दिल्ली लिए बीजेपी ने किया ऐलान, रविशंकर प्रसाद और ओपी धनखड़ होंगे पर्यवेक्षक
Breaking News in Hindi: ब्रेकिंग न्यूज से लेकर देश-दुनिया की हर खबर; बिजनेस, एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें Zee News Hindi के साथ.
Written ByZee News Desk|Last Updated: Feb 19, 2025, 02:26 PM IST
बीजेपी ने किया पर्यवेक्षक का ऐलान, रविशंकर प्रसाद और ओपी धनखड़ बताएंगे कौन होगा दिल्ली का सीएम
- दिल्ली में बीजेपी विधायक दल की बैठक के लिए आलाकमान ने नए मुख्यमंत्री के चयन के लिए रविशंकर प्रसाद और ओपी धनखड़ को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. यह दोनों नेता नए मुख्यमंत्री की घोषणा करेंगे जो दिल्ली विधानसभा में बीजेपी के 48 विधायकों के बीच चुने जाएंगे.
11:58 AM
कौन सी मीटिंग कर रही है कांग्रेस
दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एआईसीसी मुख्यालय में पार्टी के सभी महासचिवों और प्रदेश प्रभारियों की बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत अन्य नेता भी शामिल हुए.
#WATCH | Delhi: Congress national president Mallikarjun Kharge chairs the meeting of all General Secretaries and State Incharges of the party, at AICC Headquarters.
Lok Sabha LoP Rahul Gandhi and others attend the meeting.
दिल्ली के रामलीला मैदान में नए सीएम की शपथ की जोरदार तैयारी..
रामलीला मैदान में दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. आज भाजपा विधायक दल की बैठक होगी, जबकि शपथ ग्रहण समारोह कल, 20 फरवरी को आयोजित किया जाएगा.
#WATCH | Preparations underway at Ramlila Maidan ahead of the oath ceremony of the new CM of Delhi.
BJP Legislature Party meeting will be held today. The swearing-in ceremony will be held tomorrow, 20th February pic.twitter.com/k7Kr1Dictm
राजस्थान की डिप्टी सीएम ने विधानसभा में पेश किया बजट
- राजस्थान की उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट बुधवार को सदन में पेश किया. दिया कुमारी ने पूर्वाह्न 11 बजे सदन में बजट भाषण शुरू किया. इससे पहले सदन की शुरुआत में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि विपक्ष द्वारा उठाए गए मुद्दों पर सरकार की ओर से 20 फरवरी को शून्यकाल के बाद जवाब दिया जाएगा.
Rajasthan Budget 2025: 'Historic Budget with several gifts for people,' says Dy CM & FM Diya Kumari
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं का तांता त्रिवेणी संगम पर लगा हुआ है, जहां बड़ी संख्या में लोग पवित्र स्नान करने के लिए लगातार पहुंच रहे हैं.
#WATCH | Prayagraj, UP: Devotees continue to arrive in large numbers at Triveni Sangam to take a holy dip during the ongoing Maha Kumbh Mela. pic.twitter.com/M0E2HEWrEk
नीतीश कुमार दिल्ली CM के शपथ ग्रहण में नहीं होंगे शामिल
दिल्ली सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल नहीं होंगे. उनकी अनुपस्थिति में जेडीयू की ओर से कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और मुंगेर से सांसद व केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ लल्लन सिंह पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे. बताया जा रहा है कि यात्रा के कारण नीतीश कुमार इस समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे.
06:30 AM
Live Hindi News: एक क्लिक पर पढ़ें आज की सभी खबरें
- आज दिल्ली बीजेपी सीएम के नाम का ऐलान हो सकता है. शाम 6:30 बजे विधायक दल की बैठक होगी. सुप्रीम कोर्ट 2023 कानून के तहत मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) और चुनाव आयुक्तों (EC) की नियुक्तियों के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई करेगा. केंद्रीय कैबिनेट की बैठक भी होनी है. कांग्रेस की हालिया हार और संगठनात्मक बदलावों के बीच कल दिल्ली में अहम बैठक बुलाई गई है.
- उधर यूपी विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी. राजस्थान की डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दीया कुमारी आज विधानसभा में 2025-26 का बजट पेश करेंगी. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे शिवसेना सांसदों और विधायकों के साथ प्रयागराज में महाकुंभ में डुबकी लगाएंगे. मिजोरम विधानसभा का 30 दिवसीय बजट सत्र आज से शुरू होगा.
- खेल जगत में चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में दोपहर 2:30 बजे होगा. भुवनेश्वर में एफआईएच प्रो हॉकी में पुरुषों की स्पेन-इंग्लैंड (3 बजे) और भारत-जर्मनी (5:15 बजे) की भिड़ंत होगी. जबकि महिलाओं में भारत-स्पेन (7:30 बजे) का मुकाबला खेला जाएगा. इसके अलावा बड़ी खबरों के लिए इस ब्लॉग के साथ बने रहें.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.