम योगी के हाथ में. विपक्ष पर हमला बोलते हुए योगी ने कहा, 'अपने बच्चों को अंग्रेजी स्कूल में पढ़ाएंगे और दूसरों के बच्चों को उर्दू पढ़ने को कहेंगे. उन्हें मौलवी, कठमुल्ला बनने को प्रेरित करेंगे अब यह नाइंसाफी नहीं चलेगी'.  विधानसभा में कठमुल्ला शब्द कहां से आया, आइए बताते हैं.

DNA: 'सियासी हल्ला'! 'कठमुल्ला' पर खुल्लम-खुल्ला, उत्तर प्रदेश में ये सब क्या चल रहा?

Kathmullah meaning: यूपी विधानसभा के एक सदन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खड़े होकर कठमुल्ला क्या कहा, फौरन  उत्तर प्रदेश की सियासत इसी एक लफ्ज पर आकर अटक गई. अब सवाल है कि इसका मतलब क्या होता है? अब इस पूरे एपिसोड पर ढेर सारे सवाल एक साथ मुंह बाए खड़े हैं. जैसे- 

- बच्चों को मौलवी कौन बनाना चाहता है?
- देश को कठमुल्लापन की ओर कौन ले जाना चाहता है?
- और बजट सत्र के दौरान यूपी सदन में कठमुल्ला की बात क्यों आई?

मन में आया कह दिया?

इन सवालों का जवाब जानने के लिए आपको कहानी शुरू से समझनी होगी. यह बवाल शुरू होता है  समाजवादी पार्टी MLA माता प्रसाद पांडे से, जिन्होंने बजट सत्र की कार्यवाही उर्दू में सुनाने की मांग कर दी. इसके पीछे तर्क ये था कि जब अंग्रेजी में कार्यवाही सुन सकते हैं तो उर्दू में क्यों नहीं?दरअसल, योगी सरकार ने हिंदी-अंग्रेजी के साथ साथ अवधी, ब्रज, भोजपुरी, बुंदेली जैसी भाषाओं में भी बजट सत्र की कार्यवाही सुनाने की व्यवस्था की है, लेकिन उर्दू भाषा इसमें शामिल नहीं है.

इस पर जो बवाल शुरू हुआ वो किसी के समेटे नहीं सिमटा. बात निकली तो फिर दूर तक गई सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव बोले कि योगी बनना भी अच्छा है, मौलाना बनना भी अच्छा है लेकिन पूरा योगी नहीं बनना चाहिए. अपने नेता के बचाव से खुश सपा के विधायक माता प्रसाद पांडेय बोले- 'योगी अपना ऐजेंडा चला रहे हैं... मैं किसी भाषा का अपमान नहीं करता. 

योगी आदित्यनाथ के कठमुल्ला वाले बयान पर सिर्फ विरोधी दल ही नहीं. यूपी के मौलाना भी रिएक्टिव मोड में हैं. हालांकि ऐसे भी मौलाना हैं जो योगी से ज्यादा समाजवादी पार्टी को कोस रहे हैं.

मौलाना इफराहीम हुसैन से लेकर मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी तक बयान आए, किसी मौलाना ने समाजवादी पार्टी को थैंक्यू बोला तो किसी ने बिना बात का मैटर बताकर सपा पर निशाना साध दिया.

क्या होता है कठमुल्ला का मतलब?
 
अब समझिए, कठमुल्ला का मतलब, क्योंकि यूपी की सियासत में मंगलवार के शुभ दिन जिस शब्द को लेकर महाभारत हुई उसके बारे में भी तो जानना जरूरी है.

- कठमुल्ला शब्द का मतलब होता है कट्टर. यानी वो रूढ़ीवादी जो अपनी जिद के आगे बदलाव और आधुनिकता को कबूल नहीं करता है उसे ही अक्सर कठमुल्ला कहा जाता है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news