Toyota Innova EV Update: टोयोटा की सबसे फेमस कार इनोवा का इलेक्ट्रिक वर्जन (Toyota Innova EV) बहुत जल्द मार्केट में लॉन्च हो सकता है. कंपनी ने तीन साल पहले ही इनोवा ईवी की पहली झलक एक ऑटो इवेंट्स में पेश की थी. इसके बाद इसे हाल ही में हुए इंडोनेशिया इंटरनेशनल मोटर शो में भी शोकेस किया गया. टोयोटा ने अपनी इस ईवी में कई तरह के बदलाव किए हैं. वहीं कंपनी ने इसके बाकी फीचर्स के बारे में भी काफी कुछ रिवील किया है.
टोयोटा इनोवा ईवी में 59.3 kWh की लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. ये बैटरी गाड़ी को 179 hp की पावर और 700 Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता मुहैया कराता है. इस कार में इस्तेमाल होने वाली बैटरी को AC और DC दोनों चार्जिंग सिस्टम से चार्ज करने का ऑप्शन दिया गया है.
टोयोटा इनोवा के डिजाइन में भी कंपनी ने कई बदलाव किए हैं. कार में लगी ग्रिल के पास एंगुलर हेडलाइट्स का इस्तेमाल किया गया है. जिसे एक लाइट पतली स्ट्रिप के साथ कनेक्ट किया गया है.
कंपनी ने कार की हेडलाइट्स में नई एलईडी सिग्नेचर का इस्तेमाल किया है. इसके साथ-साथ इस इलेक्ट्रिक कार में 16 इंच के अलॉय व्हील्स को भी एड किया गया है.
टोयोटा ईवी के केबिन को इनोवा क्रिस्टा के तर्ज पर ही बनाया गया है. इसमें भी एक प्लेन फर्श का इस्तेमाल किया गया है, जो गाड़ी को एक बेहतरीन टेक्सचर देने का काम करती है. फर्श के नीचे ही बैटरी पैक को इंस्टॉल किया गया है.
इस गाड़ी में पीछे बैठने वाले पैसेंजर्स के लिए काफी स्पेस दिया गया है. इसके साथ-साथ इसमें इंफोटेनमेंट स्क्रीन, वायरलैस चार्जिंग, एंबिएंट लाइटिंग और कवर्ड स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स मिल जाते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़